For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 101987409
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: आयुर्वेद विभाग में आईटी के पदों के सृजन के लिए सौंपा ज्ञापन |  Ajmer Breaking News: प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक डॉ. सीमा शर्मा का अजमेर मंडल दौरा |  Ajmer Breaking News: ब्राजील से आयातित गिर गौवंश का सीमन अजमेर में उपलब्ध |  Ajmer Breaking News: मंत्री श्री रावत ने अधिकारियों को दिए त्वरित समस्या समाधान के निर्देश |  Ajmer Breaking News: हाथी खेड़ा ग्राम पंचायत को अजमेर नगर निगम सीमा में शामिल नहीं करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में भगवान राम को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों और भ्रांतियों को दूर करने के लिये विहिप की और से इस बार पूरे देश मे भव्य राम जन्मोत्सव मनाया जा रहा है |  Ajmer Breaking News: तीर्थनगरी स्थित द्वारिकापुरी कृष्णा निवास में आज से कलश यात्रा के साथ नो दिवसीय अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ हुआ । |  Ajmer Breaking News: अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी को इण्डियन डेयरी एसोसिएशन फैलोशिप अवार्ड मिलने पर सम्मान के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया । |  Ajmer Breaking News: रसद विभाग द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों के अवैध उपयोग की सूचना पर श्रीनगर  क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेण्डरों की धरपकड़ का अभियान चलाया गया। |  Ajmer Breaking News: जिला स्तरीय एनसीओआरडी समिति की बैठक आयोजित | 

राजस्थान न्यूज़: राजसमन्द प्रभारी मंत्री ने कार्यशाला में लिया भाग जल स्वावलम्बन अभियान के तीसरे चरण में भी सहयोग करें -पर्यटन राज्यमंत्री

Post Views 801

June 8, 2017

जयपुर। राजसमन्द जिले की प्रभारी एवं पर्यटन राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णेन्द्र कौर दीपा ने गुरुवार को जिला परिषद में जल स्वावलम्बन सप्ताह के तहत आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में भाग लिया और उपस्थित धर्म गुरुओं, जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को आगे भी सहयोग करने  की बात कही। जिला परिषद सभागार में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की आयोजित संयुक्त कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में जल संरक्षण को लेकर शुरू किए गए इस अभियान में आमजन सहित धर्म गुरूओं के जुड़ने से इसके खास परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हित में आए इन परिणामों को देखते हुए अभियान के तीसरे चरण की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। पर्यटन राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत राजसमन्द जिले में आशातीत परिणाम आए हैं। विभाग द्वारा करवाये गए जल संरक्षण, चारागाह विकास सहित अन्य कायाेंर्ं से कृषि उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ जल स्तर मेंं भी सुधार हुआ है।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस महत्वूपर्ण अभियान की सफलता के पीछे उनका स्वयं का नियमित रुप से मॉनिटरिंग करना एवं आम लोगों का सहयोग रहा है। उन्होंने कहा कि मंत्रीमण्डल की प्रत्येक बैठक में अनिवार्य रूप से इस अभियान की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है। बूंद-बूंद पानी का करना होगा सदुपयोग - सांसदकार्यशाला को संबोधित करते हुए राजसंमद सांसद  हरिओम सिंह राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार ने अभियान को प्राथमिकता से लिया है और विधायकों ने 50-50 लाख रुपये तथा सांसद ने एक करोड़ रुपये दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम एवं द्वितीय चरण में जिले में चारागाह विकास एवं कृषि उत्पादन वृद्धि से तृतीय चरण को बल मिला है। वर्षा जल एवं सतही जल की बूंद-बूंद के सदुपयोग करने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि सभी ग्राम पंचायतों को अपने वार्षिक प्लान में जल स्वावलम्बन के कायोर्ं को आवश्यक रूप से सम्मिलित करना होगा। उन्होंने अभियान की आहूति में तन मन और धन से सहयोग करने वाले दानदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस अभियान की सफलता में उनकी भी बड़ी भूमिका रही है। अन्य राज्य भी सराह रहे हैं प्रदेश में हुए जल संरक्षण कायोर्ं को - प्रभारी सचिवकार्यशाला में चिकित्सा विभाग के सचिव एवं राजसंमद जिले में प्रभारी सचिव श्री आनन्द कुमार ने कहा कि दो चरणों में प्रदेश में हुए विभिन्न जल संरक्षण के कार्य एवं इसके पश्चात् आये बदलाव से प्रदेश में पानी के स्तर में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस अभियान को प्राथमिकता से लिया और इसी का परिणाम है कि यह अभियान जन अभियान बना। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत हुए कायोर्ं की थर्ड पार्टी चेकिंग करवायी जा रही है। राजसंमद जिला कलक्टर श्री पीसी बेरवाल ने कार्यशाला में कहा कि अभियान के तहत हुए कार्यों से जल स्तर में हुई वृद्धि को देश विदेश में भी सराहना मिली है। उन्होंने कहा कि दूसरे अभियान के तहत दिए गए लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करवाए जाएंगे। इस अवसर पर नाथद्वारा विधायक श्री कल्याण सिंह चौहान, जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सीआर मीणा सहित विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इन भामाशाहों का हुआ सम्मान कार्यशाला में अभियान में तन मन धन सहित सहयोग करने वाले भामाशाहों का पर्यटन राज्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने मन्दिर मण्डल नाथद्वारा, पर्यावरण विकास संस्थान, राजस्थान पुलिस, जेके टायर, वेदान्ता समूह, श्यामसुन्दर पालीवाल, माधवलाल, रामेश्वर लाल, द्वारिकाधीश मन्दिर मण्डल, वणाई आश्रम, सेवन्त्री रामदरबार आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved