Post Views 1421
June 2, 2017
जयपुर- कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग की ओर से बुधवार को जयपुर के बस्सी में तिलक पीजी कॉलेज में आयोजित शिविर में 1570 युवाओं का रोजगार, स्व-रोजगार एवं प्रशिक्षण के लिए प्रारम्भिक चयन करते हुए उनको लाभांवित किया गया। इस एक दिवसीय शिविर में करीब 4 हजार युवाओं को 30 सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान, जिनमें निजी क्षेत्र के कई नामचीन नियोजक शामिल थे, ने कॅरिअर से सम्बंधित मार्गदर्शन प्रदान किया। शिविर का राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया ने किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में ऎसे आयोजनों को सराहनीय पहल बताते हुए युवाओं से शिविरों का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर पंचायत समिति बस्सी के प्रधान गणेश नारायण शर्मा एवं महाविद्यालय के निदेशक नारायण प्रसाद मीणा सहित जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद् और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक महेश शर्मा ने बताया कि शिविर में रोजगार के लिए 532, स्व-रोजगार के लिए 33 तथा प्रशिक्षण के लिए सरकारी एवं निजी संस्थानों द्वारा 1005 आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन किया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved