Post Views 71
April 3, 2025
सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर भावना भड़काने और अभद्र कमेंट और पोस्ट डालने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की मांग,
दरगाह थाना पुलिस ने आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यक्ति ने दरगाह थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरगाह थाना प्रभारी दिनेश कुमार जीवनानी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि तारागढ़ अजमेर के रहने वाले सैयद सज्जाद हुसैन ने थाने में लिखित रिपोर्ट देकर बताया कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर किसी अज्ञात व्यक्ति उनका नाम व फोटो लगाकर फेक आईडी बनाकर आपत्तिजनक व धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली वाली पोस्ट डाली जा रही है। पोस्ट डालने वाला व्यक्ति हर बार अलग-अलग नाम से फोटो लगाकर और नाम लिखकर गालियां दे रहा है।साथ ही अनर्गल व गलत बयान लिखकर भड़काने वाली पोस्ट डाल रहा हैं। परिचितों द्वारा उनके वॉट्सऐप पर उस व्यक्ति द्वारा भेजी गई पोस्ट देखी तो जानकारी हुई। इस कारण मैं अब शिकायत कर रहा हूं। दरगाह थाना पुलिस ने आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved