Post Views 841
June 1, 2017
जयपुर-सहकारिता मंत्रीअजय सिंह किलक ने गुरूवार को बताया कि राज्य में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद हेतु 17 जिलों में राजफैड के माध्यम से 75 केन्द्र स्थापित कर खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक राजफैड के माध्यम से 2 लाख 24 हजार 978 मै.टन समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि राज्य में गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद का कार्य 15 जून तक चलेगा।किलक ने बताया कि समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद हेतु सभी केन्द्रों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा इस वर्ष गेहूं का समर्थन मूल्य 1625 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है।उन्होंने बताया कि राजफैड के माध्यम से स्थापित खरीद केन्द्रों के माध्यम से अब तक 365 करोड 59 लाख रुपये के गेहूं तथा 5 करोड 55 लाख रुपये की खरीद की जा चुकी है।प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता अभय कुमार ने बताया कि राजफैड के माध्यम से 6 जिलों में 13 केन्द्रों पर मूल्य स्थिरीकरण कोष के तहत चने की खरीद की जा रही है और अब तक 16 हजार 363 मै.टन चने की समर्थन मूल्य पर खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि किसानों को गेहूं तथा चना विक्रय की राशि का भुगतान ई-मोड या एकाउण्ट पेई चैक के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य में कई स्थानों पर ग्राम सेवा सहकारी समितियों के स्तर पर भी खरीद केन्द्र स्थापित किए गए हैं। रजिस्ट्रार, सहकारिता राम निवास ने बताया कि खरीद केन्द्रों पर कांटा-बांट, मईश्चर मीटर, छाया एवं पानी आदि की समुचित व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। प्रबंध निदेशक, राजफैड डॉ. वीना प्रधान ने बताया कि खरीद केन्द्रों पर किसानों से प्रथम आवक प्रथम जावक के आधार पर गेहूं की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि खरीद केन्द्रों पर प्रतिदिन सुबह 9 बजे से सूर्यास्त कर तुलाई का कार्य किया जा रहा है ताकि प्रतिदिन अधिकाधिक किसानों को लाभान्वित किया जा सके।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved