Post Views 61
April 4, 2025
तीर्थनगरी स्थित द्वारिकापुरी कृष्णा निवास में आज से कलश यात्रा के साथ नो दिवसीय अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ हुआ ।समाजसेवी गोपाललाल भोमिया ने बताया कि लल्लाजी और कान्हाजी की असीम कृपा से यह शौभाग्य प्राप्त हुआ है यह आयोजन 12 अप्रैल हनुमान जन्मोत्सव तक लगातार चलेगा । लल्लाजी और कान्हाजी के परम् उपासक कांतिकुमार भोमियाँ ने बताया कि उनके लिये बड़े शौभाग्य की बात है कि नववर्ष पर द्वारिकापुरी में अयोध्या से स्वयं श्री राम और पूरा परिवार पधारा है,पूरे विश्व मे शांति और खुशहाली रहे प्रभु से यही कामना है । संजय भोमिया ने बताया कि हनुमान की प्रेरणा से और नवखण्डी हनुमान मंदिर उपासक आचार्य महामंडलेश्वर नंदराम शरण जी आचार्यत्व में 7 विद्वान पंडितो ने आज से रामायण पाठ का पठन शुरू किया। कलश यात्रा और मण्डल पूजा के साथ पाठ शुरू हुआ 12 अप्रेल को हनुमान जन्मोत्सव के विशेष अवसर पर अखण्ड रामायण पाठ पूर्णाहुति यज्ञ के साथ सम्पन्न हो जाएगा । इस आयोजन के प्रेणास्त्रोत नैमिषारण्य के कथाव्यास आशुतोष जी शास्त्री और आचार्य महामंडलेश्वर नन्दराम शरण जी सानिध्य में नव दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है ।पंडित दिनेश शास्त्री के सानिध्य में 6 पंडित अलग अलग पारियों में अखंड पाठ का पठन करेंगे ।पंडित दिनेश शास्त्री ने बताया कि 24 घण्टे में एक पाठ होगा और ऐसे लगातार 9 दिन तक चलेगा ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved