March 1, 2025
राजस्थान न्यूज़: राजस्थान विधानसभा में गतिरोध खत्म होने के बाद शुक्रवार को सदन की कार्यवाही सामान्य रूप से चली, लेकिन इस दौरान कुछ अलग-अलग घटनाएं भी देखने को मिलीं, जो परंपरा और नियमों के विपरीत थीं। स्पीकर वासुदेव देवनानी ने सदस्यों को कई बार संसदीय प्रक्रियाओं और नियमों के पालन का निर्देश दिया। नियमों की अनदेखी: विधानसभा अध्यक्ष देवनानी और वक्ता को क्रॉस करते रहे सदस्य सदन में जब कोई सदस्य अपनी सीट से बोल रहा हो, तो अन्य सदस्यों को आसन और वक्ता के बीच से नहीं गुजरना चाहिए, लेकिन विधायक सीएल प्रेमी, केसाराम और कल्पना देवी ने इस नियम को अनदेखा किया और आसन के सामने से मंत्री तक पहुंचे। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी संबोधित कर रहे थे, मंत्री सदन से बाहर चले गए शून्यकाल के दौरान जब विधानसभा अध्यक्ष देवनानी कार्यवाही विवरण दे रहे थे, उसी समय गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम अपनी सीट से उठकर अधिकारी दीर्घा तक पहुंच गए और बाद में सदन से बाहर निकल गए। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस पर आपत्ति जताई, लेकिन मंत्री ने स्पीकर के निर्देश को अनदेखा कर दिया। मंत्री सदन में नहीं थे, विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने दिया निर्देश अनुपूरक अनुदान मांगों की कार्यवाही के दौरान कुछ मंत्री सदन से बाहर थे। इस पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने संसदीय कार्य मंत्री को निर्देश दिया कि मंत्रियों को अपनी मांगों के दौरान सदन में मौजूद रहना चाहिए।
March 1, 2025
राजस्थान न्यूज़: राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा—2021 के पेपर लीक मामले में दोषी पाए गए 25 और ट्रेनी एसआई को बर्खास्त कर दिया गया है। इससे पहले 7 ट्रेनी एसआई को नौकरी से बाहर किया गया था, जिससे अब कुल 34 ट्रेनी एसआई बर्खास्त हो चुके हैं। आरपीएससी के पूर्व सदस्य का बेटा और बेटी भी बर्खास्त किया है अधिकारियों में आरपीएससी के तत्कालीन सदस्य रामूराम राईका का बेटा देवेश राईका और बेटी शोभा राईका भी शामिल हैं। दोनों को जयपुर कमिश्नरेट में नियुक्ति दी गई थी, लेकिन अब उन्हें सेवा से हटा दिया है। बर्खास्त किए गए ट्रेनी एसआई की सूची:जयपुर कमिश्नरेट:देवेश राईका,शोभा राईका,मोनिका जाट, नीरज कुमार यादव,सुरेंद्र कुमार बगड़िया उदयपुर रेंज:राजेश्वरी,मनोहर लाल गोदारा,विक्रमजीत बिश्नोई, दिनेश बिश्नोई,श्याम प्रताप सिंह बीकानेर रेंज: मनीषा बेनीवाल,जयराज सिंह,अंकिता गोदारा, मनीषा सिहाग जयपुर रेंज:एकता,अविनाश पलसानिया,सुरजीत सिंह यादव, राकेश,विजेंद्र कुमार जोधपुर कमिश्नरेट:श्रवण कुमार,इंदुबाला,भगवती,प्रमेसुखी अजमेर रेंज:सुभाष बिश्नोई पेपर लीक मामले में अभी भी कई आरोपी न्यायिक हिरासत में अब तक 34 ट्रेनी एसआई को बर्खास्त किया जा चुका है। इनमें से अधिकतर न्यायिक हिरासत में हैं, और उनके खिलाफ एसओजी (SOG) द्वारा अदालत में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। राज्य सरकार और पुलिस विभाग भ्रष्टाचार और पेपर लीक मामलों में सख्त रुख अपनाए हुए हैं। मामले में अन्य संदिग्धों की जांच जारी है, और दोषी पाए जाने वालों पर आगे भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
March 1, 2025
राजस्थान न्यूज़: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक महिला से शादी का झांसा देकर पांच साल तक देहशोषण करने का मामला सामने आया है। महिला के पति की मौत के बाद आरोपी ने नजदीकियां बढ़ाकर पहले दोस्ती की और फिर शादी का वादा कर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। अब शादी से इंकार करने पर पीड़िता ने श्याम नगर थाने में मामला दर्ज करवाया। श्याम नगर थाना पुलिस के अनुसार, पीड़िता का पति वर्ष 2020 में निधन हो गया था। पति की मौत के बाद आरोपी ने उसे भावनात्मक रूप से कमजोर पाकर नजदीकियां बढ़ाई और दोस्ती कर ली। इसके बाद उसने शादी करने का झांसा दिया और महिला को अपनी पत्नी बनाकर रखने का वादा किया। आरोप है कि पिछले पांच वर्षों से आरोपी प्रेमी शादी का झांसा देकर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो उसने शादी करने से मना कर दिया। ठगे जाने और धोखा खाने का एहसास होने पर महिला ने डाक के जरिए श्याम नगर थाना पुलिस को शिकायत भेजी। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जा सकता है। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी तथ्यों की गहन जांच की जा रही है।
February 27, 2025
राजस्थान न्यूज़: राजस्थान विधानसभा में लगातार 7 दिन से जारी गतिरोध आखिरकार समाप्त हो गया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह डोटासरा की टिप्पणी के लिए माफी मांगी, जिसके बाद सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से शुरू हुई। टीकाराम जूली ने मांगी माफी, कहा – "सदन बिना विपक्ष अधूरा" नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सदन में कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा की टिप्पणी आसन की गरिमा के अनुकूल नहीं थी। इसके लिए मैं माफी चाहता हूं, इसमें मुझे कोई संकोच नहीं है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी पर मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी के कारण विवाद बढ़ा, लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गतिरोध खत्म करने के लिए वार्ता कर समाधान निकाला। जूली ने कहा कि अगर यही वार्ता 4 दिन पहले होती तो न हमें सदन में सोना पड़ता, न सड़कों पर धरना देना पड़ता। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि "बिखरी-बिखरी न तुम अच्छे लगते हो, न हम।" मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले - "हम जो भी कहें, सोच-समझकर बोलें" मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सदन में कहा कि जनप्रतिनिधियों को जनता के बीच अपनी छवि का ध्यान रखना होगा। अगर किसी सदस्य के मुंह से गलत बात निकलती है, तो उसे भी रात को नींद नहीं आती, उसे पश्चाताप होता है। हमें सोच-समझकर बोलना चाहिए। उन्होंने आगे कहा सदन को चलाना सत्ता और विपक्ष दोनों की जिम्मेदारी है। मैं विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से आग्रह करता हूं कि मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी को भी सदन की कार्यवाही से हटाया जाए। विपक्ष हमारी ताकत है और हमें इसे सकारात्मक रूप से लेना चाहिए।
February 24, 2025
राजस्थान न्यूज़: अजमेर (वि.)l अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष एवं अजमेर जिले से कांग्रेस पार्टी से सांसद प्रत्याशी रहे रामचंद्र चौधरी के नेतृत्व में सोमवार को सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता जयपुर विधानसभा पर कांग्रेस द्वारा आयोजित धरने में शामिल हुएl भाजपा द्वारा कांग्रेस के वर्तमान छह विधानसभा सदस्य के निलंबन व भाजपा के एक मंत्री द्वारा भारत की पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी पर अनर्गल टिप्पणी को लेकर आक्रोशित हैं इसके विरोध में सोमवार को कांग्रेस द्वारा विधानसभा का घेराव कर प्रदर्शन किया गया l इसी क्रम में डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी के नेतृत्व में सोमवार को सुबह लगभग 80 चौपाहिया वाहनों से कार्यकर्ता पदाधिकारी रामचंद्र चौधरी के नेतृत्व में जयपुर के लिए रवाना हुएl जयपुर से पूर्व महला में सभी ने एकत्र होकर सभा का आयोजन किया, वहां से एक साथ जयपुर में विधानसभा के लिए रवाना हुएl जिलेभर से आठों विधानसभा क्षेत्र से लगभग 800 से 1000 कार्यकर्ता,पूर्व सरपंच प्रतिनिधि पदाधिकारी,संगठन के पदाधिकारी जोश उमंग व उत्साह के साथ जयपुर केलिए रवाना हुए lविधानसभा के बाहर प्रातः 10:00 बजे कांग्रेसियों द्वारा धरना प्रदर्शन शुरू हुआ जो लगभग 2:30 बजे तक जारी रहाl कांग्रेस के पदाधिकारी एवं विधानसभा सदस्य एवं पूर्व विधानसभा सदस्य ने एक स्वर में इसका विरोध करते हुए कहा कि जब तक निलंबन वापस नहीं होगा और भाजपा के मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी पर मुख्यमंत्री एवं मंत्री द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी जाएगी जब तक आगे भी उग्र आंदोलन जारी रहेगाl अजमेर से अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहीं द्रौपदी कोहली,पार्षद लक्ष्मी बुंदेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव कैलाश जालीवाल माखुभाई ,अमीन भाई ब्लॉक अध्यक्ष धोलखेड़िया, शमसुद्दीन, आरिफ खान पूर्व ब्लाक अध्यक्ष, विष्णु राजोरिया हरिप्रसाद जाटव, शामगढ़ से पूर्व सरपंच मस्तान भाई ,झाक से मानसिंह काठात,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मांगीलाल काठात, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष धोलादाता समता काठात,बन्ना भाई ,हरराजपुरा, बंटी पदावत ब्यावर, हेमराज चौधरी, बाड़ी, सांवरलाल चौधरी, हनुतिया मंगलचौधरी धानी खेड़ा, चेतन चौधरी, राहुल चौधरी देवास, लाला भाई सरपंच देवांश रूप जी लांबा, बांदनवाड़ा सत्यनारायण भटेश्वर हतुंडी के पूर्व सरपंच रज्जाक मोहम्मद, बाबू खान एवं वहीद भाई बांदनवाड़ा, हीरालाल लोरड़ी प्रकाश , महेंद्र चौधरी शेरगढ़ मनराज चौधरी, फतेहगढ़, ओम चौधरी सिरोंज, मुकेश चौधरी हरिराम चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहेl
February 13, 2025
राजस्थान न्यूज़: जयपुर। राजस्थान में फोन टैपिंग विवाद को लेकर सियासी घमासान जारी है। कांग्रेस महासचिव और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बयान पर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने पलटवार किया है। उन्होंने कांग्रेस पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि यह भाजपा का आंतरिक मामला है, जिसका जवाब कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पहले ही दे चुके हैं। "हमारी सरकार में किसी का फोन टैप नहीं हुआ" गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि "हमारी सरकार में किसी भी विधायक या मंत्री का फोन टैप नहीं हुआ है। किरोड़ी लाल मीणा खुद स्पष्ट कर चुके हैं कि उनका फोन टैप नहीं हुआ। लेकिन कांग्रेस बेबुनियादी बयान देकर इस मुद्दे को उछाल रही है।" सचिन पायलट पर तंज, कांग्रेस को दी नसीहत जवाहर सिंह बेढ़म ने सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए कहा कि सचिन पायलट को सिर्फ अपनी उपस्थिति दर्ज करानी है। वे शायद भूल गए हैं कि कांग्रेस के राज में वे खुद होटल में बंद रहे थे और उन्हें अपमानित किया गया था। पायलट गुट के एक विधायक ने प्रेस के सामने कहा था कि उनके फोन टैप हो रहे हैं, लेकिन तब कांग्रेस के नेता चुप थे।" अब वे भाजपा के आंतरिक मामलों पर बोलकर राजनीतिक फायदा उठाना चाहते हैं।
February 13, 2025
राजस्थान न्यूज़: उदयपुर। उदयपुर में बीती रात दवाई की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने बताया कि तीसरी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी। यह आग मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया के रोड नंबर 12 स्थित फैक्ट्री में आग लगी, जिससे अफरा तफरी मच गई। फैक्ट्री करीब आधा किलोमीटर के एरिया में स्थापित है। गनीमत रही कि आग लगने के दौरान कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई। लेकिन आग का विकराल रूप देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। दमकल की नौ गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब सात से आठ घंटे की मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया जा सका है। दमकल की गाड़ियां मीरा कला मंदिर, चेतक, हिंदुस्तान जिंक गाड़ियां भेजी गई। इस मौके पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी अग्निशमन अधिकारी शिवराम मीना, सीएफओ नवनीत बग्गा सहित 20 से ज्यादा फायर मैन पहुंचे।
February 12, 2025
राजस्थान न्यूज़: जोधपुर-जैसलमेर मेगा हाईवे (राजमार्ग 125) पर पीलवा चौराहे के पास मंगलवार-बुधवार की रात 2 बजे दो गुटों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। इस फायरिंग में देचू निवासी जुझार सिंह (26) पुत्र भेरूसिंह राजपूत की गोली लगने से मौत हो गई। झगड़े की वजह बना भूखंड और रास्ते का विवाद लोहावट डीएसपी संग्राम सिंह भाठी के अनुसार, विवाद भूखंड और रास्ते को लेकर था, जो मंगलवार शाम को ही शुरू हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि आधी रात को एक गुट ने हाईवे पर गोलियां चला दीं। मृतक जुझार सिंह का परिवार और पृष्ठभूमि मृतक जुझार सिंह एक सोलर कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड इंचार्ज के रूप में कार्यरत थे। उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं। जुझार सिंह का बड़ा भाई पुलिस विभाग में सीआई पद पर कार्यरत है।घटना के बाद पुलिस का एक्शन घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी बृजराज सिंह चारण, लोहावट वृत्ताधिकारी संग्राम सिंह भाठी और देचू थानाधिकारी शिवराज सिंह भाठी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को देचू के उपजिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।बदमाशों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी पुलिस फायरिंग में शामिल आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। उनकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है और विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। फलोदी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं और जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
February 12, 2025
राजस्थान न्यूज़: जयपुर अगले महीने इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (IIFA) अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन जयपुर में होगा। इसके लिए जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यह भव्य आयोजन 8 और 9 मार्च को आयोजित होगा। पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव रवि जैन ने बताया कि IIFA अवॉर्ड्स का जयपुर में होना राजस्थान के लिए गर्व की बात है। इस इवेंट में देश-विदेश के बड़े बॉलीवुड स्टार्स शामिल होंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक व्यवस्थाओं को मजबूत किया जा रहा है। IIFA के आयोजन को लेकर पर्यटन विभाग ने एक विशेष बैठक आयोजित की। इसमें पुलिस को सिक्योरिटी प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए। स्टार्स का रूट प्लान और ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर चर्चा की गई। शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए दोनों नगर निगमों को निर्देश दिए गए। पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव रवि जैन ने कहा कि जयपुर को इस तरह सजाया जाएगा कि यहां आने वाला हर मेहमान इस शहर से प्यार करने लगे। 7 से 9 मार्च तक पूरे शहर को रोशनी से जगमग रखा जाएगा।सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है ताकि आयोजन भव्य और आकर्षक बने। IIFA अवॉर्ड्स का जयपुर में पहली बार आयोजन किया जा रहा है, जिससे राजस्थान का पर्यटन और फिल्म इंडस्ट्री में महत्व बढ़ेगा। यह इवेंट न केवल बॉलीवुड प्रशंसकों के लिए रोमांचक रहेगा, बल्कि जयपुर की वैश्विक पहचान को भी मजबूत करेगा।
February 11, 2025
राजस्थान न्यूज़: मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को पर्याप्त जलापूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। बारिश के पानी का अधिक से अधिक उपयोग हमारी प्राथमिकता है।जल अपवर्तन परियोजना पर 8,300 करोड़ रुपये की लागत: राणा प्रताप सागर-ब्राह्मणी नदी से बीसलपुर बांध की बनास नदी तक जल अपवर्तन परियोजना की संभावित लागत ₹ 8,300 करोड़ है। परियोजना के तहत ब्राह्मणी नदी पर श्रीपुरा गांव में एक बैराज बनाया जाएगा। सैडल डैम के सरप्लस वाटर को ब्राह्मणी नदी से जोड़कर बीसलपुर बांध तक ले जाया जाएगा।इस परियोजना के तहत बूंदी जिले के गरडदा, अभयपुरा और गुढ़ा बांध को भी भरा जाएगा।जल संचय और रावतभाटा के विकास पर जोर: मुख्यमंत्री शर्मा ने स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार वर्षाजल संचय और इसके कुशल उपयोग की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। रावतभाटा के समग्र विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। क्षेत्र में परिवहन सुविधाओं के विस्तार सहित अन्य विषयों पर गंभीरता से काम किया जा रहा है।निरीक्षण के दौरान ये नेता रहे मौजूद: इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, विधायक सुरेश धाकड़, श्रीचंद कृपलानी, अतिरिक्त मुख्य सचिव जल संसाधन अभय कुमार, एवं अन्य गणमान्य नागरिक और अधिकारी उपस्थित रहे।
February 10, 2025
राजस्थान न्यूज़: राजस्थान की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। राज्य सरकार के मंत्री और भाजपा विधायक डॉ. किरोड़ी मीणा को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पिछले दिनों मंत्री किरोड़ी मीणा ने अपनी ही सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया था। इसके बाद विपक्ष ने इस मुद्दे को विधानसभा में जोरशोर से उठाया और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के भाषण के दौरान सदन में नारेबाजी की। भाजपा का सख्त रुख: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने 10 फरवरी को मंत्री किरोड़ी मीणा को कारण बताओ नोटिस जारी किया। नोटिस में पार्टी और सरकार के खिलाफ दिए गए बयानों पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। पार्टी ने तीन दिन के भीतर जवाब देने की समय सीमा तय की है।फोन टैपिंग का विवाद: 7 फरवरी को विधानसभा में मंत्री किरोड़ी मीणा ने फोन टैपिंग का गंभीर आरोप लगाया था। इस मुद्दे ने सदन में गर्म माहौल पैदा कर दिया, जहां विपक्ष ने पूरे दिन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। नोटिस का संभावित परिणाम: भाजपा ने स्पष्ट किया है कि यदि किरोड़ी मीणा तीन दिन के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। यह कदम पार्टी के संविधान के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई का हिस्सा होगा।
February 10, 2025
राजस्थान न्यूज़: सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती पेपरलीक मामले में राजस्थान हाईकोर्ट में मंगलवार को भी सुनवाई जारी रहेगी। अदालत ने मंगलवार दोपहर 2 बजे सुनवाई फिक्स की है और एडीजी एसओजी वीके सिंह को कोर्ट में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। साथ ही,आरपीएससी चेयरमैन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ने के लिए कहा गया है। भर्ती रद्द करने की मांग पर बहस: इस मामले में याचिकाकर्ताओं, राज्य सरकार और ट्रेनी एसआई पक्षकार हैं। याचिकाकर्ताओं का पक्ष:याचिकाकर्ताओं का कहना है कि एसआई भर्ती को पूरी तरह रद्द किया जाना चाहिए क्योंकि एसओजी , पुलिस मुख्यालय, एजी और कैबिनेट सब-कमेटी पहले ही भर्ती रद्द करने की सिफारिश कर चुके हैं।जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि पेपर लीक हुआ था और कई डमी कैंडिडेट परीक्षा में शामिल किए गए थे। ट्रेनी एस आई का पक्ष: ट्रेनिंग कर रहे सब-इंस्पेक्टर अभ्यर्थियों का कहना है कि पेपर लीक में उनकी कोई संलिप्तता नहीं है।उन्होंने इस नौकरी के लिए अन्य सरकारी नौकरियां छोड़ दी थीं।भर्ती रद्द होने पर वे अन्याय के शिकार होंगे। भर्ती परीक्षा में पेपर लीक हुआ था। एसओजी की जांच में यह सामने आया कि परीक्षा में कई डमी कैंडिडेट बैठाए गए थे। कई अभ्यर्थियों ने फर्जी तरीके से नौकरी हासिल की थी।अब तक 50 ट्रेनी एसआई को एसओजी गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें से 25 को हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved