Post Views 01
April 3, 2025
उप मुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री दीया कुमारी बुधवार को गंगापुर सिटी दौरे पर थीं, जहां उन्होंने लालसोट-गंगापुर-करौली राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-23) पर चल रहे चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जब दीया कुमारी ने सड़क की खराब गुणवत्ता देखी, तो वह गंभीर रूप से नाराज़ हो गईं। उन्होंने मौके पर मौजूद एनएचएआई अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और पूछा कि वे ठेकेदार के पक्ष में क्यों बोल रहे हैं।
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कड़े शब्दों में कहा, “ऐसा घटिया काम नहीं चलेगा। मुझे तो इस सड़क में कुछ भी ठीक नहीं लग रहा।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, “आप ठेकेदार की साइड क्यों ले रहे हो? तुरंत नोटिस जारी करो और इस काम को फिर से सही तरीके से करवाओ।”
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि जरूरत पड़ी तो वह इस मुद्दे को और उच्च स्तर पर उठाएंगी। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधाओं से किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर निर्माण एजेंसी और ठेकेदार की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश भी दिए।
इस मौके पर स्थानीय लोग भी मौजूद थे, जिन्होंने मंत्री के सामने सड़क निर्माण की घटिया स्थिति की शिकायतें कीं। दीया कुमारी की तत्परता और सख्त रुख को लोगों ने सराहा और उम्मीद जताई कि अब सड़क की गुणवत्ता में सुधार होगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved