Post Views 61
April 3, 2025
भारत सरकार द्वारा पारित वित्त विधेयक 2025 के भाग 4 में पेंशन संशोधित कानून के विरोध मे केन्द्रीय सरकार पेशनर्स एसोसिएशन राजस्थान के कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन,
अजमेर दक्षिण क्षेत्र में पोस्ट मास्टर जनरल ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करने के साथ प्रधानमंत्री व वित मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
नेशनल कोआर्डिनेशन काउंसिल ऑफ पेंशनर्स एसोसिएशन के आव्हान पर भारत सरकार द्वारा पारित वित्त विधेयक 2025 के भाग 4 में पेंशन संशोधित कानून के विरोध मे केन्द्रीय सरकार पेशनर्स एसोसिएशन राजस्थान के कर्मचारियों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। अजमेर दक्षिण क्षेत्र में पोस्ट मास्टर जनरल ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करने के साथ प्रधानमंत्री व वित मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौपा गया। केन्द्रीय सरकार पेशनर्स एसोसिएशन राजस्थान के कर्मचारियो का कहना है कि समान पेंशनभोगियों का वर्गीकरण करने का कोई भी प्रयास कृत्रिम कट ऑफ तिथि द्वारा और इस प्रकार पेंशनभोगियों के एक वर्ग को लाभ से वंचित करना संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन है। जिसमें पेशनर्स एक्ट लागू होने से पूर्व के पेशनर्स व एक्ट लागू होने के बाद के पेशनर्स को दो भागों में बांट दिया है जबकि संविधान मे ऐसा कोई प्रोविजन नही है। भारत सरकार द्वारा इस तरह के विधेयक को पारित कर संविधान की धारा का स्पष्ट उल्लंघन किया और साथ ही पेशनर्स के हितो का हनन किया गया है। यह कोई दान नही है, 30-40 साल के सेवा का प्रतिफल है। सरकार ने इस तरह विरोधाभाषी विधेयक को पारित कर पेशनर्स के हितों के साथ कुठाराघात किया है जिसके चलते केन्द्रीय सरकार पेशनर्स एसोसिएशन राजस्थान के कर्मचारियो द्वारा प्रदर्शन किया। कर्मचारियो ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगे पूरी नही होती है तो राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करेगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रसाशन की होगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved