For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 101931781
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने परिपक्व हुई राज्य बीमा पॉलिसी का किया पेमेंट इनिशिएट |  Ajmer Breaking News: ब्यावर में गैस रिसाव की दुखान्तिका, मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने घायलों की जानी कुशलक्षेम |  Ajmer Breaking News: गया कुंड में श्रद्धालुओं का जनसैलाब,चतुर्थी मंगलवार पर भक्तों ने लगाई डुबकी, यहीं भगवान राम ने किया था पिता का श्राद्ध |  Ajmer Breaking News: केसरगंज लाल कोठी स्थित बंसी राम करतारचंद के किराना गोदाम में लगी भीषण आग, |  Ajmer Breaking News: सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में सुरक्षा पर उठे सवाल, यूपी के रहने वाला युवक तलवार लेकर पहुंचा, |  Ajmer Breaking News: दौराई -टनकपुर-दौराई नई रेल सेवा का शुभारंभ, आमजन ने जताई खुशी |  Ajmer Breaking News: चांद दिखने के ऐलान के बाद देश सहित अजमेर में मनाया गया ईद उल फितर का पर्व, मुस्लिम समाज के लोगों ने अदा की ईद की नमाज, |  Ajmer Breaking News: सी बी एस सी के जनाब आसिफ़ अली साहब ने लोहा खान मैं हिंदू मुस्लिम सभी भाइयों ने रोज़ा इफ़्तार का एहतेमाम किया  |  Ajmer Breaking News: सूर्य की पहली किरण पर ध्वज पता का लहराइ अजयमेरु स्थापना दिवस नव वर्ष  विक्रम संवत 2082 एवं  राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर |  Ajmer Breaking News: श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था का होली स्नेह मिलन एवं वरिष्ठजन सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न | 

Rajasthan News:

March 21, 2025

राजस्थान न्यूज़: विधानसभा व सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 70 लाख की ठगी: फर्जी IAS अधिकारी आगरा से गिरफ्तार

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान में फर्जी IAS बनकर लोगों से ठगी करने वाला एक बड़ा गिरोह बेनकाब हुआ है। विधानसभा और सचिवालय में नौकरी लगाने का झांसा देकर 14 युवकों से करीब 70 लाख रुपए की ठगी के मामले में जयपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी दीपक जैन उर्फ आर.के. अग्रवाल को उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को IAS अधिकारी बताकर इंटरव्यू लेता था और फर्जी कॉल लेटर जारी करता था। यह मामला जयपुर के मुरलीपुरा थाने में दो साल पहले दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में सेना से रिटायर्ड मान सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके अनुसार उनका भाई प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान वह अनिल मीणा, कमल किशोर मीणा उर्फ मोंटू और सुनित शर्मा उर्फ अभिषेक के संपर्क में आया। इन लोगों ने ऊंची पहुंच का दावा कर 14 लड़कों से 70 लाख रुपये की वसूली की और उन्हें विधानसभा व सचिवालय में नौकरी का झांसा दिया। गैंग ने बनवाए फर्जी IAS और डॉक्टर गिरोह ने इंटरव्यू प्रक्रिया को असली दिखाने के लिए दीपक जैन को फर्जी IAS अधिकारी और राजेंद्र कुमार उर्फ रामलाल मीणा को फर्जी डॉक्टर बताकर पेश किया। युवकों से 6-6 लाख रुपये लेकर कॉल लेटर तक थमा दिए गए। गिरोह के मुख्य सरगना मोंटू मीणा और सुनित शर्मा को पहले ही एसओजी द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है और वे इस समय न्यायिक हिरासत में हैं। डीसीपी ने दी जानकारी जयपुर (पश्चिम) के डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि दो साल पुराने इस मामले में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने आगरा से दीपक जैन को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ में कई अन्य खुलासों की उम्मीद जताई जा रही है। डीसीपी के अनुसार आरोपी ने 2021 में जयपुर के स्टैच्यू सर्किल पर परिवादी को फर्जी IAS बनकर झांसा दिया था।

March 21, 2025

राजस्थान न्यूज़: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का विधान सभा अध्यक्ष पर बयान अनुचित: वासुदेव देवनानी

राजस्थान न्यूज़: जयपुर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा उनके संदर्भ में दिए गए बयान को निरर्थक और संवैधानिक परंपराओं के विपरीत बताया है। उन्होंने कहा कि गहलोत को अपने दल के विधायकों को सदन की मर्यादा बनाए रखने और विधानसभा अध्यक्ष के प्रति सम्मान रखने की सलाह देनी चाहिए थी। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने स्पष्ट किया कि सदन में प्रतिपक्ष के धरने के दौरान उन्होंने कई बार संवाद स्थापित करने की कोशिश की और यहां तक कि नेता प्रतिपक्ष को अपने कक्ष में बुलाकर बातचीत भी की, लेकिन प्रतिपक्ष की हठधर्मिता और अमर्यादित व्यवहार के कारण उन्हें उनके सदस्यों का निलंबन करना पड़ा। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष जैसे संवैधानिक पद की कार्यशैली पर प्रश्न उठाना स्वयं संविधान की मर्यादा के विपरीत है। उन्होंने यह भी बताया कि सोलहवीं विधान सभा के तृतीय सत्र में 8 दिनों के दौरान अनुदान मांगों पर चर्चा में भाजपा विधायकों को 161 बार और कांग्रेस विधायकों को 162 बार बोलने का अवसर दिया गया, जो अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी में से एक है। उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष को पर्याप्त अवसर देना और उनकी बात सुनना सदन की परंपरा का हिस्सा है, जिसे उन्होंने पूरी निष्ठा से निभाया। कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान की सुविधाओं के उद्घाटन के अवसर पर उठाए गए विपक्षी सवालों को भी विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने निरर्थक बताया और कहा कि उन्होंने विपक्ष के नेताओं को हमेशा विश्वास में लेकर कार्य किया। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का पद दलगत राजनीति से ऊपर होता है और इस पद की गरिमा बनाए रखना सभी राजनीतिक दलों की जिम्मेदारी है। उन्होंने यह दोहराया कि विधानसभा लोकतंत्र का पवित्र मंदिर है, जिसकी गरिमा बनाए रखना सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों का कर्तव्य है। अपने कार्यकाल में सर्वदलीय बैठकों की शुरुआत कर उन्होंने सदन की मर्यादा और उच्च परंपराओं को मजबूती देने का प्रयास किया है।

March 19, 2025

राजस्थान न्यूज़: Voter ID Aadhaar linking: मतदाता पहचान पत्र से जुड़ेगा आधार, चुनाव आयोग और गृह मंत्रालय की बैठक में हुआ अहम निर्णय

राजस्थान न्यूज़: चुनाव आयोग ने देशभर के मतदाता पहचान पत्र (EPIC) को आधार से जोड़ने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है। आयोग ने इस प्रक्रिया को जल्द शुरू करने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के तकनीकी विशेषज्ञों के साथ बैठक करने की योजना बनाई है। बैठक में लिया गया अहम निर्णय मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय गृह सचिव, विधायी विभाग के सचिव और UIDAI के सीईओ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी भी मौजूद रहे। बैठक में आधार से मतदाता पहचान पत्र को जोड़ने के सभी कानूनी और तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की गई। चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि अब तक 66 करोड़ से अधिक मतदाता अपने आधार कार्ड को स्वेच्छा से चुनाव आयोग को उपलब्ध करा चुके हैं। इस प्रक्रिया का उद्देश्य मतदाता सूची में पारदर्शिता लाना और फर्जी मतदान को रोकना है। कानूनी पहलुओं पर विचार आयोग ने इस फैसले के लिए संविधान के अनुच्छेद 326 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 23(4), 23(5) और 23(6) का हवाला दिया। इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट के WP(Civil) No. 177/2023 के फैसले को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने के फायदे ✔️ फर्जी वोटिंग पर रोक लगेगी ✔️ मतदाता सूची में गड़बड़ियों का समाधान होगा ✔️ एक ही व्यक्ति के दो जगह से मतदान करने की समस्या खत्म होगी ✔️ राजनीतिक दलों द्वारा मतदाता सूची में अनियमितता की शिकायतें कम होंगी

March 19, 2025

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी किया डिप्टी कमांडेंट भर्ती का विज्ञापन, 24 मार्च से आवेदन शुरू

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने गृह रक्षा विभाग में उप समादेष्टा (डिप्टी कमांडेंट) के 4 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार 24 मार्च 2025 से 22 अप्रैल 2025 की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती की प्रमुख जानकारी: कुल पद: 4 वर्गवार पदों का वर्गीकरण: अनुसूचित जाति (SC) – 2 पद अनुसूचित जनजाति (ST) – 1 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – 1 पद योग्यता: केवल भारतीय सेना के पूर्व कैप्टन इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार की आयु 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन की अंतिम तिथि तक आवेदक को भारतीय सेना से सेवानिवृत्त या सेवा से त्यागपत्र दिया हुआ होना आवश्यक है। कैप्टन से नीचे की रैंक के अधिकारी इस भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे। चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा और साक्षात्कार (इंटरव्यू) के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में स्केलिंग, मॉडरेशन या सामान्यीकरण की प्रक्रिया अपनाई जा सकती है। फाइनल मेरिट लिस्ट परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार होगी। चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल-14 के अनुसार ₹5400 ग्रेड पे दिया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया: आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं होंगे। परीक्षा तिथि और स्थान से संबंधित जानकारी यथासमय जारी कर दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

March 18, 2025

राजस्थान न्यूज़: RRDC के नाम से सोशल मीडिया पर भर्तियों के फर्जी विज्ञापन, बेरोजगार युवा न हों गुमराह

राजस्थान न्यूज़: इन विज्ञापनों में RRDC Vacancy - 2025 के तहत रूरल डवलपमेंट ऑफिसर, फील्ड ऑफिसर और कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए भर्ती की सूचना दी जा रही है। विज्ञापन में राज्य सरकार का फर्जी लोगो और शासन सचिवालय का पता दिया गया है, जिससे यह सरकारी भर्ती जैसा प्रतीत हो रहा है। फर्जी वेबसाइट और ई-मेल से हो रही ठगी भर्ती विज्ञापन में फर्जी वेबसाइट और ई-मेल आईडी का इस्तेमाल किया गया है:फर्जी वेबसाइट:https://rajasthanrdc-gov.onlineफर्जी ई-मेल: [email protected] ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के उप शासन सचिव (प्रशासन) श्री धारा सिंह मीना ने स्पष्ट किया कि यह एक फर्जी विज्ञापन है और युवाओं को इसके झांसे में नहीं आना चाहिए। युवाओं को ठगी से बचने की अपील राज्य सरकार ने स्पष्ट किया कि RRDC के नाम से कोई आधिकारिक भर्ती नहीं निकाली गई है।बेरोजगार युवाओं से अपील की गई है कि वे इस प्रकार के फर्जी विज्ञापनों से बचें।ऐसे किसी भी संदिग्ध विज्ञापन की जानकारी तुरंत संबंधित सरकारी विभाग या पुलिस को दें।

March 18, 2025

राजस्थान न्यूज़: कृषि मंत्री और अलवर जिले के प्रभारी डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का बयान: फोन टैपिंग की स्पीड से भी तेज दौड़ता हूं, मुद्दों को खत्म नहीं होने दूंगा

राजस्थान न्यूज़: कृषि मंत्री और अलवर जिले के प्रभारी डॉ. किरोड़ी लाल मीणा सोमवार को जिले के दौरे पर रहे। सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने एसआई भर्ती परीक्षा, साइबर क्राइम और प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि "मैं फोन टैपिंग की स्पीड से भी तेज दौड़ता हूं। मैं जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाने से पीछे नहीं हटूंगा।"एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग: डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर रद्द हो। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में 17 पेपर लीक हुए, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।वर्तमान सरकार ने अब तक 50 सब-इंस्पेक्टर समेत 35 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। "हम इन मुद्दों को मरने नहीं देंगे, न्याय होगा।"साइबर क्राइम पर बड़ा बयान: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पिछली सरकार ने साइबर क्राइम पर ध्यान नहीं दिया।उन्होंने कहा कि हमने आते ही साइबर अपराधों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। अलवर के प्रभारी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि नौगांवा सहित कई इलाकों में निर्दोष लोगों पर जबरन केस किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर इस पर निर्णय लेंगे।

March 18, 2025

राजस्थान न्यूज़: जयपुर रेलवे स्टेशन से मासूम का अपहरण: प्रेमी-प्रेमिका की 8 महीने की योजना, टॉफी देकर बच्चे को फंसाया, अलवर में बहन के घर छिपे,पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजस्थान न्यूज़: जीआरपी पुलिस ने जयपुर रेलवे स्टेशन से 4 साल के मासूम को अगवा करने वाले प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने बच्चा चोरी की योजना 8 महीने पहले ही बना ली थी और दो बार रेलवे स्टेशन पर रेकी भी की थी। बच्चे को पाने की बेताबी में दोनों ने मजदूरी के बाद अलग-अलग जगहों पर घूमकर बच्चा चोरी करने की योजना बनाई, लेकिन सही मौका नहीं मिलने से उनकी उम्मीद टूटने लगी थी।बच्चा चोरी करने की पूरी प्लानिंग: भीड़भाड़ वाली जगह तलाशते हुए दोनों ने जयपुर रेलवे स्टेशन को चुना। दो बार पेसेंजर बनकर स्टेशन पहुंचे, लेकिन अंदर नहीं गए, सिर्फ बुकिंग विंडो के पास घंटों बैठे रहकर रेकी की।धुलंडी के दिन दोनों की मजदूरी से छुट्टी थी, इसलिए 3 बजे ही स्टेशन पहुंच गए और पूरा दिन वहां निगरानी करते रहे। रात 10:30 बजे जब घर लौट रहे थे, तभी बुकिंग विंडो के पास बैठे तीन बच्चों पर नजर पड़ी। टॉफी देकर फंसाया, मासूम को रेलवे स्टेशन से उठाया: सुंदर कश्यप बाहर निगरानी करता रहा, जबकि जीविका ने बच्चे को फुसलाने की कोशिश की।बच्चे ने ध्यान नहीं दिया तो टॉफी दिखाकर उसे बुलाया।जैसे ही बच्चा पास आया, जीविका ने उसे गोद में उठाया और रेलवे स्टेशन से बाहर निकल गई। सुंदर भी पीछे-पीछे स्टेशन से बाहर आ गया। पकड़े जाने के डर से बदले रास्ते: ऑटो किराए पर लेकर बस स्टैंड जाने की कोशिश की, लेकिन दूसरी सवारियों के साथ जाने से बचने के लिए ऑटो छोड़कर गलियों से निकल गए।पैदल चलते हुए नारायण सिंह सर्किल पहुंचे और 150 रुपए किराया देकर ऑटो लिया।रात 3:30 बजे उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस पकड़ी और ऑनलाइन पेमेंट कर महुवा (दौसा) का टिकट लिया।सुबह 5 बजे बस से उतरकर पैदल ही गांव की ओर बढ़े। अलवर में बहन के घर छिपे: महुवा से छोटे वाहन में बैठकर अलवर के खड़ेली पहुंचे।सुंदर कश्यप की बहन का घर बंद पड़ा था, वहीं पर दोनों ने चोरी किए बच्चे को छिपाकर रखा।गुप्त ठिकाने पर छिपने के बावजूद पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर दोनों को धर-दबोचा।

March 16, 2025

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान कांग्रेस की बैठक के बाद होली मिलन समारोह, डोटासरा ने बजाई चंग,रंधावा टीकाराम जूली ने किया गमछा डांस

राजस्थान न्यूज़: जयपुर: नारायण सिंह सर्किल स्थित तोतुका भवन में कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी बैठक के बाद होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मंच पर प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने गमछा डांस कर माहौल में रंग भर दिया। डोटासरा चंग बजाते हुए भी नजर आए और कार्यकर्ताओं संग जमकर थिरके। इस आयोजन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में आगामी रणनीतियों और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसके बाद होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

March 16, 2025

राजस्थान न्यूज़: सीकर में बाइक सवार बदमाशों ने कार सवारों पर किया हमला, चाकू और पिस्टल दिखाकर की मारपीट

राजस्थान न्यूज़: शहर के श्रमदान मार्ग, एसके अस्पताल के पीछे शनिवार को दो बाइक सवार बदमाशों ने एक कार को रोककर उसमें बैठे लोगों से मारपीट की। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों बदमाश चाकू से हमला करते दिख रहे हैं। कार सवार महिला अपने पति को बचाने का प्रयास कर रही थी। हमले के बाद दोनों बदमाश अपनी बाइक वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। कैसे हुआ हमला? प्रॉपर्टी का काम करने वाले ठेकेदार रमेश जांघू अपनी पत्नी और एक युवक के साथ कार में थे। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी गाड़ी के आगे बाइक लगाकर उसे रोक दिया। गाड़ी रुकते ही बदमाशों ने रमेश पर हमला कर दिया। मारपीट करीब 5 मिनट तक चली, जिसमें बदमाशों ने चाकू और पिस्टल भी निकाल ली। महिला ने किया बचाव, बढ़ती भीड़ देख भागे बदमाश कार में बैठी महिला ने बताया कि पहले उन्हें लगा कि बाइक सवार गलती से गिर गए हैं, लेकिन उनके पति उन्हें पहले से जानते थे। जब बदमाशों ने छीना-झपटी शुरू की तो महिला ने बचाव किया। इसी दौरान मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसके बाद बदमाश बाइक छोड़कर पैदल भाग गए। पुलिस कर रही जांच सीओ सिटी IPS प्रशांत किरण ने बताया कि पुलिस अलग-अलग इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। हालांकि, अभी तक मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

March 16, 2025

राजस्थान न्यूज़: भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य ने उठाई लाउडस्पीकर की समस्या, अधिवक्ताओं से की कानूनी समाधान की अपील

राजस्थान न्यूज़: जयपुर जयपुर की हवामहल विधानसभा सीट से विधायक बालमुकुंदाचार्य ने दिन में पांच बार बजने वाले तेज लाउडस्पीकर को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यह समस्या सिरदर्द बन चुकी है और माइग्रेन जैसी बीमारियों को बढ़ा रही है। भाजपा विधि प्रकोष्ठ के होली मिलन समारोह में उठाया मुद्दा विधायक बालमुकुंदाचार्य भाजपा विधि प्रकोष्ठ के होली मिलन समारोह में बोल रहे थे, जहां उन्होंने अधिवक्ताओं से इस समस्या के कानूनी समाधान की अपील की। उन्होंने कहा कि आप अधिवक्ताओं के पास मेरी ओर से एक केस लेकर आया हूं। यह समस्या दिन में पांच बार बहुत तेज लाउडस्पीकर बजने की है, जिससे कई लोगों को माइग्रेन और सिरदर्द होता है। कृपया इसे कानूनी रूप से हल करें। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने किया समर्थन भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने विधायक बालमुकुंदाचार्य की बात का समर्थन किया और कहा कि जयपुर में बढ़ती रोहिंग्या आबादी और ई-रिक्शा संचालन भी गंभीर समस्याएं हैं। उन्होंने कहा कि यह समस्या भी जल्द हल होनी चाहिए, क्योंकि यह शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को प्रभावित कर रही है। कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं और अधिवक्ताओं की भागीदारी इस होली मिलन समारोह में हाईकोर्ट और जिला न्यायालय के अधिवक्ता, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, मेयर कुसुम यादव, सीएम के मीडिया समन्वयक आनंद शर्मा, भाजपा महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, एएजी सुरेंद्र सिंह नरूका, अधिवक्ता खेमचंद शर्मा, भुवनेश शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता और अधिवक्ता शामिल हुए।

March 16, 2025

राजस्थान न्यूज़: जैसलमेर: रिसोर्ट में पर्यटकों और कर्मचारियों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल, 7 गिरफ्तार

राजस्थान न्यूज़: जैसलमेर के सम थाना क्षेत्र के एक रिसोर्ट में मारपीट का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पर्यटकों और रिसोर्ट कर्मचारियों के बीच झगड़ा होते हुए देखा गया। घटना होली के अगले दिन शुक्रवार की बताई जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद सम थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। खाने को लेकर हुआ विवाद सम थाना प्रभारी सुरजा राम ने बताया कि शुक्रवार को गुजरात से आए 18 पर्यटकों का एक ग्रुप डेजर्ट हेरिटेज रिसोर्ट में ठहरा था। चेक-इन का समय शाम का था, जबकि पर्यटकों ने दोपहर में ही लंच की मांग की। रिसोर्ट संचालकों ने यह कहकर मना कर दिया कि उनके पैकेज में लंच शामिल नहीं है। इसके बाद पर्यटकों ने शराब की मांग की, जो रिसोर्ट के वेटर ने बाहर से लाकर दी। शराब के नशे में पर्यटकों ने जबरदस्ती खाना मांगा, लेकिन इंकार करने पर झगड़ा शुरू हो गया। वेटर और पर्यटकों के बीच पहले बहसबाजी हुई, फिर विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी। वेटर की चीख-पुकार सुनकर रिसोर्ट के अन्य कर्मचारी वहां पहुंचे और पर्यटकों को पीटना शुरू कर दिया। मामला बढ़ने पर कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर शांत करवाने की कोशिश की।

March 16, 2025

राजस्थान न्यूज़: राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से मिले केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, दी होली की शुभकामनाएँ

राजस्थान न्यूज़: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने रविवार को राजभवन, जयपुर में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने पुष्पगुच्छ, किसान का प्रतीक चिह्न ‘हल’ और गेहूँ की फसल भेंट कर होली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी की राज्यपाल महोदय से विभिन्न समसामयिक विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। उन्होंने कृषि क्षेत्र में नवाचार, किसान कल्याण योजनाओं और राजस्थान के समग्र विकास पर अपने विचार साझा किए। राज्यपाल महोदय ने केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी द्वारा प्रस्तुत किसान प्रतीक ‘हल’ और गेहूं की फसल को भारतीय कृषि संस्कृति का गौरव बताया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।




Google Ads


Horizon Career Consultant
ABS Hospital
Vijay Bakery

Video Gallery


Google Ads

© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved