For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 95555447
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अजमेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के नॉमिनेशन भरने के उपलक्ष में टोरंटो गार्डन ,9 नंबर पेट्रोल पंप के पास 29 मार्च 2024 शुक्रवार को प्रात 10:00 बजे कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं की आम सभा का आयोजन किया जाएगा |  Ajmer Breaking News: मंदिरों की नगरी पुष्कर के दक्षिण शैली के प्राचीन मंदिर श्री रमा वैकुण्ठ दिव्य देश नया रंगजी मंदिर का सालाना ब्रह्मोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा हे |  Ajmer Breaking News: सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय अजमेर में कार्यरत रहे सहायक कर्मचारी श्री पुरूषोत्तम दास विजयवर्गीय उस्ताद लगभग 40 वर्ष की राजकीय सेवा के पश्चात गुरूवार को सेवानिवृत्त हुए है। |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024, दिव्यांगो ने किया मतदान के लिए प्रेरित |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024 पहले दिन 16 नाम निर्देशन पत्र हुए वितरित |  Ajmer Breaking News: शहर की बिजली व्यवस्था संभाल रही टीपीएडीएल, अजमेर के सीईओ श्री मनोज साल्वी ने अपने वरिष्ठ अधिकारी श्री रीतेश निरंजन चीफ कमर्शियल, एचआर हेड श्री नरोत्तम तिवारी के साथ किया रक्तदान शिविर का विधिवत शुभारंभ I |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए 28 मार्च को जारी हुई अधिसूचना कलेक्ट्रेट के अंदर और बाहर पुलिस ने किया सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त |  Ajmer Breaking News: आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना में चेकिंग अभियान में 02 किलो 365 ग्राम सोना व नगद 172000 रूपये जब्त  |  Ajmer Breaking News: कलेक्ट्रेट के प्रवेश द्वार पर नामांकन भरने के दौरान केवल पांच व्यक्तियों के प्रवेश के लिए रास्ता खुला रहेगा इसके लिए पुलिस ने चैन में ताला नहीं मिलने पर हथकड़ी ही लगा दी। |  Ajmer Breaking News: मित्तल मॉल में पीवीआर के तीन स्क्रीन शो कैंसल होने से दर्शकों ने किया हंगामा | 

Rajasthan News:

March 20, 2024

राजस्थान न्यूज़: विदेश में पढ़ने के लिए दोस्तों के साथ किडनैपिंग की साजिश रची, पुलिस ने किया खुलासा

राजस्थान न्यूज़: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से फोन पर बात करने के बाद कोटा की छात्रा के किडनैप के मामले में तेजी आई थी। उसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच तेजी लाकर छात्रा के किडनैप के मामले का खुलासा कर दिया है। छात्रा ने दोस्तों के साथ मिलकर ही साजिश रची थी। बदमाशों ने लड़की के पिता के वॉट्सऐप नंबर पर किडनैप की जानकारी दी थी। लड़की की फोटो भी भेजी थी। फोटो में लड़की के हाथ-पैर और मुंह बंधे हुए थे। छात्रा को छोड़ने के एवज में 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। लड़की मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली है। कोटा में नीट की तैयारी कर रही काव्या धाकड़ (20) के अपहरण का मामला सोमवार को सामने आया था। वह मूल रूप से शिवपुरी के बैराड़ की रहने वाली है। किडनैपर ने छात्रा के पिता रघुवीर धाकड़ को मैसेज कर फोटो भेजा था। फोटो में छात्रा को रस्सी से बांधा हुआ था। मैसेज के जरिए 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। फिरौती की रकम नहीं देने पर छात्रा को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद छात्रा के पिता कोटा आए और थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। छात्रा की मां भी कोटा आई। पुलिस ने दोनों के बयान लेकर जांच शुरू की, इसके बाद हर सवाल पर एक सवाल खड़ा हो गया। कोटा एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्रा का अपहरण नहीं हुआ है। मां उसे कोटा छोडकऱ गई, उसके तीन दिन बाद ही वह इंदौर चली गई और इंदौर में दोस्त के साथ रही। छात्रा और उसके दोस्त का यहां पढ़ाई में मन नहीं लग रहा था। वे विदेश में पढ़ाई करना चाह रहे थे, उसके लिए उन्हें पैसे की जरूरत थी। पैसों के लिए ही उन्होंने अपहरण की झूठी कहानी रची।

March 20, 2024

राजस्थान न्यूज़: जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र से शशांक ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में और जयपुर ग्रामीण से आदित्य प्रकाश शर्मा ने राइट टू रिकॉल पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किया

राजस्थान न्यूज़: जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र में बुधवार से नामांकन भरने का काम शुरू हो गया है। पहले दिन 20 मार्च को शशांक ने जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शशांक ने मुख्य निर्वाचन और अधिकारी जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित के समक्ष अपना नामांकन पत्र पेश किया ।इसी प्रकार जयपुर ग्रामीण से राइट टू रिकॉल पार्टी के प्रत्याशीआदित्य प्रकाश शर्मा ने अपना नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारीएडीएम प्रथम के समक्ष पेश किया।

March 20, 2024

राजस्थान न्यूज़: रास्ते के विवाद को लेकर वृद्ध दंपति की हत्या, दो गिरफ्तार

राजस्थान न्यूज़: झुंझुनू  जिले के मलसीसर क्षेत्र में धनूरी कस्बे के आनंदपुरा गांव में रहने वाले 70 साल के रेवतराम और 65 साल की उनकी पत्नी घोटी देवी की मंगलवार को हत्या कर दी गई। हत्या करने वाले दो भाई प्रमेंद्र और प्रवीण खींचड़ को गिरफ्तार किया है। हत्या के लिए प्रयोग में लिया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है।  एसपी राजर्षि राज वर्मा ने कहा कि रेवतराम और उनकी पत्नी घोटी देवी पिछले छह महीने से जयपुर के वैशाली नगर इलाके में रह रहे थे। यहां पर उनके बेटे ओम प्रकाश कुलहरी का मकान है। ओमप्रकाश वर्तमान में अजमेर जिले में कृषि उपज मंड़ी में सचिव के पद पर कार्यरत हैं। रेवतराम के खेत से जो एक पगडंडी का रास्ता अन्य गावों और खेतों की ओर जाता था, इसे करीब छह महीने पहले बंद कर दिया गया था। इसी को लेकर प्रवीण और प्रमेंन्द्र नाराज चल रहे थे। रास्ता बंद होने के बाद रेवतराम अपनी पत्नी को लेकर जयपुर आ गए थे। लेकिन दो दिन पहले ही वे वापस अपने गांव लौटे थे और कल उनकी हत्या कर दी गई।

March 19, 2024

राजस्थान न्यूज़: वरिष्ठ रंग कर्मी एवं लोक गायक ईश्वर दत्त माथुर गोविंद अवार्ड से सम्मानित

राजस्थान न्यूज़: वरिष्ठ रंग कर्मी एवं लोक गायक ईश्वर दत्त माथुर को मंगलवार को ठिकाना गोविंद देव जी के मंदिर में चल रहे फागोत्सव में मंदिर प्रशासन की ओर से "गोविंद अवार्ड " से सम्मानित किया गया।मंदिर महन्त, अंजन कुमार गोस्वामी ने ईश्वर माथुर को उनके लोक गायन के क्षेत्र में उल्लेखनीय अवदान के लिए मेडल पहनाया ,शाल ओढ़ाकर और भगवान श्री गोविंद देव जी की छवि का एक बड़ा चित्र और मंदिर प्रांगण की प्रतिकृति का स्मृति चिन्ह भेंट किया। मंदिर प्रशासन की ओर ईश्वर माथुर की पत्नी श्रीमती चारु माथुर का भी सम्मान किया गया।  गोविंद देव जी के मंदिर में प्रतिवर्ष होने वाले फागोत्सव  में ईश्वर माथुर ढुंढारी भाषा में लोकगीत गाकर अपनी हाजिरी लगते हैं।

March 19, 2024

राजस्थान न्यूज़: विधानसभा आम चुनाव 2018 व 2023 एवं लोकसभा आम चुनाव 2019 के दौरान की गई जब्ती (नकदी, शराब, मादक पदार्थ, कीमती धातु एवं अन्य सामग्री) एवं रिलीज की अपडेटेड  सूचना का प्रस्तुतीकरण किया गया। 

राजस्थान न्यूज़: मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने लोकसभा आम चुनाव - 2024 के संबंध में निर्वाचन अवधि के दौरान सम्पादित किये जाने वाले कार्यों को लेकर विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियो के नोडल अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। गुप्ता चुनाव की तैयारियों के विषय में मंगलवार को जयपुर में सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में विभिन्न प्रवर्तन एजेन्सियों के नोडल अधिकारियों की निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण से सम्बन्धित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने अवगत कराया कि निर्वाचन व्यय के क्रम में इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट (ईएसएमएस) एप पर 313 जिला नोडल अधिकारी, 2156 फ्लाइंग स्कवॉयड टीम ने चुनाव घोषणा के साथ ही कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। बैंकों के नकद ट्रांजिक्शन के क्रम में 8676 बैंक इस एप में ऑनबोर्ड होकर कार्य कर रहे है। 222 पुलिस नाके, 45 आबकारी चैकपोस्ट एवं 64 वन विभाग के चैकपोस्ट ड्रग्स एवं शराब के परिवहन पर कड़ी नजर रख कर प्रभावी कार्रवाई कर रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने इंटर डिपार्टमेंटल समन्वय एवं इंटिलिजेंस शेयरिंग पर विशेष जोर दिया। उन्होंने शराब, ड्रग्स एवं मादक पदार्थों के मार्ग के बारे में चर्चा की तथा संदिग्ध अंतर्राज्यीय मार्गों पर विशेष निगरानी एवं चैक पोस्ट स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने हवाई पट्टी एवं हैलिपैड पर चैंकिंग संबंधी एसओपी की जानकारी दी। श्री गुप्ता द्वारा पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि वे इंटर स्टेट समन्वय स्थापित कर इंटेलिजेंस साझा कर सीजर में गति लाएं तथा 48 नेशनल हाइवे एवं भारतमाल सड़क पर विशेष निगरानी रखते हुए मादक पदार्थ एवं शराब के सीजर की कार्रवाई करें। बैठक में, विधानसभा आ

March 19, 2024

राजस्थान न्यूज़: लोकसभा आम चुनाव-2024: प्रथम चरण के लिए 20 मार्च को जारी होगी चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना, 12 लोक सभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी लोक सूचना जारी करेंगे, अभ्यर्थी 27 मार्च तक नामांकन तक होंगे दाखिल

राजस्थान न्यूज़: लोकसभा आमचुनाव 2024 के लिए राजस्थान में प्रथम चरण के लिए 20 मार्च को भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय (विधायी विभाग) एवं भारत निर्वाचन आयोग के चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी होने के साथ ही समस्त रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा लोक सूचना जारी की जाएगी।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रथम चरण में 12 लोकसभा क्षेत्र गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में 19 अप्रेल को मतदान होगा। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन करने का काम शुरू होगा। 27 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतगणना 4 जून को होगी। मुख्य निर्वाचनअधिकारी गुप्ता ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के अंतर्गत राजस्थान लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए नामांकन दाखिल करते समय सामान्य अभ्यर्थी को 25 हजार रुपये और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी को 12 हजार 500 रुपये जमानत राशि जमा करना होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि नामांकन भरने पहुंचे अभ्यर्थी के साथ 4 व्यक्ति सहित कुल 5 व्यक्ति ही रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) के कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। नामांकन भरने पहुंचे व्यक्ति के काफिले में केवल तीन वाहनों को ही आरओ कार्यालय के 100 मीटर के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। नामांकन भरने की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी। दोपहर 3 बजे के उपरांत कक्ष में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश करने या दस्तावेज लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

March 19, 2024

राजस्थान न्यूज़: ओम बिरला के सामने मैदान में वसुंधरा राजे का पुराना सिपाही..?

राजस्थान न्यूज़: 2023 का राजस्थान विधानसभा चुनाव था, बीजेपी के उम्मीदवारों की 3 लिस्ट आ गई थी, लेकिन हाड़ौती में कई सीटें होल्ड पर थी, उनमें एक थी कोटा उत्तर जहां गहमागहमी बनी हुई थी. बताया गया कि ओम बिरला के बिना पत्ता नहीं हिलेगा.इसी बीच 3 नवंबर की रात करीब 10 बजे ओम बिरला के पुराने कैंप ऑफिस उनके धुर विरोधी माने जाने वाले प्रहलाद  गुंजल पहुंचे, मीडिया के कैमरों में कैद हुए, कारण पूछा तो कुछ खास नहीं बोले. उस दौरान कहा गया कि वसुंधरा राजे ने गुंजल को बिरला से मिलने भेजा था, इसके बाद टिकट आई और गुंजल को धारीवाल के सामने मौका मिला हालांकि हार गए.गुंजल 2003 में कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री रामकिशन वर्मा को चुनाव में शिकस्त देकर रामगंजमंडी से पहली बार विधानसभा पहुंचे थे...अब हाड़ौती की सियासत में अब खबरें हैं कि गुंजल का आगे का सफर "हाथ" के साथ हो सकता है.  ओम बिरला से अब चुनावी अदावत...!कहा जाता है कि गुंजल और बिरला पुराने धुर विरोधी रहे हैं और दोनों के समर्थकों का अपना अपना गुट है जो मौका मिलने पर एक दूसरे को छोड़ते नहीं है. दोनों लंबे समय तक एक मंच भी शेयर करने से कतराते रहे. बीते सालों में ओम बिरला के पिता के देहांत पर गुंजल शोक जताने तक नहीं पहुंचे थे, जबकि प्रहलाद गुंजल की माता का देहांत होने पर बिरला भी नहीं गए थे. वसुंधरा से कभी राजी, कभी नाराजी..!वसुंधरा राजे के सिपाही कहे जाने वाले गुंजल के रिश्ते मैडम से भी खटास मिठास वाले रहे, साल 2007 में गुर्जर आरक्षण आंदोलन हुआ, गुंजल समाज का मामला देखते हुए आंदोलन में कूद गए और भाजपा विधायक रहते हुए उन्होंने तत्कालीन वसुंधरा सरकार का विरोध किया.

March 19, 2024

राजस्थान न्यूज़: लोकसभा आम चुनाव 2024: 2156 फ्लाइंग स्कवॉयड टीमे कर रही चप्पे-चप्पे की निगरानी : गुप्ता

राजस्थान न्यूज़: मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने लोकसभा आम चुनाव - 2024 के संबंध में निर्वाचन अवधि के दौरान सम्पादित किये जाने वाले कार्यों को लेकर विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियो के नोडल अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। गुप्ता चुनाव की तैयारियों के विषय में मंगलवार को जयपुर में सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में विभिन्न प्रवर्तन एजेन्सियों के नोडल अधिकारियों की निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण से सम्बन्धित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने अवगत कराया कि निर्वाचन व्यय के क्रम में इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट (ईएसएमएस) एप पर 313 जिला नोडल अधिकारी, 2156 फ्लाइंग स्कवॉयड टीम ने चुनाव घोषणा के साथ ही कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। बैंकों के नकद ट्रांजिक्शन के क्रम में 8676 बैंक इस एप में ऑनबोर्ड होकर कार्य कर रहे है। 222 पुलिस नाके, 45 आबकारी चैकपोस्ट एवं 64 वन विभाग के चैकपोस्ट ड्रग्स एवं शराब के परिवहन पर कड़ी नजर रख कर प्रभावी कार्रवाई कर रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने इंटर डिपार्टमेंटल समन्वय एवं इंटिलिजेंस शेयरिंग पर विशेष जोर दिया। उन्होंने शराब, ड्रग्स एवं मादक पदार्थों के मार्ग के बारे में चर्चा की तथा संदिग्ध अंतर्राज्यीय मार्गों पर विशेष निगरानी एवं चैक पोस्ट स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने हवाई पट्टी एवं हैलिपैड पर चैंकिंग संबंधी एसओपी की जानकारी दी। श्री गुप्ता द्वारा पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि वे इंटर स्टेट समन्वय स्थापित कर इंटेलिजेंस साझा कर सीजर में गति लाएं तथा 48 नेशनल हाइवे एवं भारतमाल सड़क पर विशेष निगरानी रखते हुए मादक पदार्थ एवं शराब के सीजर की कार्रवाई करें। बैठक में, विधानसभा आम चुनाव 2018 व 2023 एवं लोकसभा आम चुनाव 2019 के दौरान की गई जब्ती (नकदी, शराब, मादक पदार्थ, कीमती धातु एवं अन्य सामग्री) एवं रिलीज की अपडेटेड  सूचना का प्रस्तुतीकरण किया गया। 

March 19, 2024

राजस्थान न्यूज़: मुख्यमंत्री शर्मा की मौजूदगी में जोधपुर में कांग्रेस के 15 नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, मुख्यमंत्री ने कमरे में मानवेंद्र सिंह और शिव विधायक भाटी से की गुप्त मंत्रणा

राजस्थान न्यूज़: लोकसभा चुनाव से पहले मंगलवार को जोधपुर में जोधपुर संभाग के कार्यकर्ताओं और नेताओं की बैठक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में आयोजित की गई। इस बैठक में कांग्रेस नेता और मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान खांगटा,गोटन (नागौर) से कांग्रेस समर्थित सरपंच सुरेश गुर्जर, कांग्रेसी नेता पप्पूराम डारा के साथ सुरेश गुर्जर ने 15 नेताओं ने भाजपा शामिल हो गए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व रणनीति के अनुसार एक होटल में भाजपा के बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह जसोल ने मुख्यमंत्री भ शर्मा से मुलाकात की। होटल के बंद कमरे में मुख्यमंत्री शर्मा ने कई नेताओं से गुप्त मंत्रणा की। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि वे एक-दो दिन में भाजपा में शामिल कर सकते हैं !इससे पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करीब 10:30 बजे एसएन मेडिकल कॉलेज के सभागार में पहुंचे और यहां कांग्रेसी नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई। एसएन मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम के बाद सीएम केंद्रीय मंत्री जल शक्ति मंत्रीऔर जोधपुर से भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत और अन्य नेताओं के साथ नोवाटेल होटल पहुंचे। यहां जोधपुर, पाली, बाड़मेर-जैसलमेर और जालोर-सिरोही के लोकसभा प्रभारी, सह-प्रभारी, संयोजक और कार्य समिति के सदस्यों की बैठक ली।

March 19, 2024

राजस्थान न्यूज़: हवामहल से भाजपा विधायक महंत बालामुकुंदाचार्य महाराज ने अखिल भारतीय नारायणी धाम विकास एवं महासभा और राष्ट्रीय नाई महासभा द्वारा प्रकाशित कैलेंडर का किया विमोचन

राजस्थान न्यूज़: हवामहल से भाजपा विधायक महंत बालामुकुंदाचार्य महाराज ने मंगलवार को अखिल भारतीय नारायणी धाम विकास एवं महासभा तथा राष्ट्रीय नाई महासभा द्वारा प्रकाशित कैलेंडर का मंगलवार को विमोचन किया। हवामहल से भाजपा विधायक महंत बाल मुकुंदाचार्य महाराज ने इस अवसर पर अपने आशीर्वचन में सभी के लिए मंगलकामनाएं व्यक्त करते हुए इस कैलेंडर की सराहना की. इस अवसर पर राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सरना, प्रधान महासचिव रोहिताश सैन समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

March 19, 2024

राजस्थान न्यूज़: पारिवारिक कारण के चलते पुलिस हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या

राजस्थान न्यूज़: भीलवाड़ा के गुलाबपुरा थाने में तैनात पुलिस के हेड कांस्टेबलराम केदार मीणा ने आत्महत्या कर ली है। अलवर के रहने वाले मीणा के आत्महत्या के पीछे पारिवारिक क्लेश का संदेह बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही है। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि अज्ञात कारणों से पुलिसकर्मी राम केदार ने आत्महत्या की। मृतक राम केदार रात को ड्यूटी करने के बाद थाना परिसर में ही स्थित पुलिस क्वार्टर में गया था फिर सोमवार सुबह वापस ड्यूटी पर आना था, लेकिन वह नहीं आया। जिसके बाद सहयोगी पुलिसकर्मी मौके पर उसके क्वार्टर पहुंचे तो वहां उसे मृत अवस्था में पाया।सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में शोक की लहर फैल गई है। वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे। मृतक राम केदार अलवर निवासी है। पुलिस के आला अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। परिजनों के गुलाबपुरा पहुंचने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी और बच्चे बांदीकुई (दौसा) में रहते हैं। परिजनों को सूचना दे दी गई है।

March 19, 2024

राजस्थान न्यूज़: पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की कार्रवाई, तीन जिलों में वांछित 5 हजार रुपये के इनामी ठग को टोंक में पकड़ा,आरोपी सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर करता था ठगी

राजस्थान न्यूज़: पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीम ने सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से ठगी करने के मामले में 8 साल से फरार वांछित इनामी आरोपी अरविंद कुमार सोनी पुत्र रामावतार निवासी सपोटरा जिला करौली हाल गणगौरी बाजार जयपुर को सोमवार रात टोंक जिले के बरौनी थाना इलाके से डिटेन कर लिया।      अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि आरोपी अरविंद सोनी ठगी के मामले में बूंदी, भीलवाड़ा और टोंक जिले में लम्बे समय से वांछित है। इसकी गिरफ्तारी के लिए बूंदी एसपी द्वारा 5000 रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है।       एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि डीआईजी क्राइम योगेश यादव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्या प्रकाश के सुपरविजन में गठित टीमों को वांछित इनामी बदमाशो, आपराधिक गिरोह के सक्रिय सदस्यों तस्करों आदि के बारे में जानकारी जुटाने अलग-अलग शहरों में भेजा गया है। इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में गठित टीम हेड कांस्टेबल रामनिवास, शंकर दयाल शर्मा, कमल सिंह, हेमंत शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, देवेंद्र व चालक विश्राम को आरोपी अरविंद सोनी के संबंध में आसूचना प्राप्त हुई थी।    आसूचना को डवलप किया तो जानकारी में आया कि अरविंद सोनी की पत्नी टोंक जिले में रहती है। आरोपी रात के समय कभी कभार पत्नी से मिलने जाया करता है। सूचना की पुष्टि के बाद सोमवार को बाइक से जा रहे आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने जयपुर से पीछा करते हुए टोंक के बरौनी थाना इलाके से डिटेन कर लिया। आरोपी को रात में थाना पुलिस की निगरानी में रखा गया। मंगलवार सुबह बूंदी से आई कोतवाली पुलिस अपने मामले में आरोपी को साथ ले गई।




Google Ads


Horizon Career Consultant
ABS Hospital
Vijay Bakery

Video Gallery


Google Ads

© Copyright Horizonhind 2024. All rights reserved