Post Views 01
April 6, 2025
चैत्र नवरात्र की रामनवमी पर विभिन्न मंदिरों में कन्या पूजन के हुए आयोजन,
बजरंगगढ़ चौराहा स्थित अंबे माता मंदिर पर कन्याओं का पूजन कर कराया भोज, दिए उपहार, वही आम लोगों के लिए भी आयोजित किया गया भंडारा
चैत्र नवरात्रि के अवसर पर रविवार को रामनवमी का पर्व शहर भर में बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। विभिन्न मंदिरों में भगवान श्री राम की आरती के साथ कई तरह के धार्मिक आयोजन हुए तो वही जगह-जगह प्रसाद वितरण और भंडारों का आयोजन भी किया गया। अंबे माता मंदिर पर मंदिर ट्रस्ट की ओर से हर साल की तरह इस साल भी जहां रात्रि को जागरण का आयोजन किया गया तो वही सुबह कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोज कराया गया, उपहार दिए गए। साथ ही आम लोगों के लिए भंडारा भी आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ो लोगों ने प्रसादी ग्रहण की, मंदिर पर सुबह से भंडारा चालू हुआ जो शाम तक लगातार जारी रहा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved