For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102055053
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: किसान के जीवन में पशुपालन बने आर्थिक सहारा,  अजमेर डेयरी का रहेगा यह प्रयास- चौधरी  |  Ajmer Breaking News: कुंदन नगर एवं आसपास के क्षेत्र में हुए हैं करोड़ों के विकास कार्य-श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: जल संरक्षण में आपका योगदान जरूरी ,वाटरशेड जन भागीदारी कप कार्यशाला का आयोजन |  Ajmer Breaking News: पुष्कर और आसपास के क्षेत्रों में तेंदुए की गतिविधियां बढ़ गई हैं। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। |  Ajmer Breaking News: अजमेर में डीजे पिकअप बैन होने के बाद भी बेलगाम दौड़ रही डीजे पिकअप, अजमेर के फॉयसागर रोड़ नागफणी का वीडियो आया सामने  |  Ajmer Breaking News: अजमेर के फायसागर रोड स्थित बोराज गांव की पहाड़ी पर विराजमान प्राचीन चामुंडा माता का मंदिर जहां पर साल भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। |  Ajmer Breaking News: अजमेर नगरी अद्वितीय आध्यात्मिक आयोजन की साक्षी बनी, जब दिगम्बर जैन समाज के प्रख्यात आचार्य श्री वसुंनंदी जी महा मुनिराज का अजमेर में भव्य मंगल प्रवेश संपन्न हुआ। |  Ajmer Breaking News: आयुर्वेद विभाग में आईटी के पदों के सृजन के लिए सौंपा ज्ञापन |  Ajmer Breaking News: प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक डॉ. सीमा शर्मा का अजमेर मंडल दौरा |  Ajmer Breaking News: ब्राजील से आयातित गिर गौवंश का सीमन अजमेर में उपलब्ध | 

अजमेर न्यूज़: किसान के जीवन में पशुपालन बने आर्थिक सहारा,  अजमेर डेयरी का रहेगा यह प्रयास- चौधरी 

Post Views 71

April 5, 2025

पशु खरीद लोन पर डेयरी बनेगी किसानों  की सहयोगी  ,पांच माह की अनुदान राशि का पशुपालकों को है इंतजार

किसान के जीवन में पशुपालन बने आर्थिक सहारा,  अजमेर डेयरी का रहेगा यह प्रयास- चौधरी 
**पशु खरीद लोन पर डेयरी बनेगी किसानों  की सहयोगी
 **पांच माह की अनुदान राशि का पशुपालकों को है इंतजार
अजमेर (वि.) I अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने कहा कि आने वाले समय में किसानों के लिए खेती के साथ ही पशुपालन भी उनका आर्थिक सहारा बनेगा, इसके लिए अजमेर सरस डेयरी पूर्ण रूप से समर्पण भाव के साथ किसानों को पशु उपलब्ध करवाने व उनका बैंकों से लोन दिलाने के लिए प्रयासरत हैं lअजमेर डेयरी किसानों के लिए बैंकों से मिलने वाले लोन पर भी सहयोग प्रदान करेगीl चौधरी ने शनिवार को यहां  बिजयनगर के निकट चापानेरी गांव में होली मिलन एवं स्वागत सत्कार समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही है lचौधरी को हाल ही में इंडियन डेयरी एसोसिएशन द्वारा गत दिनों बिहार की राजधानी पटना में पशुपालन क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए फेलोशिप अवार्ड प्रदान किया गया थाl इसी उपलक्ष्य में यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया थाl इस मौके पर चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पांच माह से किसानों को मिलने वाली मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत ₹5 प्रति लीटर की राशि का भुगतान नहीं किया गया हैl गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है, किसान सरकार की ओर आशा भरी दृष्टि से देख रहे हैं कि उन्हें यह अनुदान जल्द मिल जाएl उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह  के शासनकाल में किसानों को पशु नस्ल सुधार के लिए अनुदान जारी किया गया थाl  वर्ष 2011, 2012 व 2013 में केंद्र सरकार के सकारात्मक सहयोग से किसानों को यह अनुदान दिया गया था, इसमें किसानों को 25  व 33 फ़ीसदी छूट दी गई थी, जिसका परिणाम रहा कि इन तीन सालों में जिले में 40 हजार से अधिक गाय भैंस आई व  दूध का उत्पादन व गुणवत्ता दोनों में बढ़ोतरी हुईl उन्होंने कहा कि आज   गीर नस्ल की गाय खरीदना आम किसान के सामर्थ्य में नहीं है l एक गाय की कीमत ही डेढ़ लाख से 3 लाख तक हैं, ऐसे में सरकार को अनुदान जारी करना चाहिए, साथ ही पशु बीमा की शर्तें भी ढीली  करके  बीमा  राशि मे भी इजाफा करना चाहिए ताकि किसानों एवं पशुपालकों को संबल मिल सकेl चौधरी ने कहा कि नस्ल सुधार के साथ पशु आहार पर  भी  सरकारों को अनुदान प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए lचौधरी ने मंच  से समारोह में उपस्थित किसानों एवं पशुपालकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना एवं लंपी  जैसी  बीमारियों  के संकट काल में किसान भाइयों ने धैर्य बनाए रखा जिसका परिणाम था की डेयरी ने नए प्लांट बनाने का सपना साकार कर दियाl उन्होंने किसानों को डेयरी के नए प्लांट के संकल्प के लिए दिए गए नारे  आधी रोटी खाएंगे प्लांट नया बनाएंगे को दोहरायाl समारोह  से पूर्व डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी को  खुली  जीप  में बैठाकर पुष्प वर्षा के साथ समारोह  स्थल तक ले  गए l समारोह में रंगलाल सरपंच , किशन लाल चौधरी पूर्व डायरेक्टर, पूर्व डायरेक्टर, लादुराम शर्मा डायरेक्टर अजमेर डेयरी, वहीद सियार, विनय , गीता चौधरी पूर्वब्लॉक अध्यक्ष विनय, कैलाश चौधरी जबरिया, जसराज चौधरी  भटियाणी, चंपालाल चौधरी अकाल सिंह, राकेश शर्मा पूर्व सरपंच  सी आर चापानेरी, गणपति सरपंच भूपकिया, बजरंग टेलर नगोला , रामेश्वर चौधरी, गोपाल शर्मा , गोपाल पांडोलीई, नोरत देवलिया, नंदकिशोर देवलिया, पूर्व सरपंच हरि खायदा, रामराज कराटी, नारायण लंबा गोपालपुरा, राम राय रघुनाथगढ़, चित्र रघुनाथपुर, सुखपाल केरिया, रामदयाल पिपलिया, बद्री पिंगलोत, लालाराम सरपंचदेवास, सांवरलाल जाट हनुतिया, सांवरलाल सचिव जाट  मसूदा परगना, मनफूल धानीखेड़ा , रायमल जीवराज चौधरी राममालिया, छोटूलाल गुर्जर धातोल, छीतर मल शर्मा किटाप, गोपाल गुर्जर कुम्हारिया, चतर सिंह गौड बान्दनवाडा, कुंदन मल जाट हियालिया, सुखलाल सिंघावल, रामकरण गुर्जर छछुन्दरा, रामराज कंराटी, सांवरलाल जाट जोरावरपुरा, जयसिंह रूपपुरा, महादेव जाट झीपिया, सीता देवी राताकोट, लेखराज केराट, बच्छराज जाट चांपानेरी, सुखलाल केरिया खुर्द, महावीर कुमावत जैतपुरा, प्रधान गुर्जर सरगांव, किशनलाल गुर्जर, कालूराम, प्रभू सिंह रावत, दौलतपुरा सहित विभिन्न समितियां के अध्यक्ष सचिव व्यवस्थापक आदि  मौजूद  रहे l समारोह का संचालन के सरपंच बछराज चौधरी चांपानेरी ने कियाl समारोह के अंत में ऋषभदेवजी की समाधि पर चौधरी द्वारा धोक लगाकर पूजा की गई।कार्यक्रम के आरंभ में उपस्थित सभी अतिथियों का राजस्थानी परंपरा के साथ सफा पहनकर स्वागत सत्कार किया गया
 तीन वर्षीय रजका  बीज़ किसान की जरूरत- 
चौधरी ने कहा कि किसानों के सामने पशु आहार की समस्या भी रहती हैंl देश  मे चाहे चांद पर जाने की बात की जाए लेकिन किसानों के लिए अभी तक अनुसंधान करके 3 वर्षीय रजका बीज तैयार नहीं किया जा  सका इसीलिए भी किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है lएक बार रजका बोने पर अगर 3 साल तक वह पशुओं के लिए उपयोगी रहे तो यह महत्वपूर्ण होगा, इसके साथ ही उन्होंने एफएमडी,गला घोटू जैसे  रोगो  के  लिए एक ही टिका तैयार करने की भी बात कहीl
 नवीन प्लांट की ऐसे मिली प्रेरणा- 
 चौधरी ने बताया कि अजमेर सरस डेयरी के पास दूध की आवक तो थी, लेकिन इसकी प्रोसेसिंग के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं थेl ऐसी स्थिति में यहां एकत्र दूध को पंजाब,  हरियाणा व उत्तर प्रदेश राज्य में भेजना पड़ता था  लेकिन वहां पर इस  दूध से जो उत्पाद तैयार किए जाते थे,उसमे  मिलावट  के  कारण उस पर ग्राहकों का पूर्ण विश्वास नहीं थाl उपभोक्ता व ग्राहकों का कहना था कि हम अजमेर सरस डेयरी में निर्मित उत्पाद ही खरीदना चाहेंगे, ऐसी विषम परिस्थितियों में उपभोक्ता के आग्रह व पशुपालकों के संकल्प पर नए प्लांट का संकल्प लिया गया, आज 350करोड़ की लागत से बने नवीन प्लांट में 10 लाख लीटर दूध संकलन की क्षमता हैl

 पटना अधिवेशन में रखी मांगों का  दिखने लगा असर -  चौधरी ने कहा कि 6 से 8 मार्च को बिहार की राजधानी पटना में आयोजित इंडियन डेयरी एसोसिएशन के सम्मेलन में उन्होंने 12 सूत्री मांग पत्र किसानों एवं पशुपालकों के समर्थन के लिए रखा था, जिससे एक माह में ही अनेक मांगों पर कार्रवाई शुरू होने लगी है lउन्होंने कहा कि वह हमेशा किसानों के लिए समर्पित रहे हैं और अंतिम सांस तक किसानों के लिए ही समर्पित रहेंगेl

 *डेयरी को कृषि या उद्योग में शामिल करने की मांग-

 चौधरी ने कहा कि उनका केंद्र एवं राज्य सरकारों से समय-समय पर यह आग्रह रहा है कि डेयरी को कृषि या उद्योग में शामिल किया जाए ताकि प्राकृतिक या अन्य आपदाओं पर किसानों एवं पशुपालकों को आर्थिक सहयोग मिल सके वही दूध को समर्थन मूल्य मिले ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति में भी मजबूती आएl


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved