Post Views 31
April 6, 2025
पाल बिछला निवासी गौरव सेन द्वारा न्यायालय के द्वारा दायर याचिका पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, क्लॉक टावर थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच
क्लॉक टावर थाना अंतर्गत पाल बिछला में रहने वाले गौरव सेन ने माननीय न्यायालय के जरिए इस्तगासा दायर किया। जिस पर न्यायालय के आदेश पर क्लॉक टावर थाना पुलिस ने अलवर के रहने वाले आरोपी गण के खिलाफ 420, 406 में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। मामला रेलवे में नौकरी दिलाने की प्रकरण से जुड़ा हुआ है। जिसमें आरोपियों ने परिवादी से 12 लाख रुपए नौकरी दिलाने की एवज में ले लिए थे। जिसमें थे 7 से 8 लाख रुपया वापस लौटा दिया गया जबकि ₹400000 अभी भी बकाया है जो देने में आना-कानी की जा रही है। जिसे लेकर परिवाद अदालत में दायर किया गया। फिलहाल पुलिस अलवर निवासी दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved