June 5, 2017
राजस्थान न्यूज़: जयपुर- उद्योग आयुक्त व सचिव सीएसआर कुंजीलाल मीणा ने कहा है कि राज्य में बिजनस रिफोम्र्स एक्शन प्लान की समयबद्ध क्रियान्विति हेतु इससे जुड़े 21 विभागों से समन्वय के लिए उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई हैं वहीं उद्योग आयुक्त स्तर पर प्रगति की नियतकालीन समीक्षा की जा रही हैं
June 5, 2017
राजस्थान न्यूज़: जयपुर- राज्य सरकार द्वारा पारिवारिक न्यायालय अधिनियम 1984 1984 का केन्द्रीय अधिनियम संख्या 66 की धारा 3 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय के परामर्श के बाद पारिवारिक न्यायालय को प्रदत्त शक्तियों व क्षेत्राधिकार का प्रयोग करने हेतु सात स्थानों पर जिला एवं सैशन न्यायाधीश स्तर के पारिवारिक न्यायालयों का सृजन एवं स्थापना की गयी है।ये न्यायालय बालोतरा, धौलपुर, जैसलमेर, जालोर, करौली, प्रतापगढ़ और सिरोही जिलों में सृजित किए गए हैं
June 5, 2017
राजस्थान न्यूज़: जयपुर- मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने सोमवार को यहां मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्त्रोत पर कचरे का पृथक्कीकरण अभियान’ की शुरूआत की राजे ने डोर-टू-डोर कचरा एकत्र करने वाले वाहन में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रंग के डस्टबिन से डालकर इस अभियान का शुभारम्भ किया।मुख्यमंत्री ने स्वच्छ जयपुर-स्वस्थ जयपुर, स्वच्छ राजस्थान-स्वस्थ राजस्थान का नारा देते हुए कहा कि शहर स्वच्छ होगा तो स्वस्थ होगा और पूरा राजस्थान स्वच्छ होगा तो स्वस्थ रहेगा।
June 4, 2017
राजस्थान न्यूज़: जयपुर- केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ रविवार को टोंक जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में केन्द्र सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पत्रकारों से मुखातिब हुए । प्रेस कांफ्रेस में कहा कि सरकार के तीन वर्ष की सबसे बड़ी उपलब्धि दफ्तरों से बिचौलियों को मुक्त कर भ्रष्टाचार मिटाने एवं निर्णायक सरकार आमजन को देना है कहा कि मेेक इन इंडियां के तहत प्रौद्योगिकी में बेहतर नवाचार हुआ है । स्किल इंडिया के माध्यम से कौशल भारत, कुशल भारत के सपने का साकार युवा शक्ति की उर्जा को स्वरोजगार से जोड़ा है।
June 4, 2017
राजस्थान न्यूज़: जयपुर- केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने केन्द्र सरकार के तीन साल पूर्ण होने के उपलक्ष में कहा कि वर्तमान में देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ईमानदार, पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त सरकार कार्य कर रही है। राठौड़ रविवार को टोंक जिला मुख्यालय की कालीपल्टन दलित बस्ती में आमजन को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे ।केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राठौड़ ने कहा कि पिछले 70 सालों में ऎसा पहली बार हुआ हैं कि सरकार के मंत्री एवं जन प्रतिनिधि देश के सभी जिलों में आमजन से रू ब रू होकर कार्य का मूल्यांकन कर रहे हैं एवं उनकी समस्याओं को जानकर उनका समाधान करने का प्रयास किया जाएगा ।
June 4, 2017
राजस्थान न्यूज़: जयपुर जिले की आमेर तहसील की बीलुपर ग्राम पंचायत पर शनिवार को आयोजित राजस्व लोक अदालतः न्याय आपके द्वार अभियान का शिविर ग्रामीणों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया। शिविर में खाता विभाजन, इन्द्राज दुरूस्ती, पत्थरगढ़ी, तकासमा और सीमाज्ञान जैसे कई राजस्व प्रकरणों का मौके पर समाधान करते हुए लोगों को राहत प्रदान की गई।
June 4, 2017
राजस्थान न्यूज़: जयपुर-राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी फ्लेगशिप कार्यक्रम ‘राजस्व लोक अदालतः न्याय आपके द्वार के तहत जयपुर जिले की ग्राम पंचायतों में आयोजित हो रहे शिविरों में प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्रामीणों के प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कर उन्हें लाभांवित किया जा रहा है। जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि जिले में गत 8 मई से अब तक आयोजित 404 शिविरों में ग्रामीण जनता के 48 हजार 246 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करते हुए राहत प्रदान की गई है।
June 5, 2017
राजस्थान न्यूज़: आपने अक्सर सुना होगा कि एक कार ने दो लोगों को टक्कर मार दी या किसी पेड़ से जा टकराई लेकिन एक खबर ऐसी है जो अक्सर कम देखने, सुनने और पढ़ने को मिलती है. जी हां, बात दरअसल राजस्थान की राजधानी जयपुर के हसनपुरा इलाके की है, जहां एक घोड़ा सड़क पर कोहराम मचाता हुआ एक कार में जा घुसा............
June 3, 2017
राजस्थान न्यूज़: जयपुर- मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के दूसरे चरण के बाकी बचे कार्य बारिश से पहले पूरे होंं ताकि जल संग्रहण ढांचों में बारिश का पानी इकट्टा हो सके। उन्होंने सुझाव दिया कि बाकी बचे काम जल्दी पूरे करने के लिए आवश्यक हो तो दो शिफ्ट में काम किया जाए। श्रीमती राजे शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में कलक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस के चौथे दिन मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण की कार्यशाला को संबोधित कर रही थीं।
June 3, 2017
राजस्थान न्यूज़: जयपुर- दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत नए एवं पूर्व में विद्युतीकृत गांवों में घरेलू बिजली कनेक्शन देने के लिए रविवार 4 जून, 2017 को ‘बिजली सबके लिए‘ शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों का समय प्रातः 10 से सांय 6 बजे तक रहेगा। निगम द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 4 जून, 2017 को प्रदेश के 26 जिला क्षेत्रों में स्थित ग्राम पंचायत मुख्यालय में अटल सेवा केन्द्रों पर 141 शिविर आयोजित हाेंगे।
June 3, 2017
राजस्थान न्यूज़: जयपुर- शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने शनिवार को शिक्षा संकुल स्थित सभागार में कोटा विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित प्री-बीएसटीसी (सामान्य) तथा प्री-बीएसटीसी (संस्कृत) प्रवेश पूर्व परीक्षा-2017 का परीक्षा परिणाम जारी किया। श्री देवनानी ने परीक्षा में वरीयता सूची में स्थान बनाने वाले तथा सफल रहे परीक्षार्थियों को व्यक्तिशः बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि प्री-बीएसटीसी (सामान्य) के अंतर्गत वरीयता सूची में 513 अंक प्राप्त कर जालौर की सुश्री सुमित्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि द्वितीय स्थान पर 509 अंक प्राप्त कर अलवर के श्री सन्नी अरोड़ा रहे हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved