Post Views 71
April 4, 2025
ब्राजील से आयातित गिर गौवंश का सीमन अजमेर में उपलब्ध
अजमेर, 4 अप्रैल। राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत गिर गौवंश के लिए ब्राजील से आयातित उच्च आनुवंशिक गुणवत्ता वाले गिर नस्ल के साडांे के पारम्परिक हिमकृत वीर्य डोजेज का वितरण पशुपालन, गोपालन, देवस्थान एवं डेयरी विभाग के केबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत द्वारा शुक्रवार को राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड जयपुर के सभागार में प्रारम्भ किया गया। इसका सीधा प्रसारण सभी जिलों में किया गया। इस मिशन अंतर्गत राज्य को प्राप्त 2680 डोज में से अजमेर संभाग का भी ब्राजील से आयातित सीमन की 830 डोज प्राप्त हुई। इसका वितरण शुक्रवार से जिले में अतिरिक्त निदेशक (क्षेत्र) डॉ. अजय अरोडा एवं संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील धीया द्वारा शुरू किया गया।
संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया ने बताया कि इससे अजमेर के गिर गौवंश पालने वाले पशुपालकों को लाभान्वित किया जाएगा। इसकी दर राज्य सरकार द्वारा पशु चिकित्सा संस्था में कृत्रिम गर्भाधान कराया जाने पर 100 रूपये प्रति स्ट्रा निर्धारित की गई है। जिस गौवंश नर का यह सीमन प्राप्त हुआ है. उसकी मां का दुग्ध उत्पादन 11000 से लेकर 14000 लीटर प्रति व्यात (305 दिवस) है। जबकि अभी जो गिर सीमन काम में लिया जा रहा है उसका दुग्ध उत्पादन 4500 लीटर प्रति व्यात है। यानि पशुपालकों को ढ़ाई गुना अधिक दुग्ध उत्पादन की प्राप्ति होगी।
उप निदेशक पशुधन विकास डॉ. मुदित नारायण माथुर ने बताया कि इसका उपयोग राज्य की प्रजनन नीति अनुसार केवल शुद्ध गिर गौवंश में किया जाएगा। कृत्रिम गर्भाधान से संबंधित समस्त डाटा यथा गर्भ परीक्षण, वत्स उत्पादन आदि का भारत पशुधन एप्प पर नियमित रूप से इन्द्राज किया जाएगा।
संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया ने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा 2024-25 के अनुसार सेक्स सॉर्टेड सीमन भी जिले को उपलब्ध हो गया है। यह प्रारंभिक चरण में अनुदानित दर पर चुनिन्दा चिकित्सालयों में गिर गौवंश व भैंसवंश में कृत्रिम गर्भाधान के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इसकी दर राज्य सरकार द्वारा पशु चिकित्सा संस्था में कृत्रिम गर्भाधान कराया जाने पर 70 रूपये प्रति स्ट्रा निर्धारित की गई है। सेक्स सॉर्टड सीमन से मादा पशु में कृत्रिम गर्भाधान कराया जाने पर मादा बछडी होने की लगभग 80-90 प्रतिशत संभावना रहेगी। इससे पशुपालकों को लाभ होगा तथा सड़क पर घूम रहे निराश्रित नर गौवंश से मुक्ति मिलेगी। इस कार्यक्रम में डॉ. भोपेन्द्र कटारिया एवं पशुधन निरीक्षक गुमान मल भी उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved