For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 101931777
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने परिपक्व हुई राज्य बीमा पॉलिसी का किया पेमेंट इनिशिएट |  Ajmer Breaking News: ब्यावर में गैस रिसाव की दुखान्तिका, मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने घायलों की जानी कुशलक्षेम |  Ajmer Breaking News: गया कुंड में श्रद्धालुओं का जनसैलाब,चतुर्थी मंगलवार पर भक्तों ने लगाई डुबकी, यहीं भगवान राम ने किया था पिता का श्राद्ध |  Ajmer Breaking News: केसरगंज लाल कोठी स्थित बंसी राम करतारचंद के किराना गोदाम में लगी भीषण आग, |  Ajmer Breaking News: सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में सुरक्षा पर उठे सवाल, यूपी के रहने वाला युवक तलवार लेकर पहुंचा, |  Ajmer Breaking News: दौराई -टनकपुर-दौराई नई रेल सेवा का शुभारंभ, आमजन ने जताई खुशी |  Ajmer Breaking News: चांद दिखने के ऐलान के बाद देश सहित अजमेर में मनाया गया ईद उल फितर का पर्व, मुस्लिम समाज के लोगों ने अदा की ईद की नमाज, |  Ajmer Breaking News: सी बी एस सी के जनाब आसिफ़ अली साहब ने लोहा खान मैं हिंदू मुस्लिम सभी भाइयों ने रोज़ा इफ़्तार का एहतेमाम किया  |  Ajmer Breaking News: सूर्य की पहली किरण पर ध्वज पता का लहराइ अजयमेरु स्थापना दिवस नव वर्ष  विक्रम संवत 2082 एवं  राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर |  Ajmer Breaking News: श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था का होली स्नेह मिलन एवं वरिष्ठजन सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न | 

Rajasthan News:

March 7, 2025

राजस्थान न्यूज़: हनुमानगढ़: विवाह समारोह में चली गोली, ससुर की बंदूक से दामाद की मौत

राजस्थान न्यूज़: हनुमानगढ़ जिले के गांव सलेमगढ़ में एक विवाह समारोह के दौरान अचानक चली गोली से खुशी का माहौल मातम में बदल गया। घटना उस समय हुई जब ससुर के कंधे पर लटकी बंदूक गलती से फिसल गई और संभालने के दौरान ट्रिगर दबने से गोली चल गई। इस हादसे में दामाद सुनील कुमार की मौत हो गई। एएसआई शंभुदयाल स्वामी के अनुसार, गांव सलेमगढ़ निवासी गुमानाराम के बेटे की शादी के बाद परिवार मेहमानों को विदा कर रहा था। इसी दौरान गुमानाराम का बड़ा भाई रूपराम, जो एक बैंक में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत है, अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए अपनी वर्दी और बंदूक के साथ समारोह में पहुंचा। रूपराम जैसे ही अपने दामाद सुनील कुमार (निवासी चोहिलांवाली) को आशीर्वाद देने लगा, तभी उसके कंधे पर लटकी बंदूक फिसल गई।बंदूक पकड़ने के प्रयास में ट्रिगर दब गया, जिससे चली गोली सीधे सुनील कुमार के पेट में लगी।गोली लगने के बाद सुनील कुमार को हनुमानगढ़ जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।  पुलिस की जांच और अगली कार्रवाई टिब्बी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।रूपराम की लाइसेंसी बंदूक को जब्त कर लिया गया है।परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

March 6, 2025

राजस्थान न्यूज़: 8 मार्च को संविधान क्लब के आयोजित उद्घाटन में शामिल नहीं होगा विपक्ष, टीकाराम जूली ने किया ऐलान

राजस्थान न्यूज़: विधानसभा में विपक्ष ने 8 मार्च को होने वाले संविधान क्लब (कांस्टीट्यूशन क्लब) के उद्घाटन का बहिष्कार करने की घोषणा की है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनकी पूरी पार्टी और विधायक दल इस उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करेगा। उद्घाटन पहले ही हो चुका, दोबारा करना गलत परंपरा – जूली प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली ने कहा कि संविधान क्लब का उद्घाटन पहले ही हो चुका है, लेकिन अब सरकार इसे दोबारा शुभारंभ के नाम पर उद्घाटन कर रही है। उन्होंने इसे गलत परंपरा बताते हुए इसका विरोध किया। "इस प्रकार की गलत परंपरा शुरू करना उचित नहीं है। यदि इसका उद्घाटन पहले ही हो चुका है तो अब दोबारा शुभारंभ करने की कोई जरूरत नहीं है। टीकाराम जूली ने कहा कि हमारी पूरी पार्टी और विधायक दल इसका बहिष्कार करेगा। विपक्ष ने पुनर्विचार की मांग की विपक्ष ने इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि कांस्टीट्यूशन क्लब में पहले से पट्टी लगी हुई है, जिसका उद्घाटन पहले किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को इस पर दोबारा विचार करना चाहिए।

March 6, 2025

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान में 53,749 पदों पर होगी फोर्थ क्लास भर्ती, भजनलाल सरकार ने 1296 पद बढ़ाए

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। भजनलाल सरकार ने फोर्थ क्लास भर्ती में 1296 पदों की बढ़ोतरी की है, जिससे अब कुल 53,749 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों में 48,199 गैर-अनुसूचित क्षेत्र और 5,550 अनुसूचित क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं। 21 मार्च से शुरू होंगे आवेदन, 19 अप्रैल तक चलेगी प्रक्रिया राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन 21 मार्च से शुरू होंगे और 19 अप्रैल तक जारी रहेंगे। इस भर्ती में दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। कैसे होगी चयन प्रक्रिया? सितंबर में कंप्यूटर या टैबलेट आधारित परीक्षा आयोजित होगी। इसमें से दोगुने अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। वेरिफिकेशन के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा। आयु सीमा और छूट भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 40 वर्ष से अधिक होने पर भी छूट दी जाएगी।

March 6, 2025

राजस्थान न्यूज़: जयपुर: होटल ललित में युवती से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान न्यूज़: जयपुर के एयरपोर्ट थाना पुलिस ने होटल द ललित में ठहरी एक युवती से छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति को होटल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने होटल लिफ्ट में युवती के साथ अश्लील हरकत की थी। विरोध करने पर उसने खुद को होटल मालिक का रिश्तेदार बताकर रौब दिखाने की कोशिश की। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी आशीष गुलाटी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अरबन अफेयर्स (NIUA) में संविदाकर्मी कंसल्टेंट है और जयपुर में होटल द ललित में ठहरी थी। लिफ्ट में आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की। जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने होटल मालिक का रिश्तेदार होने का दावा किया और धमकाने लगा। युवती ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।एयरपोर्ट थाना पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान: नाम: आशीष गुलाटी (46 वर्ष) पता: मकान नं. B 3/363, सेकंड फ्लोर, पश्चिम विहार, दिल्ली धारा: 75(2), 126(2) BNS के तहत मामला दर्ज  पुलिस की कार्रवाई डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम को मैसेज मिला था, जिसके बाद एयरपोर्ट थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।एफआईआर दर्ज कर होटल में सुरक्षा व्यवस्थाओं की भी जांच शुरू कर दी गई है।होटल प्रशासन की लापरवाही को लेकर भी जांच की जा रही है।

March 6, 2025

राजस्थान न्यूज़: फिल्म जॉली एलएलबी-3 पर हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

राजस्थान न्यूज़: जयपुर बॉलीवुड फिल्म 'जॉली एलएलबी-3' को लेकर राजस्थान हाई कोर्ट ने अभिनेता अक्षय कुमार, अरशद वारसी, डायरेक्टर सुभाष कपूर सहित अन्य की ओर से दायर रिवीजन याचिका पर सुनवाई पूरी कर ली है। जस्टिस अशोक जैन की अदालत ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है। यह रिवीजन अजमेर कोर्ट में दायर वाद को लेकर की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि फिल्म से जजों और वकीलों की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान राठौड़ ने याचिका दायर कर कहा था कि फिल्म के पिछले दो पार्ट में भी न्यायपालिका की छवि खराब करने की कोशिश की गई थी। 2 अगस्त 2024 को हाई कोर्ट ने इस वाद पर रोक लगाते हुए फिल्म निर्माण पर अस्थायी रोक लगा दी थी, जो अब फैसला आने तक जारी रहेगी। फिल्म निर्माताओं की ओर से सीनियर एडवोकेट आर.के. अग्रवाल ने कहा:फिल्म के दृश्यों की जांच करने का अधिकार केवल सेंसर बोर्ड को है।अगर सेंसर बोर्ड से प्रमाणित फिल्म पर किसी को आपत्ति हो तो सिनेमेटोग्राफी एक्ट में रिवीजन और अपील का प्रावधान है।केवल आशंका के आधार पर फिल्म की शूटिंग रोकना ठीक नहीं है, इसलिए अजमेर कोर्ट में दायर याचिका खारिज की जाए। बार एसोसिएशन की ओर से तर्क दिया गया: फिल्म न्यायपालिका की गरिमा को नुकसान पहुंचा सकती है। फिल्म के दृश्यों की जांच के लिए जजों और अधिवक्ताओं की कमेटी गठित की जाए। हाई कोर्ट का अगला कदम:अब हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है, यानी कुछ समय बाद इस पर अंतिम निर्णय सुनाया जाएगा।जब तक फैसला नहीं आता, फिल्म निर्माण पर हाई कोर्ट की रोक जारी रहेगी।

March 6, 2025

राजस्थान न्यूज़: 48 घंटे से धधक रही सज्जनगढ़ सेंचुरी, आग पहुंचने लगी आबादी क्षेत्र में, खाली कराए घर, 20 हेक्टेयर जंगल जल चुका

राजस्थान न्यूज़: 48 घंटे से धधक रही सज्जनगढ़ सेंचुरी, आग पहुंचने लगी आबादी क्षेत्र में, खाली कराए घर, 20 हेक्टेयर जंगल जल चुका उदयपुर। शहर की सज्जनगढ़ सेंचुरी पिछले 48 घंटे से धधक रही है। तेज हवा और सूखी घास के कारण आग फैलती जा रही है। आग बुझाने में वन विभाग और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी नाकाम साबित हो रहे हैं। अब यह आग आबादी क्षेत्र में पहुंचने लगी है, जिससे लोगों में दहशत है। इसे देखते हुए प्रशासन ने घरों को खाली कराना शुरू कर दिया है। यहां करीब 20 हेक्टेयर जंगल जल चुका है। आग अभी सज्जनगढ़ किले तक नहीं पहुंच पाई है। बायोलॉजिकल पार्क से भी करीब एक किमी दूर है। इन दोनों ही जगहों पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं।  आपको बता दें कि मंगलवार शाम करीब पौने छह बजे गोरेला पहाड़ी पर आग लगी थी। बंदर के ट्रांसफार्मर पर कूदने के दौरान तारों में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगना बताया जा रहा है। यह आग 1 किमी दूर उबेश्वर रोड पर झर महादेव इलाके तक पहुंच गई है।

March 4, 2025

राजस्थान न्यूज़: खाटू श्याम मंदिर मेले में प्रेमानंद मिष्ठान भंडार में भीषण आग, दमकल कर्मियों ने समय रहते पाया काबू

राजस्थान न्यूज़: सीकर विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में चल रहे फाल्गुनी लक्खी मेले के दौरान मंगलवार अलसुबह अचानक आग लगने की घटना सामने आई। दर्शन मार्ग पर स्थित प्रेमानंद मिष्ठान भंडार में अचानक आग लग गई, जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। दमकल कर्मियों की तत्परता से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। रात 3 बजे लगी आग, दमकल कर्मियों की मुस्तैदी से बची बड़ी घटना जानकारी के अनुसार रात करीब 3 बजे प्रेमानंद मिष्ठान भंडार में अचानक आग लग गई। आग लगते ही आस-पास के दुकानदारों और श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। श्याम मंदिर कमेटी की दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। संभावित कारणों का नहीं हुआ खुलासा, जांच जारी हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। प्रशासन और पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ या किसी अन्य कारण से। श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच घटना बनी चिंता का विषय खाटू श्यामजी मेले में देशभर से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। जिस दुकान में आग लगी, वह खाटू श्यामजी मंदिर परिसर के मुख्य मेला मैदान के पास स्थित थी। मेले में पहले से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, लेकिन इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि दमकल कर्मियों की मुस्तैदी से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस घट

March 4, 2025

राजस्थान न्यूज़: जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस 6 मार्च को केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान और लिबर्टी शूज के अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल की शाही शादी

राजस्थान न्यूज़: जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस इन दिनों शाही शादी की तैयारियों में सजा हुआ है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान और लिबर्टी शूज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल 6 मार्च को विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इस शाही शादी समारोह में राजनीति, उद्योग और बॉलीवुड जगत की कई प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी। राजनीति और उद्योग जगत की बड़ी हस्तियां होंगी शामिल शादी में शामिल होने वाले प्रमुख मेहमानों में— राजस्थान और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, राज्यपाल और कई पूर्व मुख्यमंत्री।कई केंद्रीय मंत्री और बड़े राजनीतिक चेहरे।उद्योग जगत से जुड़े दिग्गज कारोबारी।शादी के बाद दिल्ली और भोपाल में दो बड़े वेडिंग रिसेप्शन आयोजित किए जाएंगे। उम्मेद भवन पैलेस में 3 दिन चलेगा भव्य आयोजन कार्तिकेय और अमानत की शादी का आयोजन पूरी तरह शाही अंदाज में होगा। 5 मार्च: उम्मेद भवन पैलेस में शाम को संगीत समारोह होगा। 6 मार्च: भारतीय रीति-रिवाज के अनुसार विवाह संस्कार संपन्न होंगे। शादी की सभी रस्में उम्मेद भवन पैलेस में ही होंगी। रात्रिकालीन आयोजन और डिनर मुख्य लॉन में होगा। दोपहर का भोजन एसी लॉन में होगा। अतिथियों के लिए खास इंतजाम उम्मेद भवन पैलेस, रेडिसन होटल, और अजीत भवन में मेहमानों के लिए कमरे बुक किए गए हैं। लगभग 150 से ज्यादा निजी वाहन शादी समारोह में विशेष व्यवस्था के लिए किराए पर लिए गए हैं। शिवराज सिंह चौहान का परिवार बाराती के रूप में शादी में शामिल होगा। करीब 125 मेहमान शिवराज सिंह चौहान की ओर से और 125 मेहमान बंसल परिवार की ओर से शादी में शामिल होंगे। अमानत बंसल प्रसिद्ध जूता निर्माण कंपनी लिबर्टी शूज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी हैं। शिक्षा: लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में डिग्री प्राप्त की है। सगाई: कार्तिकेय और अमानत की सगाई पिछले साल हुई थी। शादी से पहले होगा वेलकम डिनर 5 मार्च को शाम तक सभी अतिथि जोधपुर पहुंच जाएंगे। इसके बाद उम्मेद भवन पैलेस में एक ग्रैंड वेलकम डिनर का आयोजन किया जाएगा। 6 मार्च को भारतीय परंपराओं के अनुसार विवाह संस्कार होंगे। शादी के बाद दिल्ली और भोपाल में दो बड़े वेडिंग रिसेप्शन आयोजित होंगे। शादी की सुरक्षा और व्यवस्था राजस्थान पुलिस और प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियों की मदद से शादी स्थल की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। फोटोग्राफी और मीडिया कवरेज पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। शाही अंदाज में जयमाल और विदाई की रस्में निभाई जाएंगी।

March 2, 2025

राजस्थान न्यूज़: पिछोला में डूबने से बीटेक स्टूडेंट की मौत, सिंघानिया यूनिवर्सिटी का छात्र था मृतक

राजस्थान न्यूज़: उदयपुर। शहर की पिछोला झील में रविवार सुबह एक स्टूडेंट की डूबने से मौत हो गई। स्टूडेंट को डूबता देख दोस्तों ने आसपास के लोगों से बचाने के लिए गुहार लगाई, लेकिन गहराई में जाने से स्टूडेंट की मौत हो गई। मौके पर नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम पहुंची और करीब 10 मिनट की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। घंटाघर थाना एएसआई भगवान लाल भी सूचना के बाद पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। एएसआई भगवान लाल ने बताया कि मृतक की पहचान आंध्र प्रदेश के  काचिनाडा निवासी जी. सत्यनारायण के रूप में हुई है। यह स्टूडेंट भटेवर स्थित सिंघानिया यूनिवर्सिटी में बी.टेक प्रथम वर्ष का छात्र था। सुबह अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था। इस दौरान उसने कहा कि उसे तैरना आता है, ऐसे में वह पानी में तैरकर एक बार बाहर निकला। लेकिन फिर अपने दोस्तों को एक बार और डुबकी लगाने का बोलकर अंदर कूदा और बाहर नहीं आया। नागरिक शिक्षा विभाग की टीम से गोताखोर रवि शर्मा, विपुल चौधरी, गौरव बागोरा, भवानी शंकर, महिपाल पवार, धर्मवीर सिंह गुर्जर, उमेश सालवी और बोट ऑपरेटर कैलाश मेनारिया भी पहुंचे।

March 1, 2025

राजस्थान न्यूज़: सीएम भजनलाल को जान से मारने की धमकी, 4 अरेस्ट:दौसा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस, डेढ़ हजार में जेल में पहुंची थी सिम

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को मारने की धमकी भरे कॉल मामले में चारों आरोपियों को जयपुर पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर अरेस्ट किया है। सीएम को धमकी देने के मामले में पकड़े चारों आरोपी दौसा जेल में बंद थे। विधायकपुरी थाना पुलिस ने शनिवार दोपहर कोर्ट में पेश कर चारों आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लिया है। SHO (विधायकपुरी) बनवारी लाल मीना ने बताया- दौसा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर आरोपी रिंकू उर्फ रण्डवा (28) पुत्र पप्पूराम निवासी हरसौरा अलवर, शहजाद खान उर्फ साजिद (28) पुत्र सलीम खान निवासी उन्नाव उत्तर प्रदेश हाल संजय नगर-ई झोटवाड़ा, जयनारायण (32) पुत्र हरसहाय मीणा निवासी सदर दौसा और राकेश जोशी (45) पुत्र दुर्गाप्रसाद जोशी निवासी सदर दौसा को अरेस्ट किया गया है। दौसा जेल में रिंकू उर्फ रण्डवा और शहजाद खान उर्फ साजिद दोनों ही पोक्सो के मामले में बंद है। दौसा पुलिस ने सीएम को धमकी देने के मामले में शामिल चारों आरोपियों को अरेस्ट कर दौसा जेल भेज दिया था। 1500 रुपए में जेल में पहुंचाया सिमकार्ड सात दिन पहले श्यालवासा दौसा स्थित सेंट्रल जेल में बंदी रिंकू उर्फ रण्डवा ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर सीएम भजनलाल शर्मा को मारने की धमकी दी थी। दो बार कॉल कर कहा गया था- आज रात 12 बजे से पहले मार दूंगा। पुलिस जांच में सामने आया कि दौसा जेल में बंद रिंकू उर्फ रण्डवा को देने के लिए आरोपी जयनारायण ने अपने नाम पर सिमकार्ड खरीदा था। जिसे कंपाउडर राकेश जोशी ने डेढ़ हजार रुपए लेकर जेल में बंद रिंकू उर्फ रण्डवा को पहुंचाया।

March 1, 2025

राजस्थान न्यूज़: खाटूश्यामजी मेले में पहली बार AI बेस्ड पार्किंग सिस्टम लागू, स्थानीय लोगों में नाराजगी

राजस्थान न्यूज़: सीकर बाबा खाटूश्यामजी के वार्षिक फाल्गुन मेले में इस बार AI बेस्ड पार्किंग सिस्टम लागू किया गया है। यह नवाचार पहली बार किया गया है, जिसमें खाटू में आने वाले चार प्रमुख रास्तों – मंडा, सांवलपुरा, सीतारामपुरा जोहड़ी और दांता रोड पर AI आधारित सिस्टम से वाहन पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है।  FASTag से कट रहा पार्किंग शुल्क, स्थानीय लोग नाराज इस AI पार्किंग सिस्टम के तहत पार्किंग शुल्क गाड़ियों पर लगे FASTag से स्वतः कट रहा है। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि वे रोजाना खाटूश्यामजी में आवाजाही करते हैं, लेकिन उनसे भी यह शुल्क वसूला जा रहा है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने SDM मोनिका सामोर से शिकायत भी की है। पुणे की कंपनी को मिला पार्किंग टेंडर इस बार मेले की पार्किंग व्यवस्था का टेंडर महाराष्ट्र, पुणे की "PARKMONT IT AND INFRA Pvt. Ltd." कंपनी को दिया गया है। इस AI सिस्टम की मदद से डिजिटल पेमेंट और ऑटोमैटिक शुल्क कटौती सुनिश्चित की जा रही है, जिससे गाड़ियों की एंट्री और एग्जिट बिना किसी रुकावट के हो रही है।  

March 1, 2025

राजस्थान न्यूज़: जयपुर: स्लीपर बस से शराब तस्करी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, 45 बोतलें बरामद

राजस्थान न्यूज़: विधायकपुरी थाना पुलिस ने हरियाणा से गुजरात शराब तस्करी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास चार बैगों में 45 बोतल अवैध शराब मिली। पुलिस के अनुसार, ये तस्कर हरियाणा से शराब खरीदकर गुजरात ले जाते थे, जहां शराब की दोगुनी कीमत पर इसे बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे। बस से जयपुर पहुंचे, पुलिस ने दबोचा डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया कि गुजरात के रहने वाले तीन तस्करों की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने कार्रवाई की। आरोपियों की पहचान डामोर पर्वत भाई (36), डामोर वनराज भाई (27) और मालीवाड़ रमेश भाई सनाभाई (20), निवासी महिसागर, गुजरात के रूप में हुई है। सूचना मिली थी कि तीनों तस्कर हरियाणा में मानेसर, गुरुग्राम से अवैध शराब की खेप लेकर जयपुर आ रहे हैं। यहां से वे स्लीपर बस से गुजरात रवाना होने वाले थे। जैसे ही विधायकपुरी इलाके में बस से उतरे, पुलिस ने तुरंत पकड़ लिया। हरियाणा से खरीदकर गुजरात में दोगुनी कीमत पर बेचते थे शराब पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे हरियाणा से सस्ती दर पर शराब खरीदते और गुजरात में दोगुने दाम पर बेचते थे। चूंकि गुजरात में शराबबंदी लागू है, वहां इसकी कालाबाजारी से मोटा मुनाफा होता था। स्लीपर बसों का इस्तेमाल कर पुलिस की नजरों से बचने की कोशिश करते थे, लेकिन इस बार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तस्करों को धर दबोचा। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अवैध शराब को जब्त कर आगे की जांच कर रही है।




Google Ads


Horizon Career Consultant
ABS Hospital
Vijay Bakery

Video Gallery


Google Ads

© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved