Post Views 781
June 8, 2017
जयपुर। प्रत्येक माह गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क प्रसवपूर्व जांच एवं परामर्श सेवाएं प्रत्येक राजकीय चिकित्सा केन्द्र में उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस जून माह में 9 तारीख को किये जायेंगे। परियोजना निदेशक मातृत्व स्वास्थ्य डॉ. तरूण चौधरी ने बताया कि इस अभियान के तहत प्रदेश के सभीप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा जिला/उपजिला/सैटेलाईट अस्पताल पर स्त्री रोग विशेषज्ञ अथवा चिकित्सक द्वारागुणवत्तापूर्णप्रसव पूर्व की संभी जांचे निशुल्क की जारही है एवं सुरक्षित और संस्थागत प्रसव हेतु गर्भवती महिलाओ की विशेष देखभाल और फॉलो-अप किया जारहा है। इस दौरान एएनसी सेवाओं के साथ उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिला की पहचान, फोलोअप, उपचार, रैफरल सुविधा भी प्रदान की जारही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved