Post Views 1031
June 5, 2017
जयपुर- केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ रविवार को टोंक जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में केन्द्र सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पत्रकारों से मुखातिब हुए । प्रेस कांफ्रेस में कहा कि सरकार के तीन वर्ष की सबसे बड़ी उपलब्धि दफ्तरों से बिचौलियों को मुक्त कर भ्रष्टाचार मिटाने एवं निर्णायक सरकार आमजन को देना है कहा कि मेेक इन इंडियां के तहत प्रौद्योगिकी में बेहतर नवाचार हुआ है । स्किल इंडिया के माध्यम से कौशल भारत, कुशल भारत के सपने का साकार युवा शक्ति की उर्जा को स्वरोजगार से जोड़ा है। कहा कि सरकार डिजिटल इंडियां पर तेजी से काम कर रही है। जिसके तहत 3 साल में 1.7 लाख किमी से अधिक ऑप्टिकल फाईबर केबल बिछा दी गई है। मुद्रा योजना के तहत गरीब तबके को दिए गये राठौड़ ने पत्रकारों को सबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 28 करोड़ खाते खोले गए । गैस सब्सिडी मे ंवास्तविक लाभान्वित को लाभ पहुंचाकर 14 हजार करोड़ की बचत की गई।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved