Post Views 51
April 4, 2025
पुष्कर में समाज मे भगवान राम को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों और भ्रांतियों को दूर करने के लिये विहिप की और से इस बार पूरे देश मे भव्य राम जन्मोत्सव मनाया जा रहा है जिसमे विहिप के वक्ता और विचारक भगवान राम के महान जीवन चरित्र पर प्रकाश डाल रहे है ।आज पुष्कर के माहेश्वरी सेवा सदन में राम जन्मोत्सव मनाया गया ।भगवान राम की आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विहिप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री विनायक राव देशपांडे ने कहा कि भगवान राम ने पूरे विश्व को अपनत्व का संदेश दिया है उन्होंने तो केवट और निषादराज को गले लगाया, सबरी के घर जाकर बैर खाये,,हनुमान नल नील अंगद को सेनापति बनाया इसलिये जो लोग यह कहते है कि भगवान राम किसी जाति विशेष के है वे लोग हिन्दू समाज मे फुट डालने का प्रयास कर रहे है ऐसे लोगो से सावधान रहें ।विहिप के जिला मंत्री श्याम मनोहर सोनी ने बताया कि कुछ लोग हिन्दू समाज को जातियों में विभाजित करने की चाले चल रहे है इसलिये हिन्दू समाज को एकजुट रखने के लिये विहिप इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है ।इस दौरान विहिप के नगर अध्यक्ष रामकरण मेघवाल, समाजसेवी गोपाल जोशी पूर्व पालिकाध्यक्ष सूरज नारायण पाराशर, विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री शुभम पाराशर, लेखराज सिंह राठौड़, अंकित पाराशर ,सुरेश कुमार नागोरा सहित हिंदूवादी संगठनों के अनेक लोग मौजूद रहे ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved