For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102022234
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: कुंदन नगर एवं आसपास के क्षेत्र में हुए हैं करोड़ों के विकास कार्य-श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: जल संरक्षण में आपका योगदान जरूरी ,वाटरशेड जन भागीदारी कप कार्यशाला का आयोजन |  Ajmer Breaking News: पुष्कर और आसपास के क्षेत्रों में तेंदुए की गतिविधियां बढ़ गई हैं। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। |  Ajmer Breaking News: अजमेर में डीजे पिकअप बैन होने के बाद भी बेलगाम दौड़ रही डीजे पिकअप, अजमेर के फॉयसागर रोड़ नागफणी का वीडियो आया सामने  |  Ajmer Breaking News: अजमेर के फायसागर रोड स्थित बोराज गांव की पहाड़ी पर विराजमान प्राचीन चामुंडा माता का मंदिर जहां पर साल भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। |  Ajmer Breaking News: अजमेर नगरी अद्वितीय आध्यात्मिक आयोजन की साक्षी बनी, जब दिगम्बर जैन समाज के प्रख्यात आचार्य श्री वसुंनंदी जी महा मुनिराज का अजमेर में भव्य मंगल प्रवेश संपन्न हुआ। |  Ajmer Breaking News: आयुर्वेद विभाग में आईटी के पदों के सृजन के लिए सौंपा ज्ञापन |  Ajmer Breaking News: प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक डॉ. सीमा शर्मा का अजमेर मंडल दौरा |  Ajmer Breaking News: ब्राजील से आयातित गिर गौवंश का सीमन अजमेर में उपलब्ध |  Ajmer Breaking News: मंत्री श्री रावत ने अधिकारियों को दिए त्वरित समस्या समाधान के निर्देश | 

अजमेर न्यूज़: आयुर्वेद विभाग में आईटी के पदों के सृजन के लिए सौंपा ज्ञापन

Post Views 41

April 4, 2025

आयुर्वेद विभाग के निदेशालय, संभाग स्तरीय, उपनिदेशक, जिला स्तरीय कार्यालयों, चिकित्सालयों एवं रसायन शालाओं मे आईटी संवर्ग के पद सृजित कराने के लिए सौंपा ज्ञापन

आयुर्वेद विभाग में आईटी के पदों के सृजन के लिए सौंपा ज्ञापन

               अजमेर, 04 अप्रैल। आयुर्वेद विभाग के निदेशालय, संभाग स्तरीय, उपनिदेशक, जिला स्तरीय कार्यालयों, चिकित्सालयों एवं रसायन शालाओं मे आईटी संवर्ग के पद सृजित कराने के लिए आईटी यूनियन अजमेर द्वारा निदेशक महोदय, निदेशालय आयुर्वेद विभाग को ज्ञापन सौंपा गया।
               राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ जिला इकाई अजमेर के जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि निदेशालय आयुर्वेद राज्य स्तरीय कार्यालय होने के कारण केवल तीन पद ही स्वीकृत है जबकि विभाग के अन्य सभी संभागों व जिला स्तरीय कार्यालयों, चिकित्सालयों, रसायनशालाओं में आईटी संवर्ग के पद ही सृजित नहीं है। जबकि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मंय राज्य स्तर से जिला स्तर तक के समस्त कार्यालयों, चिकित्सा संस्थानों में आईटी संवर्ग के पद सृजित है और आईटी कार्मिक कार्यरत है। 
               उन्होंने बताया कि इस संबंध में बुधवार को निदेशक महोदय को ज्ञापन सौपकर निदेशालय में सिस्टम एनालिस्ट (संयुक्त निदेशक) का एक, एनालिस्ट कम प्रोग्रामर, प्रोग्रामर का एक-एक, सहायक प्रोग्रामर के 2 एवं सूचना सहायक के 5 पद सृजित कराने का निवेदन किया गया। इसी प्रकार राज्य की 8 रसायनशालाओं में एसीपी के 3, प्रोग्रामर के 10, सहायक प्रोग्रामर के 13 एवं सूचना सहायक के 17 पद,  7 संभाग स्तरीय आयुर्वेद कार्यालयों में प्रोग्रामर व सहायक प्रोग्रामर के 7-7, सूचना सहायक के 14 पद, 34 जिलों के लिए प्रोग्रामर व सहायक प्रोग्रामर के 34-34 व सूचना सहायक के 34 पद तथा प्राचार्य आयुर्वेद नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र अजमेर व जयपुर के लिए प्रोग्रामर व सहायक प्रोग्रामर के 2-2 व सूचना सहायक के 2 पदों की आवश्यकता बताते हुए नए पद सृजन करवाने के लिए कहा गया।
               उन्होंने बताया कि आयुर्वेद विभाग में आईटी संवर्ग के विभिन्न पद सृजित होने से आईटी से संबंधित विभागीय पोर्टल, आईएफएमएस, सम्पर्क, आरटीआई, ई-प्रॉक, ई-फाईल, सोशल मीडिया मैनेजमेंट इत्यादि की समग्र मॉनिटरिंग की जा सकेगी। साथ ही विभाग में हार्डवेयर सॉफ्टवेयर संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। नई तकनीकों का मूल्यांकन एवं समान मानक निर्धारण, सूचना प्रौद्योगिकी संरचना का सृजन एवं उन्नयन, विभाग के कम्प्यूटरीकरण के लिए सॉफ्टवेयर पैकेजों के विकास एवं क्रियान्वयन मे सहायता, विभाग की वेबसाइट अपडेशन, राज्य स्तरीय सम्मेलन व सेमिनार जैसी विभिन्न प्रचार गतिविधियों का आयोजन करवाने में सहायता मिलेगी।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved