March 11, 2025
राजस्थान न्यूज़: जयपुर राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा ने प्रदेश में नवीन आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना को लेकर सवाल उठाया। इस पर उपमुख्यमंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी ने आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के मापदंडों की जानकारी दी। विपक्ष की आपत्ति – ‘सही जवाब नहीं मिला’ कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा ने सरकार से आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना और उनके लिए आवंटित बजट पर जानकारी मांगी। सही जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने आपत्ति जताई और आरोप लगाया कि सरकार ने अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। बजट खर्च पर तीखी बहस रोहित बोहरा ने आदर्श आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना के लिए बजट खर्च करने को लेकर सरकार से जवाब मांगा।उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इसे मूल प्रश्न से अलग बताते हुए कहा कि इस पर अलग से जानकारी दी जा सकती है। इस पर रोहित बोहरा ने सरकार पर आरोप लगाया कि "आपने एक भी पैसा खर्च नहीं किया है। सरकार का जवाब – 365 केंद्रों की वित्तीय स्वीकृति जारी दिया कुमारी ने स्पष्ट किया कि सरकार ने 365 आदर्श आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी की है।इन केंद्रों के लिए उपनिदेशकों से आवश्यक बजट हेतु रिपोर्ट मांगी गई है, जिसे वित्त विभाग को भेजा जाएगा। विधानसभा में नवीन आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना और बजट खर्च को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली। जहां विपक्ष ने सरकार पर नीतिगत विफलता का आरोप लगाया, वहीं सरकार ने 365 नए केंद्रों की वित्तीय स्वीकृति की बात कही। अब देखने वाली बात होगी कि क्या सरकार जल्द ही इन केंद्रों की स्थापना पर ठोस कार्रवाई करेगी या यह बहस सिर्फ सदन तक सीमित रह जाएगी।
March 11, 2025
राजस्थान न्यूज़: राजधानी जयपुर में एक महिला के साथ परिचित युवक द्वारा रेप और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने महिला का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और 5 लाख रुपये नकद व उसकी गाड़ी हड़प ली। परेशान होकर महिला ने दौलतपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कैसे फंसा आरोपी? SHO (दौलतपुरा) नंदलाल के अनुसार, पीड़िता कालवाड़ रोड निवासी 41 वर्षीय महिला है। उसने बताया कि करीब एक साल पहले उसकी मुलाकात आरोपी रामदेव से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने लगातार मिलने का सिलसिला बढ़ाया और उसे निवेश में बड़ा प्रॉफिट दिलाने का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया। ब्लैकमेलिंग और प्रताड़ना की कहानी महिला का आरोप है कि छह महीने पहले आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती रेप किया और इस दौरान मोबाइल से अश्लील वीडियो बना लिया। बाद में वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा। ब्लैकमेलिंग के जरिए आरोपी ने महिला से 5 लाख रुपये नकद व उसकी गाड़ी भी हड़प ली। लगातार मानसिक प्रताड़ना झेल रही महिला ने आखिरकार थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस जांच जारी दौलतपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी महिलाओं को झांसे में लेकर ठगी और ब्लैकमेलिंग करता था। पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
March 11, 2025
राजस्थान न्यूज़: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 के तहत साक्षात्कार (इंटरव्यू) 21 अप्रैल 2025 से आयोजित करने की घोषणा की है। आयोग जल्द ही विस्तृत कार्यक्रम जारी करेगा। RAS भर्ती प्रक्रिया का पूरा विवरण: 1. मुख्य परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी: इस भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम के आधार पर 19,355 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे। मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 और 21 जुलाई 2024 को हुआ था, जिसका परिणाम 2 जनवरी 2025 को घोषित किया गया। इस परीक्षा में से 2,168 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया। 2. साक्षात्कार की अधिसूचना: चयनित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को इस संबंध में समय पर सूचना दी जाएगी और उन्हें नियमित रूप से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करने की सलाह दी गई है। कुल 972 पदों के लिए होगा साक्षात्कार इस भर्ती का विज्ञापन 28 जून 2023 को जारी हुआ था, जिसमें शुरू में 905 पद (राज्य सेवाएं - 424, अधीनस्थ सेवाएं - 481) के लिए आवेदन मांगे गए थे। बाद में कार्मिक विभाग के निर्देशानुसार कुल पदों की संख्या 972 (राज्य सेवाएं - 491, अधीनस्थ सेवाएं - 481) कर दी गई। इसके लिए 19 अक्टूबर 2023 को शुद्धि-पत्र भी जारी किया गया था। RAS प्रारंभिक परीक्षा-2023 का संक्षिप्त विवरण: इस भर्ती के लिए कुल 6,96,969 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। प्रारंभिक परीक्षा 1 अक्टूबर 2023 को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित हुई। परीक्षा में 4,57,927 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। परीक्षा के तुरंत बाद आयोग ने मॉडल उत्तर कुंजी जारी की, जिस पर 2 से 4 अक्टूबर 2023 तक आपत्तियां मांगी गईं। 20 अक्टूबर 2023 को RAS (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 का परिणाम घोषित किया गया था। आयोग की सलाह: साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट देखते रहें और साक्षात्कार से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज पहले से तैयार रखें।
March 11, 2025
राजस्थान न्यूज़: जयपुर: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी की है। अभियंता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायतों के बाद ACB ने लंबे समय से उन पर नजर रखी थी। छापेमारी में मिले चौंकाने वाले सबूत अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा के पास जयपुर के पॉश इलाकों में 25 से अधिक कॉलोनियों में 50 से ज्यादा प्लॉट मिले।6.25 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्तियां और निवेश का खुलासा हुआ।ACB की 5 टीमें इस छापेमारी में जुटी हैं।जेडीए कार्यालय में तलाशी के साथ-साथ एक टीम चाकसू नगर पालिका में भी जांच कर रही है।मौके पर मिले नकद की गिनती के लिए कैश काउंटिंग मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। ACB का बयान: जांच में और बड़े खुलासे संभव ACB अधिकारियों का कहना है कि छापेमारी अभी जारी है और आने वाले समय में और भी बड़े घोटाले उजागर हो सकते हैं। JDA अधिकारी की अकूत संपत्ति और बेहिसाब संपत्तियों के दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
March 11, 2025
राजस्थान न्यूज़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा विधायक दल की बैठक में भाग लिया और राज्य की जनहितकारी योजनाओं, समग्र विकास कार्यक्रमों एवं आम नागरिकों के जीवन स्तर को उन्नत बनाने की रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक के प्रमुख बिंदु: जनहितकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन राज्य के विकास के लिए नई नीतियों पर विचार आमजन के जीवन स्तर में सुधार लाने की योजनाएं विधानसभा में सरकार की आगामी रणनीति पर चर्चा बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के संपूर्ण विकास और जनता की बेहतरी के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस दौरान विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं और विकास कार्यों से संबंधित मुद्दे भी मुख्यमंत्री के सामने रखे। भाजपा विधायक दल की यह बैठक राज्य के विकास और जनता के कल्याण के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर केंद्रित रही। मुख्यमंत्री ने विधायकों से जनता तक सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से पहुंचाने पर जोर दिया और कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता आम नागरिकों की बेहतरी है।
March 11, 2025
राजस्थान न्यूज़: राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बेंच ने 13 साल की नाबालिग रेप पीड़िता को गर्भपात (अबॉर्शन) की अनुमति दे दी। जस्टिस सुदेश बंसल की अदालत ने अपने फैसले में कहा कि पीड़िता को जबरन डिलीवरी के लिए मजबूर करना उसके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए घातक हो सकता है। अदालत ने कहा – गर्भपात न होने से जीवनभर की पीड़ा होगी बच्चे के भरण-पोषण और मानसिक स्वास्थ्य जैसे कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अदालत ने महिला चिकित्सालय सांगानेर, जयपुर की अधीक्षक को मेडिकल बोर्ड के जरिए अबॉर्शन कराने के निर्देश दिए।कोर्ट ने माना कि पीड़िता को डिलीवरी के लिए मजबूर करने से वह जीवनभर मानसिक पीड़ा झेलेगी।अगर भ्रूण जीवित बचता है, तो राज्य सरकार उसके पालन-पोषण का खर्च वहन करेगी।यदि भ्रूण जीवित नहीं रहता, तो डीएनए रिपोर्ट के लिए उसके टिश्यू सुरक्षित रखे जाएंगे। पीड़िता के माता-पिता थे गर्भपात के पक्ष में पीड़िता की वकील सोनिया शांडिल्य ने बताया कि पीड़िता 27 हफ्ते 6 दिन (लगभग 7 माह) की गर्भवती थी।माता-पिता भी गर्भपात के पक्ष में थे और इसे लेकर कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।कोर्ट को बताया गया कि देशभर में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने 28 सप्ताह तक की गर्भावस्था में भी अबॉर्शन की अनुमति दी है। मेडिकल रिपोर्ट में ‘हाई रिस्क’ के बावजूद गर्भपात संभव पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने तीन विशेषज्ञों के मेडिकल बोर्ड से रिपोर्ट मांगी थी।8 मार्च को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया कि केस हाई-रिस्क है, लेकिन गर्भपात संभव है।अदालत ने इस रिपोर्ट के आधार पर गर्भपात की अनुमति दे दी। क्या कहता है कानून? मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (MTP) एक्ट 1971 और 2020 संशोधन 24 हफ्ते तक गर्भपात के लिए अदालत की अनुमति जरूरी नहीं होती। 24 हफ्ते के बाद कोर्ट और मेडिकल बोर्ड की मंजूरी आवश्यक होती है। यह कानून रेप पीड़िताओं, नाबालिग लड़कियों, विवाहित महिलाओं और दिव्यांग महिलाओं को गर्भपात की सुविधा प्रदान करता है।
March 10, 2025
राजस्थान न्यूज़: फाल्गुनी एकादशी पर खाटू श्याम जी का भव्य नगर भ्रमण निकाला गया, जिसमें बाबा श्याम 125 किलो चांदी से बने डेढ़ करोड़ रुपए के रथ में विराजमान हुए। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जो रथ को छूने के लिए आगे बढ़ने लगी। पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए की सख्ती, श्रद्धालुओं में नाराजगी रथयात्रा के दौरान भीड़ नियंत्रण को लेकर पुलिस की सख्ती चर्चा का विषय बन गई। जब श्रद्धालु रथ को छूने की कोशिश कर रहे थे, तब पुलिस ने उन्हें धक्का देकर पीछे किया और कुछ भक्तों को थप्पड़ भी मारे। इससे कई श्रद्धालु नाराज हो गए और पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई को अनुचित बताया। नगर यात्रा का मार्ग यह पावन यात्रा प्राचीन श्याम कुंड से प्रारंभ होकर अस्पताल चौराहा, पुराना बस स्टैंड से होते हुए कबूतर चौक पर समाप्त होगी। हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा, इत्र और ठंडे पानी की बौछारें श्रद्धालुओं को विशेष अनुभव देने के लिए हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई।भीषण गर्मी को देखते हुए भक्तों पर ठंडे पानी और इत्र की बौछारें भी की जा रही हैं।रविवार रात से ही मंदिर में भक्तों का भारी जमावड़ा लगा हुआ है।सभी 14 दर्शन लाइनें फुल हो गई हैं और 75 फीट ग्राउंड पर हजारों श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा श्याम के दर्शन कर रहे हैं।
March 10, 2025
राजस्थान न्यूज़: इस ऐतिहासिक मौके पर न केवल IIFA का रजत जयंती समारोह मनाया गया, बल्कि शोले की स्वर्ण जयंती और राज मंदिर सिनेमा के 50 गौरवशाली वर्षों का भी भव्य उत्सव मनाया गया। इस खास आयोजन के तहत, 9 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजे जयपुर के प्रतिष्ठित राज मंदिर सिनेमा में 'शोले' की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई। ‘शोले’ भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी कृतियों में से एक है और इसे 50 साल पूरे होने पर खास श्रद्धांजलि दी गई। राज मंदिर सिनेमा, जो भारतीय फिल्म इतिहास में एक ऐतिहासिक स्थल रहा है, इस प्रतिष्ठित फिल्म के जश्न के लिए एक आदर्श स्थान साबित हुआ। IIFA 2025 ने न केवल शोले की विरासत को सलाम किया बल्कि राज मंदिर के पांच दशकों के गौरवशाली सफर का भी सम्मान किया। IIFA 2025 – एक ऐतिहासिक सिनेमाई उत्सव IIFA 2025 के सह-संस्थापक आंद्रे टिमिन्स ने इस भव्य आयोजन पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा: “IIFA 2025 सिर्फ एक उत्सव नहीं था, बल्कि यह समय की यात्रा थी—50 वर्षों से भारतीय सिनेमा में राज कर रही ‘शोले’ को जयपुर के आइकॉनिक राज मंदिर में सम्मान देने का अनोखा मौका था। हमने सिर्फ उपलब्धियों का जश्न नहीं मनाया, बल्कि दिग्गज कलाकारों, यादों और उस जादू का सम्मान किया जिसने पीढ़ियों से लोगों के दिलों को छुआ है।
March 10, 2025
राजस्थान न्यूज़: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के अंतर्गत हुए एमओयू (Memorandum of Understanding) के त्वरित क्रियान्वयन को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में तृतीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राजस्थान को प्रमुख औद्योगिक केंद्र बनाने के लिए सरकार प्रभावी रूप से कार्य कर रही है और इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री शर्मा ने संबंधित विभागों को एमओयू के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आपसी समन्वय एवं सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य राजस्थान को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में परिवर्तित करना है और इस दिशा में कई निवेशकों ने अपने कार्य धरातल पर शुरू भी कर दिए हैं। राज्य में नए औद्योगिक क्षेत्रों के लिए जमीन चिन्हित करने के निर्देश मुख्यमंत्री शर्मा ने रीको (RIICO) को प्रदेश में नए औद्योगिक क्षेत्रों के लिए संभावित भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया। उन्होंने रीको को लैंडबैंक विकसित करने के लिए जिला कलेक्टरों के साथ मिलकर कार्य करने को कहा, ताकि निवेशकों को आसानी से भूमि उपलब्ध कराई जा सके। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को भूमि आवंटन मामलों की नियमित समीक्षा करने के निर्देश भी दिए। जिला प्रशासन की योजनाओं की होगी गहन समीक्षा मुख्यमंत्री "विकसित राजस्थान 2047" के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के समग्र विकास पर बल दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि बजट 2025-26 और राइजिंग राजस्थान एमओयू के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा जिलों से लेकर गांव-ढ़ाणी तक की जाए। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री शर्मा ने आगामी दिनों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला प्रशासन की समीक्षा बैठक करने की घोषणा की। पर्यटन, नगरीय विकास एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा होगी बैठक में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पर्यटन विभाग ने राइजिंग राजस्थान समिट के अंतर्गत हुए एमओयू की विस्तृत जानकारी दी। आगामी बैठकों में नगरीय विकास एवं आवासन विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा किए गए एमओयू की समीक्षा भी की जाएगी।
March 9, 2025
राजस्थान न्यूज़: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने जन्मदिन के अवसर पर भारत-पाक सीमा पर स्थित तनोटराय माता मंदिर में शत्रु विनाशक यज्ञ करवाया। इस अवसर पर उन्होंने देश की सुरक्षा, प्रदेश की खुशहाली और भारतीय जनता पार्टी की सफलता के लिए प्रार्थना की। भाजपा संगठन में नई भूमिका पर दिया कड़ा जवाब जब उनसे भाजपा संगठन में राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा - "ये सब चीजें यहां बता दूंगी तो फिर क्या मजा आएगा।" मंदिर में देश के जवानों के लिए विशेष प्रार्थना राजे ने कहा कि मां की कृपा से कमल खिलता रहे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा का जनाधार बढ़ता रहे। उन्होंने अपनी मां राजमाता विजयराजे सिंधिया को याद करते हुए कहा कि "विचारधारा का जो दीपक मेरी मां ने जलाया था, उसकी लौ लगातार तेजी से बढ़ती रहे।" अचानक पहुंचे समर्थक और कार्यकर्ता वसुंधरा राजे बिना किसी सूचना के तनोटराय माता मंदिर पहुंची थीं, लेकिन जैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों को इसकी खबर लगी, वे भारी संख्या में वहां पहुंच गए और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। सेना और BSF के जवानों के साथ की पूजा इस दौरान मंदिर में भारतीय सेना और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवान भी मौजूद रहे। राजे ने देश की सुरक्षा में लगे जवानों की कुशलता और सुरक्षा के लिए विशेष प्रार्थना की।
March 8, 2025
राजस्थान न्यूज़: अजमेर , 8 मार्च। लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने कहा है कि सहमति और असहमति लोकतंत्र की शक्ति है, लेकिन विधानसभाओं और संसद में सुनियोजित गतिरोध लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए ठीक नहीं है। जनता के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए विधायी संस्थानों को चर्चा और संवाद का केंद्र बनना होगा। श्री बिरला शनिवार को जयपुर में कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान’ के शुभारंभ पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष श्री बिरला और मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी द्वारा राजस्थान विधान सभा में एक वर्ष के कार्यकाल में हुए नवाचारों पर आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया। लोकसभा अध्यक्ष श्री बिरला ने क्लरब में आरम्भ की गई विभिन्न सुविधाओं का अवलोकन किया। संवाद, सहमति और सुशासन का केंद्र बनेगा कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान - लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह क्लब केवल एक भवन ही नहीं है बल्कि यह लोकतांत्रिक विमर्श, विचारशीलता और नीति-निर्माण को दिशा देने वाला मंच है। लोकतंत्र सिर्फ चुनाव तक सीमित नहीं होता, बल्कि सतत संवाद और सहमति से आगे बढ़ता है। यह क्लब नीति-निर्माण और सुशासन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली में संविधान क्लब की परिकल्पना 1947 में संविधान निर्माण के दौरान हुई थी। उस समय अनौपचारिक चर्चा और नीतिगत संवाद के लिए एक मंच की आवश्यकता महसूस हुई थी। राजस्थान में स्थापित यह क्लब भी लोकतांत्रिक संवाद और विचार-विमर्श का प्रमुख केंद्र बनेगा। यह विधायकों को विचारशीलता, नीति-निर्माण और सुशासन पर खुलकर चर्चा करने का अवसर देगा। नियोजित गतिरोध लोकतंत्र के लिए अनुचित – लोकसभा अध्यक्ष श्री बिरला ने कहा कि भारत का संविधान सिर्फ कानूनों का संकलन नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक मार्गदर्शक है। पिछले 75 वर्षों में संविधान के मार्गदर्शन में हमने कई परिवर्तन देखे हैं। उन्होंने कहा कि संसद और विधानसभाओं में सार्थक संवाद और स्वस्थ बहस होनी चाहिए। व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप और जानबूझकर पैदा किए गए गतिरोध लोकतंत्र की मूल भावना के खिलाफ हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह संविधान क्लब पक्ष-विपक्ष के बीच सार्थक विमर्श और सहमति का मंच बनेगा। राजस्थान विधान सभा का गौरवशाली इतिहास – श्री बिरला ने कहा कि राजस्थान विधानसभा हमेशा मार्गदर्शक रही है। यहां पारित कई विधेयक पूरे देश के लिए उदाहरण बने हैं। उन्होंने पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. भैरों सिंह शेखावत और वर्तमान उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ का उल्लेख करते हुए कहा कि राजस्थान की भूमि ने लोकतांत्रिक परंपराओं को सदैव समृद्ध किया है। राजस्थान की महिलाओं का सशक्त नेतृत्व - अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान की महिलाओं का इतिहास गौरवशाली रहा है। उन्होंने राज्य की महिलाओं द्वारा विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में दिए गए सशक्त नेतृत्व की सराहना की और कहा कि इससे प्रदेश में सकारात्मक परिवर्तन आया है। क्लब का शुभारंभ गर्व एवं सम्मान - मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान विधानसभा परिसर में निर्मित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान का शुभारंभ होना गर्व एवं सम्मान की बात है। यह क्लब केवल एक इमारत ही नहीं बल्कि विचारों के आदान-प्रदान और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने का एक सशक्त मंच है। उन्होंने कहा कि राजस्थान विधानसभा का गौरवशाली इतिहास रहा है। वर्ष 1952 में विधानसभा के प्रथम सत्र से लेकर आज तक इसके चुने गये जनप्रतिनिधियों ने राज्य के विकास और जनकल्याण के लिए अथक प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि कॉन्स्टीट्यूशन क्लब इसी गौरवशाली परम्परा को और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। लोकतंत्र को मजबूती देने का प्रयास - श्री शर्मा ने कहा कि कॉन्स्टीट्यूशन क्लब लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों - संविधान, समानता और जनप्रतिनिधित्व को मजबूती देने का प्रयास है। प्रत्येक व्यक्ति को यहां आने पर संविधान की गरिमा और विधायी प्रक्रिया के महत्व का एहसास होगा। उन्होंने कहा कि यह क्लब केवल एक भवन नहीं, बल्कि एक विचार है, जो राजस्थान को प्रगति के पथ पर और आगे ले जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्लब में विधायक अपने अनुभव साझा कर सकेंगे और राज्य के विकास के लिए नवीन विचारों को आकार दे सकेंगे। साथ ही, पुस्तकालय, सभागार और विश्राम क्षेत्र उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि यह क्लब सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा। यहां होने वाले संवाद और सहयोग से विधानसभा के कार्यों में और अधिक पारदर्शिता और प्रभावशीलता आएगी। क्लब आधुनिक और उपयोगी - श्री शर्मा ने कहा कि क्लब में विश्वस्तरीय सुविधाएं विकसित की गई हैं, जो इसे आधुनिक और उपयोगी केन्द्र बनाती है। इसमें विधानसभा के वर्तमान और पूर्व सदस्यों के लिए स्थान उपलब्ध होगा, जहां वे आपस में विचार-विमर्श, नीतियों पर चिंतन-मनन और समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रबुद्ध व्यक्तियों के साथ संवाद स्थापित कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह क्लब न केवल विधायकों के लिए, बल्कि राजस्थान विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों, विशिष्ट नागरिकों और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त व्यक्तियों के लिए भी खुला है। यहां आजीवन सदस्यता, साधारण सदस्यता, विशेष सदस्यता और सामान्य सदस्यता इसे समावेशी बनाते हैं। यह क्लब एक बौद्धिक मंच के रूप में कार्य करेगा।
March 7, 2025
राजस्थान न्यूज़: पाली जिले के रोहट वन विभाग में कार्यरत वनरक्षक कुंदन सिंह (निवासी जोधपुर) की तीन मार्च को अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई। पति की मौत के सदमे में पत्नी विनोद कंवर भी टूट गई और दो दिन तक गहरे सदमे में रहने के बाद बुधवार को उसकी भी तबीयत बिगड़ गई। परिजन जब विनोद कंवर को लेकर जोधपुर अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जैसे ही यह दुखद समाचार परिवार और रिश्तेदारों तक पहुंचा, घर में कोहराम मच गया। दोनों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और दो छोटे बच्चों की जिम्मेदारी अब अस्वस्थ दादी पर आ गई है। कुंदन सिंह पाली जिले के रोहट वन विभाग में वनरक्षक पद पर कार्यरत थे।3 मार्च को अचानक तबीयत बिगड़ने से उनकी मौत हो गई।पति की मौत के बाद पत्नी विनोद कंवर सदमे में चली गई और लगातार दो दिन तक कुछ नहीं खाया।6 मार्च को तबीयत बिगड़ने पर उसे जोधपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।कुछ समय पहले ही कुंदन सिंह की मां का हार्ट ऑपरेशन हुआ था, जो पहले से अस्वस्थ थी।अब परिवार में दो छोटे बच्चों की पूरी जिम्मेदारी दादी पर आ गई है।विनोद कंवर का अंतिम संस्कार परिजनों ने किया। कुंदन सिंह की मौत से परिवार बिखर गया है।बच्चों की परवरिश और देखभाल को लेकर परिवार चिंतित है।सरकारी सहायता और मुआवजे की उम्मीद की जा रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved