Post Views 61
April 4, 2025
हाथी खेड़ा ग्राम पंचायत को अजमेर नगर निगम सीमा में शामिल नहीं करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन,
प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्टर और विधानसभा अध्यक्ष के नाम दिए ज्ञापन
शुक्रवार को अजमेर उत्तर विधानसभा अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हाथीखेड़ा के ग्रामीणों ने अजमेर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर हाथीखेड़ा ग्राम पंचायत को नगर निगम में शामिल करने पर विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन के बाद ग्राम पंचायत सरपंच लाल सिंह रावत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर लोकबंधु और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के नाम ज्ञापन दिया ।
सरपंच लाल सिंह रावत ने बताया कि हाथीखेड़ा ग्राम पंचायत को परिसीमन के दौरान नगर निगम में शामिल कर लिया है।जिसका ग्राम वासियों द्वारा विरोध किया जा रहा है।सबकी मांग है कि हाथीखेड़ा ग्राम पंचायत को नगर निगम सीमा से बाहर किया जाए इसे पंचायत ही रहने दिया जाए। ग्रामीण निगम क्षेत्र के परिवेश को बहुत मुश्किल से सहन कर पाएंगे। नगर निगम में शामिल होने पर ग्रामीणों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रावत ने बताया कि ग्राम पंचायत में हाथीखेड़ा, काजीपुरा और बोराज तीन गांव शामिल हैं, तीनों गांव के ग्रामीणों को दस्तावेज बनवाने के लिए निगम ओर कलेक्ट्रेट के चक्कर लगाने पड़ेंगे। आबादी विस्तार से पहले से ही शहर के लोग परेशान हैं। ग्रामीण क्षेत्र में 6 हजार से ज्यादा मवेशी भी हैं। अगर एक भी मवेशी सड़क पर दिखाई देगा तो निगम उसे उठाकर ले जाता है। जिसे छुड़वाने के लिए कांजी हाउस जाकर 56 सौ रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा जिसके कारण ग्रामीण को इसका नुकसान भी होगा। इसके अलावा ग्रामीणों को कई अन्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ेगा। इसके विरोध में आज जिला कलेक्टर लोकबंधु और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के नाम ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन देकर हाथीखेड़ा ग्राम पंचायत को निगम में शामिल नहीं करने की मांग की गई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved