Post Views 811
June 8, 2017
जयपुर। प्रदेश में संचालित पीएचसी रिकोगनिशन प्रोग्राम के तहत् 18 श्रेष्ठ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को अप्रेल माह में श्रेष्ठ पीएचसी के रूप में चयनित किया गया है। कार्यक्रम में हर जिले से एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का प्रतिमाह 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर चयन किया जाता है। निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ.वी.के. माथुर ने बताया कि पीएचसी रिकोगनिशन प्रोग्राम के तहत् प्रतिमाह पीएचसी पर उपचार हेतु प्रतिदिन ओपीडी व प्रसव में संख्या व बढ़ोतरी, प्रसवपूर्व जांचें, टीकाकरण, रिर्पोटिंग एवं स्टाफ उपस्थिति इत्यादि मापदंड़ों के प्राप्त अंकों पर चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि यह प्रणाली प्रतिमाह की जाती है। प्रतिमाह श्रेष्ठ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को चयनित कर सम्मानित किया जायेगा।अप्रेल माह के श्रेष्ठ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डॉ.माथुर ने बताया कि माह अपे्रल 2017 के लिए कुल 18 श्रेष्ठ चयनित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में बीकानेर की छत्तरगढ, भीलवाड़ा की रायला, श्रीगंगानगर की हिन्दुमलकोट, जोधपुर की सेतरावा, जयपुर प्रथम की मेड, झालावाड की गंगधर, नागौर की देवलीकला, सीकर की रानोली, सिरोही की पोसालिया, बांसवाड़ा की खमेरा, बूंदी की एसमंडी, बारां की बामोरी क्यिान, अलवर की नोगांवा, झुंझुनू की गंगियासर, जयपुर द्वितीय की नरेना, टोंक की बनेठा, कोटा की पीपलदा एवं उदयपुर जिले की पडावाली शामिल हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved