June 8, 2017
राजस्थान न्यूज़: जयपुर, 8 जून। नगर निगम जयपुर में चल रहे पहचान पोर्टल की खूबियों को जानने-समझने भारत सरकार के दो विशेषज्ञ जयपुर आए। दोनों ने पहचान पोर्टल के बारे में जानकारियां जुटाईं, लोगों का फीडबैक लिया। अब यह टीम केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। पहचान पोर्टल की गुणवत्ता और कार्य प्रणाली को देखते हुए इसे केंद्र में लागू किए जाने की सिफारिश की जा सकती है। यह नगर निगम जयपुर के लिए गर्व का विषय है। भारत सरकार के दो विशेषज्ञ गुरुवार को सिविल लाइन जोन, नगर निगम मुख्यालय और महिला चिकित्सालय सांगानेर गेट पधारे और नगर निगम जयपुर के पहचान पोर्टल की कार्यप्रणाली का जायजा लिया।
June 8, 2017
राजस्थान न्यूज़: जयपुर - 8 जून। सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री सुबोध अग्रवाल ने कहा है कि प्रदेश का औद्योगिक विकास सीधे राज्य के आर्थिक विकास से जुड़ा है, ऎसे में समय पर राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं व घोषणाओं के क्रियान्वयन की राज्य के औद्योगिक विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका हो जाती है।
June 8, 2017
राजस्थान न्यूज़: राजसमन्द जिले की प्रभारी एवं पर्यटन राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णेन्द्र कौर दीपा ने गुरुवार को जिला परिषद में जल स्वावलम्बन सप्ताह के तहत आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में भाग लिया और उपस्थित धर्म गुरुओं, जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को आगे भी सहयोग करने की बात कही। जिला परिषद सभागार में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की आयोजित संयुक्त कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में जल संरक्षण को लेकर शुरू किए गए इस अभियान में आमजन सहित धर्म गुरूओं के जुड़ने से इसके खास परिणाम सामने आए हैं।
June 8, 2017
राजस्थान न्यूज़: जयपुर, 8 जून। कृषि, मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने गुरूवार को बूंदी के सर्किट हाऊस में कृषि एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही किसानों की समस्याएं भी सुनी।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के प्रति समर्पित है। सरकार की मंशा है कि राज्य का किसान कम पानी, कम लागत, अधिक उत्पादन, उच्च तकनीक, संरक्षित खेती, अधिक मूल्य वाली फसलें उगाना आदि नवाचार अपनाएं। किसानों की फसलों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कई तरह की अनुदान योजनाएंं संचालित की है। इनका लाभ किसानों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अब गौशाला का रजिस्टे्रशन भूमि की उपलब्धता पर ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही राज्य में मण्डियों के चुनाव करवाए जाएंगे। बूंदी में नवनिर्मित कृषि उपज मण्डी का लाभ शीघ्र ही किसानों को मिलेगा। उन्होंने कुवारंती का बरडा पर नवनिर्मित कृषि उपज मण्डी में सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए संवेदक को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह की देरी नहीं हो। सड़क निर्माण के बाद मण्डी शिफ्ट की जाएगी। इस दौरान उन्होंने विद्युत निगम के अभियंताओं से जिले में कृषि के लिए दी जा रही विद्युत आपूर्ति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कृषि मंत्री ने कहा कि कोटा में आयोजित ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट में दी गई कृषि की नवीनतम तकनीक की जानकारियों को खेती में अपनाने काश्तकारों को काफी लाभ मिलेगा। इसके अलावा ग्राम के दौरान हुए एमओयू का लाभ भी हाडौती के किसानों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि बूंदी में सब्जी फसलों के उत्कृष्टता केन्द्र स्थापना की स्वीकृति दे दी गई है। शीघ्र ही इसका कार्य शुरू होगा। उन्होंने बताया कि मसाला निर्यात योजना काश्तकारों के लाभदायक होगी। इस योजना में राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए अनुदान का प्रावधान भी है। किसानों की समस्याओं का हुआ समाधान कृषि मंत्री ने सर्किट हाऊस में किसानों की समस्याएं सुनी और हाथों हाथ ही समाधान भी किया। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि चावल के टर्नओवर की मांग प्रस्ताव बनाकर भिजवाए जावे। इस अवसर पर बूंदी विधायक श्री अशोक डोगरा, नगर परिषद सभापति श्री महावीर मोदी, कृषि विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
June 8, 2017
राजस्थान न्यूज़: मुख्य सचिव ओ.पी.मीना ने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि दिव्यांगों की सुगम आवाजाही के लिए सभी सरकारी भवनों को दिव्यांग फ्रैण्डली बनाया जाये, उन्होंने दिव्यांगों के दिव्यांग अधिकार अधिनियम के अनुसार सरकारी सेवा में 4 प्रतिशत आरक्षण के लिए एक प्रतिशत पदों की और पहचान के लिए कार्मिक विभाग को कमेटी बनाने के निर्देश दिये। मीना गुरूवार को शासन सचिवालय में भारत सरकार द्वारा जारी दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 को राज्य में क्रियान्विति किये जाने के लिए विभिन्न विभागों, निगम बोर्डों को सौंपे दायित्व की समीक्षा कर रहे थे।उन्होंने सभी विभाग में नये अधिनियम में किये गये प्रावधानों को गम्भीरता से अध्ययन कर तत्परता से लागू करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के साथ नियमित प्रभावी मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 21 श्रेणी के दिव्यांगजनों के पहचान करना चुनौतिपूर्ण कार्य है।
June 8, 2017
राजस्थान न्यूज़: जयपुर, 8 जून। खान राज्य मंत्री एवं धौलपुर जिला प्रभारी ने गुरूवार को धौलपुर कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में लेज गो एप लांच किया। यह एप जिले के पर्यटन स्थलों की उपग्रह के माध्यम से रियल टाइम पॉजिशन दिखाता है। ब्रिटेन में बैठा सम्भावित सैलानी एप के माध्यम से जान सकता है कि मचकुण्ड में वर्तमान में कितना तापमान है, नवम्बर में कितना रहेगा जब वह यहॉं आने की सोच रहा है
June 8, 2017
राजस्थान न्यूज़: उपभोक्ता मामलात विभाग एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सालयों में रोगी एवं उनके परिजनों व सहायकों को रोग निर्णय-निदान चिकित्सा प्रक्रिया की पारदर्शितापूर्ण जानकारी के संबंध में गाइडलाइन जारी की जाएगी। उपभोक्ता मामलात विभाग के उपनिदेशक श्री संजय झाला ने बताया कि राजस्थान राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, जयपुर के एक परिवाद ‘विकास आर्य बनाम संतोकबा दुर्लभजी मैमोरियल
June 8, 2017
राजस्थान न्यूज़: प्रदेश में संचालित पीएचसी रिकोगनिशन प्रोग्राम के तहत् 18 श्रेष्ठ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को अप्रेल माह में श्रेष्ठ पीएचसी के रूप में चयनित किया गया है। कार्यक्रम में हर जिले से एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का प्रतिमाह 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर चयन किया जाता है। निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ.वी.के. माथुर ने बताया कि पीएचसी रिकोगनिशन प्रोग्राम के तहत् प्रतिमाह पीएचसी पर उपचार हेतु प्रतिदिन ओपीडी व प्रसव में संख्या व बढ़ोतरी, प्रसवपूर्व जांचें,........
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved