June 1, 2017
राजस्थान न्यूज़: जयपुर- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को सही मायने में साकार कर रहा है राजस्थान का महुवा विधानसभा क्षेत्र। यहां के अस्पताल, विद्यालय और पुलिस थानों सहित अन्य सरकारी कार्यालयों का डिजिटलाइजेशन किया गया है। क्षेत्रीय विधायक ओम प्रकाश हुडला के प्रयासों से किए गए इस कार्य के चौंकाने वाले सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं और अन्य जनप्रतिनिधि भी इससे प्रेरणा लेकर अपने क्षेत्र को डिजीटलाइजेशन की ओर तेजी से बढ़ा रहे हैं। डिजिटलाइजेशन की इस महत्वाकांक्षी पहल से महुवा विधानसभा क्षेत्र में न केवल सुशासन स्थापित हुआ है,
June 1, 2017
राजस्थान न्यूज़: जयपुर-- मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने जिला कलक्टरों का आह्वान करते हुए कहा कि राज्य सरकार गरीबों, पिछड़ों, ग्रामीणों, महिलाओं, युवाओं सहित समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रही है। इन जनहितकारी योजनाओं में राजकोष की बड़ी धनराशि खर्च की जा रही है। जिला कलक्टर यह सुनिश्चित करें कि जनता की गाढ़ी कमाई की एक-एक पाई का सदुपयोग जनहित में हो
June 1, 2017
May 31, 2017
राजस्थान न्यूज़: रिपोर्ट -चीन के दक्षिण चीन सागर में विस्तार को लेकर चिंताओं के बीच बीजिंग ने आज अपने पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत का जलावतरण किया है जो यूक्रेन से खरीदे गए मौजूदा पोत के साथ शामिल होगा। इससे बीजिंग की सैन्य क्षमताओं में भी बढ़ोतरी होगी। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार चीन शिपबिल्डिंग इंडस्ट्री कॉपोर्रेशन (सीएसआईसी) के पूवोर्त्तर डालियान शिपयार्ड में प्रक्षेपण समारोह के दौरान 50,000 टन के इस नए विमानवाहक पोत को सूखे डॉक से पानी ने स्थानांतरित किया गया।
May 30, 2017
राजस्थान न्यूज़: उद्योग आयुक्त एवं सचिव सीएसआर कुंजी लाल मीणा ने एसएपी लैब्स इण्डिया के प्रबंध निदेशक दिलीप कुमार खण्डेलवाल के साथ मंगलवार को उद्योग भवन में राज्य में सीएसआर गतिविधि को बढ़ावा देते हुए आईटी सॉल्यूशन कंपनी एसएपी के सहयोग सेगुणवत्तापूर्णशिक्षा, कौशल विकास, सुरक्षित पेयजल और स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण गतिविधियों के संचालन की ग्रामीण विकास इनिशिएटिव परियोजना की लॉचिंग की। देश की जानी मानी आईटी सॉल्यूशन कंपनी एसएपी की इस सीएसआर गतिविधि से भरतपुर जिले के 30 गांवों के लगभग 60 हजार लोग लाभांवित होंगे। सीएसआर सचिव कुंजी लाल मीणा ने बताया कि इस समय प्रदेश में कारपोरेट सोशियल रेस्पांसब्लिटी के तहत 103 कंपनियों के सहयोग से 422 परियोजनाओं का संचालन किया जा रहा है। प्रदेश में कार्यरत उद्योगों द्वारा सर्वाधिक 101 परियोजनाएं स्वास्थ्य सुरक्षा, भूख व गरीबी उन्मूलन जैसी गतिविधियोें के लिए संचालित की जा रही है। कारपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत ही शैक्षिक गतिविधियों के लिए 86 परियोजनाएं संचालित हो रही है
May 30, 2017
राजस्थान न्यूज़: राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार शिविर ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं, इससे राजस्व से संबंधित काम झटपट हो रहे हैं। शिविर में आने के चन्द घण्टों में ही हाथों-हाथ सारी कार्यवाही पूरी हो जाती है। ग्रामीणों के स्वप्न साकार हो रहे हैं और वह सरकार और शिविर संचालकों की सराहना करते हुए खुशी-खुशी अपने घर लौटते हैं।राजसमन्द जिले में राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार शिविर रोजाना नई-नई उपलब्धियों के कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं जहाँ आकर ग्रामीणों को सुकून भी मिल रहा है। राजसमन्द तहसील अन्तर्गत मुण्डोल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को आयोजित शिविर में कई उल्लेखनीय कार्य हुए जिसमें राजस्व रिकार्ड में पहले से एक महिला का गलत नाम चला आ रहा था
May 30, 2017
राजस्थान न्यूज़: मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को एसएमएस अस्पताल एवं ट्रोमा सेन्टर के बीच बनाये जाने वाले अंडरपास का शिलान्यास किया। राजे ने शिलान्यास के बाद कहा कि इस अंडरपास के बनने से मरीजों और उनके परिजनों को अस्पताल के मुख्य भवन से ट्रोमा सेन्टर जाने के लिये ट्रैफिक को पार नहीं करना पड़ेगा और उन्हें परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने अंडरपास के मॉडल का अवलोकन किया और अधिकारियों को निर्देश दिये कि अंडरपास का काम तय समय यानि 15 माह में पूरा कर लिया जाए। जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त वैभव गालरिया ने अंडरपास में बनने वाले रैम्प और दुकानों के बारे में जानकारी दी
May 30, 2017
राजस्थान न्यूज़: कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि मुहाना मंडी में अत्याधुनिक वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था विकसित की जाएगी। उन्होंने बताया कि मंडियों में वेस्ट आधारित बायोगैस प्लांट और जैविक उर्वरक बनाने के लिए कोटा में आयोजित ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट में एक एमओयू भी किया गया है। सैनी मंगलवार को महात्मा ज्योतिबा फुले फल एवं सब्जी मंडी समिति मुहाना में चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान, जयपुर और राजस्थान कृषि विपणन बोर्ड के संयुक्त तत्वाधन में आयोजित एकदिवसीय स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मंडियों में निकलने वाला ज्यादातर कचरा जैविक होता है......
May 30, 2017
राजस्थान न्यूज़: मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने प्रदेश में गुणात्मक शिक्षा के संवाहक बने आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालयों सहित अन्य विद्यालयों में भामाशाहों के सहयोग से आधारभूत सुविधाएं विकसित करने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। राजे ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान में अभूतपूर्व काम हुआ है। हर ग्राम पंचायत में आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालयों, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल, शारदे बालिका छात्रावास सहित अन्य नवाचारों से प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार आया है और इसका असर परीक्षा परिणामों में भी दिखाई देता है
May 30, 2017
राजस्थान न्यूज़: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि तम्बाकू के सेवन से न सिर्फ हमें दूर रहना चाहिये बल्की औरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिये। डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर मंगलवार को अम्बेडकर भवन सभागार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को तम्बाकू और धूम्रपान छोड़ने की शपथ दिलाई
May 30, 2017
राजस्थान न्यूज़: राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी को उनकी संस्था सुरमन संस्थान को महाराष्ट्र के पुणे में स्थित वीर साँवरकर मंडल द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किये गए उल्लेखनीय कायोर्ं के लिए वीर साँवरकर राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार पहली बार किसी राजस्थानी संस्था को प्राप्त हुआ है ।महाराष्ट्र सरकार के खेल, युवा कल्याण और सांस्कृतिक मंत्री, विनोद तावड़े ने मनन चतुर्वेदी को यह पुरुस्कार प्रदान किया ।उल्खेनीय है कि मनन चतुर्वेदी विगत 20 वषोर्ं से अनाथ, असहाय, और गरीब बच्चों के पालन पोषण का कार्य बिना किसी सरकारी सहायता के कर रही हैं
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved