Post Views 921
June 8, 2017
जयपुर, 08 जून। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने गुरूवार को दो भवनों की स्टील्ट पार्किंग में किए गए अवैध निर्माणों को सील किया तथा फुटपाथ से थड़ी-ठेलों के अतिक्रमण हटाने के साथ ही सरकारी भूमि को भी अतिक्रमण मुक्त करवाया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन ने बताया कि जोन-07 में करधीन क्षेत्र में प्लाट नं. ई-69 तथा प्लाट नं. 144 गणेश नगर-8 में स्टील्ट पार्किंग में किए गए अवैध निर्माणों को सील किया गया। इसी तरह गांधी पथ पश्चिम में दो दुकानों को भी सील किया गया।उन्होंने बताया कि पृथ्वीराज नगर-उत्तर में गांधी पथ के फुटपाथ पर 4 थडियॉ लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया था, जिन्हें हटवाया गया। जोन-11 में भांकरोटा से बगरू तक पुलिया के नीचे फुटपाथ पर 15-20 थड़ी-ठेलों द्वारा अतिक्रमण कर रखा था, जिन्हें हटवाया गया। जोन-13 में सीकर रोड़ विश्वकर्मा रोड़ नं. 14 से हरमाडा थाने तक फुटपाथ पर 15-20 थडी-ठेले लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया था, जिन्हें हटवाया गया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन ने बताया कि जोन-10 में ग्राम रोपाडा में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर 15-20 कमरें एवं 20-25 बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कर लिया गया था, जिन्हें ध्वस्त किया गया। जोन-05 में प्लाट नं. 19, रूप विहार में किए गए अवैध निर्माण को लोखण्डा से पंक्चर किया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved