Post Views 1041
June 1, 2017
जयपुर -अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किया जायेगा। उपखण्ड मजिस्टे्रट फागी श्री सावन कुमार चायल ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के संबंध में बताया कि 32 नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी के साथ प्रशिक्षण एवं सहायक योग प्रशिक्षण नियुक्त किये हैं। उन्होंने सभी नोडल अधिकरी व प्रशिक्षकों को निर्धारित शिविरों में उपस्थित होकर निर्देंशों की पालना एवं दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिये हैं।ग्राम पंचायत स्तर पर मनाये जाने वाले योग दिवस हेतु ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, अध्यापक, अध्यापिका, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, विभागीय अधिकारी, स्वयं सेवी संस्थाओं, धार्मिक सामाजिक शैक्षणिक संस्थानों, संगठनों व अन्य विभागों के समस्त कार्मिक के सहयोग से उत्कृष्ट विशाल स्तर पर अन्तर्राष्ट्रीय योग शिविर आयोजन करने की सुनिश्चितता करने के निर्देश दिये गए हैं। इसके लिए पर्यवेक्षण अधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved