Post Views 821
June 2, 2017
रिपोर्ट- सरकार ने मानसून को देखते हुए राज्य की सभी नदियों में चार महीनों के लिए खनन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। अपर सचिव खनन विनय शंकर पांडे की ओर से इसके आदेश किए गए। सरकार के इस आदेश के बाद गंगा और दूसरी सभी नदियों में खनन गतिविधियों पर रोक लग गई है।
अपर सचिव खनन विनय शंकर पांडे ने बताया कि नदियों में एक जून से लेकर 30 सितम्बर तक खनन पर रोक रहेगी। एक अक्तूबर के बाद फिर से नदियों में खनन शुरू होगा। अपर सचिव ने बताया कि सभी जिला अधिकारियों को खनन पर प्रभावी रोक लगाने को कहा गया है। मानसून में बारिश को देखते हुए राज्य में हर साल खनन पर रोक लगाई जाती है और इसी को देखते हुए इस साल भी एक जून से खनन बंद कराया गया है।
राज्य की नदियों में खनन बंद होने से खनन सामग्री महंगी हो जाएगी। इससे निर्माण कार्यों के साथ ही भवन निर्माण के लिए रेत-बजरी भी मिलना मुश्किल होगा। साथ ही खनन कार्य में लगे लोगों का रोजगार भी छिन जाएगा। राज्य में खनन बंद होने से बाहरी राज्यों से खनन की आपूर्ति बढ़ जाएगी। जिससे पड़ोसी राज्यों को फायदा मिलेगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved