For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102046448
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: किसान के जीवन में पशुपालन बने आर्थिक सहारा,  अजमेर डेयरी का रहेगा यह प्रयास- चौधरी  |  Ajmer Breaking News: कुंदन नगर एवं आसपास के क्षेत्र में हुए हैं करोड़ों के विकास कार्य-श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: जल संरक्षण में आपका योगदान जरूरी ,वाटरशेड जन भागीदारी कप कार्यशाला का आयोजन |  Ajmer Breaking News: पुष्कर और आसपास के क्षेत्रों में तेंदुए की गतिविधियां बढ़ गई हैं। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। |  Ajmer Breaking News: अजमेर में डीजे पिकअप बैन होने के बाद भी बेलगाम दौड़ रही डीजे पिकअप, अजमेर के फॉयसागर रोड़ नागफणी का वीडियो आया सामने  |  Ajmer Breaking News: अजमेर के फायसागर रोड स्थित बोराज गांव की पहाड़ी पर विराजमान प्राचीन चामुंडा माता का मंदिर जहां पर साल भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। |  Ajmer Breaking News: अजमेर नगरी अद्वितीय आध्यात्मिक आयोजन की साक्षी बनी, जब दिगम्बर जैन समाज के प्रख्यात आचार्य श्री वसुंनंदी जी महा मुनिराज का अजमेर में भव्य मंगल प्रवेश संपन्न हुआ। |  Ajmer Breaking News: आयुर्वेद विभाग में आईटी के पदों के सृजन के लिए सौंपा ज्ञापन |  Ajmer Breaking News: प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक डॉ. सीमा शर्मा का अजमेर मंडल दौरा |  Ajmer Breaking News: ब्राजील से आयातित गिर गौवंश का सीमन अजमेर में उपलब्ध | 

अजमेर न्यूज़: जल संरक्षण में आपका योगदान जरूरी ,वाटरशेड जन भागीदारी कप कार्यशाला का आयोजन

Post Views 51

April 5, 2025

संयुक्त सचिव भू संसाधन ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने कार्यशाला में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को जनभागिता शपथ दिलाई।

जल संरक्षण में आपका योगदान जरूरी ,वाटरशेड जन भागीदारी कप कार्यशाला का आयोजन
अजमेर 5 अप्रैल। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 जल ग्रहण घटक के अंतर्गत जिले की परियोजना पंचायत समिति पीसांगन में ग्राम पंचायत गोला में वाटरशेड जन भागीदारी कप कार्यशाला का आयोजन किया गया। 
इंद्र चंद्र खंडेलवाल अतिरिक्त मुख्य अभियंता जल ग्रहण विभाग ने कार्यशाला के उद्देश्य बताते हुए कहा कि जन समुदाय एवं विभिन्न संस्थाओं, दानदाताओं की जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से एवं राज्य के स्तर पर जल ग्रहण विकास कार्यों के संपादन में गति बनाए रखने हेतु एक स्वस्थ प्रतियोगात्मक पहल के तहत वाटरशेड जन भागीदारी कप की घोषणा भारत सरकार द्वारा की गई है। इसमें भू एवं जल प्रबंधन हेतु अधिक सार्थक और दीर्घकालिक प्रतिबद्धता हेतु प्रयास संभव होंगे। यह वाटरशेड जन भागीदारी कप एक पहल है। यह पब्लिक, प्राइवेट, पीपल, पार्टिसिपेशन के सिद्धांत पर आधारित है। इससे जनमानस में वाटरशेड के कार्य हेतु अपनत्व की भावना लाने का सार्थक प्रयास किया जाएगा। वाटरशेड जन भागीदारी कप केंद्र एवं राज्य स्तर पर वार्षिक प्रतियोगिता के रूप में वर्ष 2025 के लिए दिनांक 15 अप्रैल तक तथा वर्ष 2026 में  31 मार्च 2026 तक होगा। 
इसी क्रम में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री नितिन शिवदास खाड़े ने अपने उद्बोधन में जल संरक्षण में आपका योगदान जरूरी का आह्वान किया। साथ ही ग्राम पंचायत गोला के भामाशाह मोहन सिंह शेखावत एवं केसर सिंह राठौड़ को धन्यवाद दिया। उनकी पहल से गांव गोला में शहीद स्मारक में पौधारोपण कार्य की संपूर्ण देखरेख के लिए 4 लाख उपलब्ध कराए। चारागाह भूमि पर एमपीटी निर्माण कार्य मात्र 2 दिन में ही पूर्ण कर लिया गया। इसकी लागत लगभग 1.20 लाख रुपए आई। कार्य करने में मशीन एवं ग्राम वासियों द्वारा किया गया श्रमदान  पूरे भारतवर्ष के लिए एक अनुपम उदाहरण पेश किया है। इसके लिए वे एवं गांव गोला के समस्त जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी बधाई के पात्र हैं। आगे कहा कि भू जल एवं जल संरक्षण हेतु अतिरिक्त स्ट्रक्चर हेतु सरकारी संसाधन के साथ-साथ क्राउड फंड, सीएसआर फंड की व्यवस्था भी की  जायेगी। भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 जल ग्रहण घटक में फरवरी महीने से वाटरशेड यात्रा का आयोजन प्रत्येक जिले की परियोजनाओं में किया गया। इससे लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने का अहम कार्य किया गया। इसकी प्रगति में अजमेर जिले में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जल ग्रहण यात्रा के दौरान आम जन का जुड़ाव तथा जल ग्रहण कार्यों के प्रति रुझान परिलक्षित हो रहे हैं। आपके प्रयास आपके गांव को जल संकट से बचा सकते हैं। जल संरक्षण से सिंचाई में मदद मिलेगी। फसलें बेहतर होगी। भूजल स्तर बढ़ने से आने वाली पीढियां को फायदा होगा। बेहतरीन कार्य करने पर सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
 संयुक्त सचिव भू संसाधन ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने कार्यशाला में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को जनभागिता शपथ दिलाई। शपथ के दौरान उपस्थित समस्त जनमानस ने मेरे गांव में जल संचय जल संरक्षण के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने तथा जन उपयोगी कार्य जन सहयोग एवं भागीदारी से करने हेतु आमजन को प्रेरित करने का संकल्प लिया। साथ ही गांव में टूटे और मरम्मत योग्य जल संरक्षण ढांचों की मरम्मत जन सहयोग से एवं श्रमदान से करने तथा ग्राम वासियों को प्रेरित करने का भी संकल्प लिया। कार्यशाला में राजीविका के श्री गणेश स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित साधनों की प्रदर्शनी लगाई गई।  जल ग्रहण विभाग द्वारा जल ग्रहण क्षेत्र विकास का सजीव मॉडल को भी प्रदर्शन में रखा। कार्यशाला में अजमेर जिले के अतिरिक्त जिला पाली नागौर एवं भीलवाड़ा से भी जल ग्रहण विभाग के लाभान्वित कृषकों ने अपनी उपस्थिति कार्यशाला में दी। 
ग्राम पंचायत की ओर से कार्यशाला में मंचासीन अतिथि में श्री रामस्वरूप लांबा विधायक विधानसभा क्षेत्र नसीराबाद,श्री नितिन शिवदास खड़े संयुक्त निदेशक भू संसाधन भारत सरकार, मोहम्मद जुनेद निदेशक जल ग्रहण विकास विभाग राजस्थान सरकार, श्री अभिषेक खन्ना मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, दिनेश नायक प्रधान पंचायत समिति पीसांगन, सोहनलाल डारा विकास अधिकारी पंचायत समिति पीसांगन, भामाशाह मोहन सिंह शेखावत केसर सिंह राठौड़ का स्वागत हिम्मत सिंह समाजसेवी द्वारा किया गया। 
रंगीलो राजस्थान कला जत्था के माध्यम से नुक्कड़ नाटक एवं जल संरक्षण तथा जन भागीदारी के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन किया गया। सोशल वर्क एंड एनवायरनमेंट फॉर रूरल डेवलपमेंट स्वयंसेवी संस्थान सवेरा कानपुरा श्रीनगर के सेक्रेटरी बी. एल. वैष्णव एवं संस्था के सदस्यों द्वारा कार्यशाला के दौरान भू एवं जल संवर्धन विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोला के छात्र-छात्राओं द्वारा जल संरक्षण एवं जन भागीदारी तथा लोगों को जागरूक करने के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। इसमें शाला प्रधान के साथ-साथ अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं ने भी पूरा सहयोग प्रदान किया गया। कार्यशाला के दौरान जल ग्रहण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेंद्र प्रसाद एवं आनंद सिंह गहलोत,अधीक्षण अभियंता श्री अरुण शर्मा केकड़ी एवं श्यामलाल जांगिड़ ब्यावर, राजीव बल्लभ मिश्रा भीलवाड़ा, जल ग्रहण विभाग के अधिशाषी अभियंता दिलीप जादवानी, जय सिंह रावत, संजय जैन, कपिल भार्गव, आदेश मीणा, संजय सक्सेना, विभाग के सहायक अभियंता शलभ टंडन, तेजपाल गुर्जर भागचंद उदिनीय, लोकेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, राजेंद्र अत्रे, ललित मोहन पंत, दिलीप बर्निया, विभाग के कार्मिक महेश वर्मा, राजेंद्र शर्मा, नरेंद्र सिंह मुकेश , मकबूल,सुनील, जल ग्रहण विकास दल के सदस्य प्रमोद कुमार, नरेश सिंह, जितेंद्र, एवं विभिन्न जिलों से पधारे मित्र कृषक , गांव गोला के ग्रामवासीयों ने अपनी उपस्थिति दी। लगभग आधे घंटे तक कड़ी धूप में शीघ्र मिनी पर्कुलेशन टैंक को श्रम दान कर पूर्ण किया। पूरे कार्यक्रम में शानदार मंच संचालन श्रीमती वर्तिका शर्मा द्वारा किया गया।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved