For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 101931846
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने परिपक्व हुई राज्य बीमा पॉलिसी का किया पेमेंट इनिशिएट |  Ajmer Breaking News: ब्यावर में गैस रिसाव की दुखान्तिका, मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने घायलों की जानी कुशलक्षेम |  Ajmer Breaking News: गया कुंड में श्रद्धालुओं का जनसैलाब,चतुर्थी मंगलवार पर भक्तों ने लगाई डुबकी, यहीं भगवान राम ने किया था पिता का श्राद्ध |  Ajmer Breaking News: केसरगंज लाल कोठी स्थित बंसी राम करतारचंद के किराना गोदाम में लगी भीषण आग, |  Ajmer Breaking News: सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में सुरक्षा पर उठे सवाल, यूपी के रहने वाला युवक तलवार लेकर पहुंचा, |  Ajmer Breaking News: दौराई -टनकपुर-दौराई नई रेल सेवा का शुभारंभ, आमजन ने जताई खुशी |  Ajmer Breaking News: चांद दिखने के ऐलान के बाद देश सहित अजमेर में मनाया गया ईद उल फितर का पर्व, मुस्लिम समाज के लोगों ने अदा की ईद की नमाज, |  Ajmer Breaking News: सी बी एस सी के जनाब आसिफ़ अली साहब ने लोहा खान मैं हिंदू मुस्लिम सभी भाइयों ने रोज़ा इफ़्तार का एहतेमाम किया  |  Ajmer Breaking News: सूर्य की पहली किरण पर ध्वज पता का लहराइ अजयमेरु स्थापना दिवस नव वर्ष  विक्रम संवत 2082 एवं  राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर |  Ajmer Breaking News: श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था का होली स्नेह मिलन एवं वरिष्ठजन सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न | 

Rajasthan News:

June 1, 2017

राजस्थान न्यूज़: बस्सी के तिलक पीजी कॉलेज में शिविर रोजगार, स्व-रोजगार एवं प्रशिक्षण के लिए 1570 आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन

राजस्थान न्यूज़: जयपुर- कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग की ओर से बुधवार को जयपुर के बस्सी में तिलक पीजी कॉलेज में आयोजित शिविर में 1570 युवाओं का रोजगार, स्व-रोजगार एवं प्रशिक्षण के लिए प्रारम्भिक चयन करते हुए उनको लाभांवित किया गया। इस एक दिवसीय शिविर में करीब 4 हजार युवाओं को 30 सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान, जिनमें निजी क्षेत्र के कई नामचीन नियोजक शामिल थे, ने कॅरिअर से सम्बंधित मार्गदर्शन प्रदान किया

June 1, 2017

राजस्थान न्यूज़: मानसून से पहले की बारिश से निखरी आमेर में ‘कांट‘ के एनीकट की आभा

राजस्थान न्यूज़: जयपुर-वर्षों से जल संकट की समस्या से जूझते प्रदेशवासियों के सुखद भविष्य के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की दूरगामी सोच ‘मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान‘ की सफलता के रूप में लगातार फलीभूत हो रही है। जयपुर जिले की पंचायत समिति आमेर के ग्राम कांट में गुड़ीया के बंधे के निकट ‘एमजेएसए‘ के द्वितीय चरण में जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विकास विभाग द्वारा निर्मित एनीकट में गत दो दिनों में हुई मानसून पूर्व की बारिश से काफी मात्रा में पानी की आवक हुई है। बरसात से एनीकट में पानी के भराव से क्षेत्र के निवासियों के चेहरे खिल गए है

June 1, 2017

राजस्थान न्यूज़: सफलता की कहानी - लोक अदालत ‘न्याय आपके द्वार‘ खाता विभाजन कर तीन पीढ़ियों में हुआ बंटवारा

राजस्थान न्यूज़: जयपुर- नागौर जिले की ग्राम पंचायत पांचवा के अटल सेवा केन्द्र पर मंगलवार 30 मई को आयोजित लोक अदालत ’’न्याय आपके द्वार 2017’ शिविर में भूमि का तीन पीढ़ियों में बंटवारा किया गया।  मजमें आम में शिविर प्रभारी रामसुख गुर्जर उपखण्ड अधिकारी कुचामन सिटी द्वारा लोगों में सयुंक्त खातों की भूमि का आपसी सहमति से बंटवारा, रेकॉर्ड दुरूस्ती एवं राजस्व न्यायालय में लम्बित वाद के निपटारे के लिए समझाईश की गयी तथा राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।  

June 1, 2017

राजस्थान न्यूज़: सफलता की कहानी -परिवाद निस्तारण से बहाल हुई खोई हुई मित्रता

राजस्थान न्यूज़: जयपुर-  पंचायत समिति डीग की ग्राम पंचायत चुल्हेरा के ग्राम भयाडी निवासी जुहरी एवं महमूदा के परिवार आपस में पड़ोसी होने के साथ-साथ काफी मेलजोल एवं भाइचारे के साथ रहते थे। इसी लगाव के चलते जुहरी ने अपनी कुछ आवासीय जमीन महमूदा को विक्रय कर दी, लेकिन आपसी विश्वास एवं सौहार्द के रहते भूमि की रजिस्ट्री न कराकर मौके का कब्जा दे दिया। इसके पश्चात् महमूदा ने मकान का निर्माण भी कर लिया। समय व्यतीत होने के पश्चात दोनों परिवारों के बीच छोटी-छोटी बातोें को लेकर दूरियां बढ़ने लगीं एवं मनमुटाव रहने लगा।

June 1, 2017

राजस्थान न्यूज़: सफाई व्यवस्था की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए बैठक आयोजित

राजस्थान न्यूज़: जयपुर -  नगर निगम जयपुर के सभासद सभागार में सफाई व्यवस्था की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए गुरुवार को एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में महापौर डॉ. अशोक लाहोटी, पार्षद अनिल कुमार शर्मा, पार्षद  महेश कुमार कलवानी, आयुक्त रवि जैन, अतिरिक्त आयुक्त डॉ. हरसहाय मीणा, उपायुक्त मुख्यालय  जनार्दन शर्मा, उपायुक्त स्वास्थ्य प्रथमनवीन भारद्वाज, उपायुक्त स्वास्थ्य द्वितीय  करणी सिंह, सभी जोन उपायुक्त, अधिशाषी अभियंता, स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक व स्वास्थ्य निरीक्षकों ने भाग लिया।बैठक में महापौर ने सभी कर्मचारी-अधिकारियों को सफाई का काम मुस्तैदी करने के निर्देश दिए।

June 2, 2017

राजस्थान न्यूज़: गंगा समेत राज्य की सभी नदियों में खनन पर रोक

राजस्थान न्यूज़: रिपोर्ट- सरकार ने मानसून को देखते हुए राज्य की सभी नदियों में चार महीनों के लिए खनन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। अपर सचिव खनन विनय शंकर पांडे की ओर से इसके आदेश किए गए। सरकार के इस आदेश के बाद गंगा और दूसरी सभी नदियों में खनन गतिविधियों पर रोक लग गई है।

June 1, 2017

राजस्थान न्यूज़: घरेलू श्रेणी के कटे हुए कनेक्शन के उपभोक्ताओं के लिए एमनेस्टी योजना योजना 31 जुलाई, 2017 तक

राजस्थान न्यूज़:  जयपुर-घरेलू श्रेणी के कटे हुए विद्युत कनेक्शनों को पुनः जुड़वाने के लिए जयपुर विद्युत वितरण निगम द्वारा एमनेस्टी योजना लागू की है। योजना 1 जून से 31 जुलाई, 2017 तक लागू रहेगी।  जयपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक आर.जी.गुप्ता ने बताया कि 1 अप्रेल, 2007 से 31 मार्च, 2016 तक घरेलू श्रेणी के कटे हुए कनेक्शन (पीडीसी/डीसी) के उपभोक्ताओं के लिए 31 जुलाई, 2017 तक एमनेस्टी योजना लागू करने का निर्णय लिया गया है। इस योजना के तहत 31 जुलाई, 2017 तक मूल बकाया राशि और पुन कनेक्शन शुल्क एकमुश्त जमा कराने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन को पुनः जोड़ने के साथ ही बकाया राशि पर देय ब्याज व पेनल्टी की छूट भी देय होगी।   

June 1, 2017

राजस्थान न्यूज़: जिला कलक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन जीएसटी से राजस्थान को लाभ होगा - मुख्यमंत्री

राजस्थान न्यूज़: जयपुर- मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी लागू होने के बाद राजस्थान में कई तरह के नये उद्योग लगेंगे, क्योंकि यहां उनके लिए कच्चा माल आसानी से उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि नई कर व्यवस्था को ठीक से समझने और इसके बारे में जागरूकता की जरूरत है, ताकि इसका अधिक से अधिक लाभ लिया जा सके। राजे कलक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन के दूसरे सत्र में विभिन्न विभागों के प्रस्तुतीकरण के दौरान बोल रही थीं। उन्होंने वित्त विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे अधिकाधिक व्यापारियों तथा कर व्यवस्था से जुड़े कार्मिकों को जीएसटी के बारे में कार्यशालाओं आदि के माध्यम से जागरूक करें

June 2, 2017

राजस्थान न्यूज़: धौलपुर व उदयपुर में एस.सी.बालिका छात्रावास संचालन की स्वीकृत

राजस्थान न्यूज़: जयपुर- राज्य सरकार ने धौलपुर व उदयपुर जिला मुख्यालय पर शिक्षा सत्र 2017-18 से राजकीय महाविद्यालय स्तरीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास संचालित करने की स्वीकृति प्रदान की है।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि शिक्षा सत्र 2017-18 से धौलपुर जिला मुख्यालय पर 75 एवं उदयपुर जिला मुख्यालय पर 50 की आवासीय क्षमता के अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास संचालित किया जायेगा।शर्मा ने बताया कि छात्रावास संचालन के लिए दो पद छात्रावास अधीक्षक के भी स्वीकृत किये गये हैं तथा अन्य स्टाफ जॉब बेसिस पर कार्य के लिए रखा जायेगा।

June 2, 2017

राजस्थान न्यूज़: मुख्यमंत्री ने कांठल कला के चित्रों को सराहा

राजस्थान न्यूज़: जयपुर- मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे से गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रतापगढ़ जिले की महिला चित्रकारों द्वारा तैयार कांठल कला के चित्रों का अवलोकन किया। राजे ने कपड़े पर तैयार की जाने वाली इस चित्रशैली को सराहा तथा चित्रकारों से उनकी कला के बारे में चर्चा की। उन्होंने महिला चित्रकारों को अपने काम में अधिक बारीकी लाने तथा रंगों के साथ नए प्रयोग करने का सुझाव दिया। उन्होंने प्रतापगढ़ जिला कलक्टर  नेहा गिरी को जिले की परम्परागत मांडल शैली के चित्रों और कांठल कला को जोगी आर्ट की तर्ज पर प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।कलक्टर ने बताया कि इस चित्रकला के प्रोत्साहन के लिए राजीविका और जिला प्रशासन मिलकर महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। वर्तमान में 10 स्वयं सहायता समूहों की 40 सदस्यों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन चित्रों की ऑनलाइन मॉकेटिंग की योजना भी तैयार की गई है। 

June 1, 2017

राजस्थान न्यूज़: राजफैड ने अब तक की 371 करोड रुपये मूल्य के गेहूं तथा चने की खरीद

राजस्थान न्यूज़: जयपुर-सहकारिता मंत्रीअजय सिंह किलक ने गुरूवार को बताया कि राज्य में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद हेतु 17 जिलों में राजफैड के माध्यम से 75 केन्द्र स्थापित कर खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक राजफैड के माध्यम से 2 लाख 24 हजार 978 मै.टन समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि राज्य में गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद का कार्य 15 जून तक चलेगा

June 1, 2017

राजस्थान न्यूज़: 21 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए ब्लॉक स्तरीय अधिकारी नियुक्त

राजस्थान न्यूज़: जयपुर -अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किया जायेगा। उपखण्ड मजिस्टे्रट फागी श्री सावन कुमार चायल ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के संबंध में बताया कि 32 नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी के साथ प्रशिक्षण एवं सहायक योग प्रशिक्षण नियुक्त किये हैं। उन्होंने सभी नोडल अधिकरी व प्रशिक्षकों को निर्धारित शिविरों में उपस्थित होकर निर्देंशों की पालना एवं दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिये हैं।ग्राम पंचायत स्तर पर मनाये जाने वाले योग दिवस हेतु ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, अध्यापक, अध्यापिका, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, विभागीय अधिकारी, स्वयं सेवी संस्थाओं, धार्मिक सामाजिक शैक्षणिक संस्थानों, संगठनों व अन्य विभागों के समस्त कार्मिक के सहयोग से उत्कृष्ट विशाल स्तर पर अन्तर्राष्ट्रीय योग शिविर आयोजन करने की सुनिश्चितता करने के निर्देश दिये गए हैं। इसके लिए पर्यवेक्षण अधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं।




Google Ads


Horizon Career Consultant
ABS Hospital
Vijay Bakery

Video Gallery


Google Ads

© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved