March 28, 2025
राजस्थान न्यूज़: भीलवाड़ा राजस्थान दिवस एवं वर्ष प्रतिपदा के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए एक सशक्त, समर्थ, समृद्ध एवं अग्रणी राजस्थान के निर्माण के लिए संकल्पित होकर कार्य करने का आह्वान किया।भीलवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय विकास एवं सुशासन उत्सव में मुख्यमंत्री ने करीब 10 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। साथ ही पत्रकारों के लिए राजस्थान जर्नलिस्ट हेल्थ स्कीम (RJHS) का शुभारंभ किया और चिकित्सा ऐप लॉन्च किया जिससे मरीज घर बैठे मोबाइल से अपॉइंटमेंट ले सकेंगे। राजस्थान दिवस अब हर साल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि अब से हर वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही राजस्थान दिवस मनाया जाएगा, जो कि 30 मार्च 1949 को वृहद् राजस्थान के गठन की ऐतिहासिक तिथि है। इस अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल सहित राजस्थान के एकीकरण में योगदान देने वाली विभूतियों को नमन किया गया। पत्रकार हेल्थ कवरेज योजना एवं चिकित्सा ऐप का शुभारम्भ,मरीज को मिलेगी घर बैठे अपॉइंटमेंट:मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि पत्रकार हमारे लोकतंत्र के प्रहरी और चौथा स्तंभ हैं। विकसित राजस्थान के सपने को साकार करने में उनकी भूमिका अहम है। उनके श्रम और समर्पण को सम्मान देते हुए हमारी सरकार ने पत्रकार हेल्थ कवरेज (आरजेएचएस) योजना का शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए चिकित्सा ऐप लॉन्च किया गया है। इससे मरीज घर बैठे मोबाइल से अपॉइंटमेंट ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय शहरी विकास योजना के आज जारी हुए दिशा-निर्देश शहरों को और अधिक समृद्ध और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है सुशासन को बताया प्रगति की कुंजी: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास – यही हमारा सुशासन का मंत्र है। हमारी सरकार जनता से किए हर वादे को पूरा करने के लिए कृतसंकल्पित है।
March 28, 2025
राजस्थान न्यूज़: जयपुर। बॉलीवुड के फेमस रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह शुक्रवार सुबह अपने नाम लिखे 'Yo Yo' प्राइवेट जेट से जयपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनके फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी और कई लोगों ने उनसे सेल्फी लेने की कोशिश की। उन्हें टाइट सिक्योरिटी के बीच एयरपोर्ट से होटल तक ले जाया गया। हनी सिंह जयपुर में अपने 'मिलियनेयर इंडिया टूर' के तहत 29 मार्च को जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में लाइव परफॉर्म करने जा रहे हैं। शो को लेकर फैंस में खासा उत्साह है और टिकट्स की एडवांस बुकिंग जोरों पर है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम इस हाई प्रोफाइल इवेंट के लिए तीन निजी सुरक्षा एजेंसियों के माध्यम से 300 से ज्यादा बाउंसर तैनात किए जाएंगे। साथ ही, जयपुर पुलिस की टीम भी कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर रहेगी। कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था भी की गई है। ट्रैफिक में बदलाव JECC में भारी भीड़ को देखते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक रूट में बदलाव की तैयारी कर ली है। जल्द ही एक औपचारिक रूट मैप और एडवाइजरी जारी की जाएगी ताकि लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो।
March 28, 2025
राजस्थान न्यूज़: राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जनकल्याणकारी नीतियों को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को ‘सौगात-ए-मोदी’ किट वितरण अभियान की शुरुआत की गई। इस योजना का उद्देश्य है कि जरूरतमंद मुस्लिम बहनें ईद का पर्व सम्मान और सुख-शांति के साथ मना सकें। 28 मार्च 2025 को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राजस्थान द्वारा सौगात ए मोदी के तहत जयपुर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में जेडीए कॉलोनी ब्लॉक नंबर 14 गोविंदपुरा में किट वितरण का कार्यक्रम साय 4:30 बजे आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हामिद खान मेवाती, रहेंगे।भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हामिद खान मेवाती ने बताया कि इस अभियान के तहत प्रदेश की सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 1,00,786 जरूरतमंद मुस्लिम बहनों को ये किट प्रदान की जाएंगी। ‘सौगात-ए-मोदी’ किट में घरेलू जरूरत की तमाम सामग्री शामिल की गई है ताकि परिवार को ईद के दौरान किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। किट में दिए जा रहे हैं— आटा,चावल,दाल,खाद्यतेल,सेवइया,खजूर,सूखेमेवे,चीनी,कपड़ाअन्य आवश्यक सामग्री योजना की पारदर्शिता और सही लाभार्थियों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए मस्जिद कमेटियों की मदद ली जा रही है। प्रत्येक मस्जिद कमेटी 100 जरूरतमंद परिवारों की पहचान करेगी और किट वितरण में सक्रिय भूमिका निभाएगी। ईद से पहले घोषित और शुरू की गई इस योजना ने मुस्लिम समुदाय में प्रसन्नता और संतोष का वातावरण बना दिया है। इस पहल से यह स्पष्ट संदेश गया है कि सरकार सभी वर्गों और समुदायों की परवाह करती है, विशेष रूप से उन परिवारों की जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। हामिद खान मेवाती ने जताया आभार
March 28, 2025
राजस्थान न्यूज़: जयपुर। गुरुवार को सीबीएसई बोर्ड ने शिक्षा के स्तर में व्यापक सुधार को लेकर दो अहम निर्णय लिए, एक निर्णय में डमी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा से वंचित करने का निर्णय लिया तो दूसरा सीबीएसई से एफिलेटेड स्कूलों की कक्षा और खेल के मैदानों में अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित करने का लिया, जिस पर संयुक्त अभिभावक संघ ने एक निर्णय की आलोचना की तो दूसरे निर्णय का स्वागत किया। संयुक्त अभिभावक संघ लगातार पांच सालों से मांग कर रहा था कि स्कूलों में अभिभावकों की भागीदारी बढ़ाई जाए, जिससे विद्यार्थियों के साथ - साथ अभिभावक भी पढ़ाई के स्तर में व्यापक भूमिका निभाकर अपनी भागीदारी निभा सके जो मेहनत अब रंग लाई। संयुक्त अभिभावक संघ प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि सीबीएसई बोर्ड ने डमी स्कूल को लेकर केवल विद्यार्थियों को दोषी माना है और अभिभावकों को सजा दी है जबकि बोर्ड का यह निर्णय डमी स्कूल को संरक्षण पहुंचा रहा है। सजा का प्रावधान एक तरफा ना होकर दोनों तरफ होना चाहिए किंतु सीबीएसई बोर्ड के इस निर्णय में केवल विद्यार्थी और अभिभावक को दोषी ठहराया गया है डमी स्कूलों के बढ़ते चलन बोर्ड कोई निर्णय नहीं ले सका, क्योंकि बहुत सारे नामी स्कूल ही डमी स्कूलों का संचालन कर अभिभावकों को उसके लिए प्रेरित कर रहे है और अभिभावक अतिमहत्वाकांक्षा के चलते डमी स्कूल की तरफ जा रहे है। विद्यार्थियों पर अतिमहत्वाकांक्षा थोपने वाले अभिभावकों को सजा मिलनी ही चाहिए किंतु जो स्कूल अभिभावकों को डमी स्कूल के लिए प्रेरित करते है उन पर भी सजा का प्रावधान तय होना चाहिए।
March 27, 2025
राजस्थान न्यूज़: जयपुर। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी देने वाले तीन बदमाशों को जयपुर सेंट्रल जेल से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। धमकी भरे फोन कॉल के बाद लालकोठी थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में बुधवार शाम को एक कॉल आया, जिसमें डिप्टी सीएम को मारने की धमकी दी गई थी। फोन नंबर की लोकेशन ट्रेस करने पर उसका स्थान जयपुर सेंट्रल जेल पाया गया। इसके तुरंत बाद लालकोठी पुलिस ने एक टीम गठित कर देर रात जेल में तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान गुरुवार सुबह पुलिस को सफलता मिली और तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। जांच में सामने आया कि इसी फोन से कंट्रोल रूम में कॉल कर धमकी दी गई थी। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि जेल के अंदर मोबाइल फोन कैसे पहुंचा और इन आरोपियों का किसी बाहरी नेटवर्क से संपर्क है या नहीं। मामले में आईटी एक्ट व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आगे की जांच जारी है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया- बुधवार शाम करीब 4.30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आई थी। फोन करने वाले ने डिप्टी सीएम को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद फोन की लोकेशन निकाली गई तो जयपुर सेंट्रल जेल की आई। इस पर पुलिस टीम को जेल भेजा गया। आज तीन युवकों को डिटेन किया। डीजीपी यूआर साहू ने कहा- जेल के अंदर मोबाइल जाना और मिलना एक सतत प्रक्रिया का हिस्सा है। जेल के अंदर मोबाइल जाते हैं। हम उनकी तलाश करते हैं। कई बार केस दर्ज होते हैं, अपराधी पकड़े जाते हैं। जेल में मोबाइल मिलने के पीछे मुख्य कारण जेल के अंदर के लोगों की मिलीभगत है। इसीलिए जेल के अंदर मोबाइल जा रहे हैं।
March 27, 2025
राजस्थान न्यूज़: राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत आज भरतपुर में अंत्योदय कल्याण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा, जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत, गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढम की विशेष उपस्थिति रही। समारोह के दौरान मुख्यमंत्री जी ने डबल इंजन सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभार्थियों को सहायता राशि के चेक वितरित किए। साथ ही, उन्होंने ‘लक्ष्य अंत्योदय, पथ अंत्योदय, प्रण अंत्योदय’ की भावना के अनुरूप नई जनकल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया। इन योजनाओं का उद्देश्य समाज के वंचित एवं पिछड़े वर्गों को मुख्यधारा से जोड़कर उनके समग्र विकास को सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने इस अवसर पर कहा, राजस्थान सरकार गरीबों, किसानों और श्रमिकों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे और वे आत्मनिर्भर बन सकें। अंत्योदय ही हमारा लक्ष्य है, और इसके लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि और दृढ़ संकल्प के कारण आज समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। चाहे वह किसानों के लिए सिंचाई सुविधा हो, गरीबों के लिए आवास योजना हो, या युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाएं—हर पहलू पर सरकार प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में ‘अंत्योदय’ के संकल्प को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। प्रदेश के गरीब, किसान, श्रमिक और वंचित वर्ग के उत्थान के लिए सरकार ने कई ऐतिहासिक योजनाओं की शुरुआत की है। डबल इंजन सरकार के चलते राजस्थान को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, जल संसाधन विभाग भी किसानों और ग्रामीणों को पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। जल संरक्षण और प्रबंधन की दिशा में हमने कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू किया है, जिससे किसानों की सिंचाई जरूरतें पूरी हो सकें और जल संकट से निपटा जा सके। साथ ही मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में राजस्थान सरकार अंत्योदय के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रही है और आने वाले समय में प्रदेश का हर नागरिक विकास की मुख्यधारा से जुड़े, यही हमारा संकल्प है।" इस अवसर पर विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं लाभार्थी उपस्थित रहे। समारोह में उपस्थित लाभार्थियों ने सरकार की योजनाओं की सराहना की और मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट किया।
March 26, 2025
राजस्थान न्यूज़: राजस्थान हाईकोर्ट को मंगलवार 26 मार्च को चार नए न्यायाधीश मिले हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजस्थान हाईकोर्ट के लिए आनन्द शर्मा, सुनील बेनीवाल, मुकेश राजपुरोहित और संदीप शाह की नियुक्ति को मंजूरी प्रदान कर दी है। यह नियुक्तियां राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायिक व्यवस्था को और अधिक सशक्त और प्रभावी बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही हैं। नई नियुक्तियों से न्यायालय में लंबित मामलों के निस्तारण की प्रक्रिया को गति मिलेगी और आमजन को न्याय मिलने में सुविधा होगी। न्यायिक क्षेत्र में विशेषज्ञता और अनुभव रखने वाले इन चारों जजों के चयन को कॉलिजियम की सिफारिशों के बाद अंतिम मंजूरी मिली है। गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट में पहले से ही न्यायाधीशों की संख्या में कमी के कारण कई मामलों की सुनवाई प्रभावित हो रही थी। ऐसे में यह नियुक्तियां न्यायिक प्रक्रिया को संतुलित बनाए रखने में सहायक सिद्ध होंगी।
March 26, 2025
राजस्थान न्यूज़: राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन और एफपीओ मीट के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर में किसानों को कई सौगातें दीं, लेकिन इसी बीच एक अप्रत्याशित घटनाक्रम ने सबका ध्यान खींच लिया। तेज आंधी के कारण कार्यक्रम स्थल पर लगे टेंट उखड़ गए, पोलें हिलने लगीं और कुर्सियां बिखर गईं, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लेकिन इस अव्यवस्था के बावजूद मुख्यमंत्री ने अपना संबोधन जारी रखा, धैर्य नहीं खोया और मंच पर टिके रहकर किसानों से संवाद करते रहे। घटना के तुरंत बाद आईजी ओमप्रकाश ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग टेंट गिरने से बचने के लिए भागते दिख रहे हैं। वहीं पुलिसकर्मी टेंट की पोलें पकड़कर स्थिति संभालने की कोशिश करते नजर आए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से किसान भाइयों को समर्पित है। हमारी सरकार किसानों के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी मेहनत को सम्मान देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, "किसान अपने पसीने की बूंद से धरती को सींचता है और वह इस देश का अन्नदाता है।" इस मौके पर 30 हजार किसानों को ₹137 करोड़ की अनुदान राशि वितरित की गई। 10 चयनित किसानों को मंच पर चेक सौंपे गए। मुख्यमंत्री ने किसानों को 2027 तक दिन में बिजली देने का वादा किया और मंगला पशु बीमा योजना तथा किसान सम्मान निधि के विस्तार की भी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि 30 मार्च को राजस्थान दिवस के अवसर पर राज्य सरकार ₹3 लाख करोड़ की परियोजनाओं को धरातल पर उतारेगी।अपने भाषण में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस "झूठ और लूट की राजनीति" करती है। पूर्व मुख्यमंत्री केवल ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर नहीं आते। उन्होंने कहा, "जनता के बीच जाना पड़ता है, ट्विटर से शासन नहीं चलता।"
March 26, 2025
राजस्थान न्यूज़: राजस्थान सरकार प्रदेश के नगरीय निकायों, विकास प्राधिकरणों और नगर विकास न्यासों को अधिक शक्तिशाली बनाने जा रही है। सरकार ने ऐसे प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिससे ये संस्थाएं अब पहले की तुलना में अधिक क्षेत्रफल की भूमि के पट्टे जारी कर सकेंगी, ऊंची इमारतों को निर्माण स्वीकृति दे सकेंगी और बड़े भूखंडों का उपविभाजन व पुनर्गठन भी कर सकेंगी। सूत्रों के मुताबिक, इस प्रस्ताव को स्वायत्त शासन राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा ने स्वीकृति दे दी है और संभवतः 28 मार्च को राजस्थान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इसकी औपचारिक घोषणा कर सकते हैं। इससे पहले नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग द्वारा इसे लेकर विस्तृत आदेश जारी किए जाएंगे। नई शक्तियों का स्वरूप: विकास प्राधिकरण (UDA): 25,000 वर्ग मीटर तक के आवासीय भूखंडों के पट्टे जारी कर सकेंगे। 10,000 वर्ग मीटर तक के गैर-आवासीय भूखंडों के पट्टे जारी कर सकेंगे। 60 मीटर तक ऊंची इमारतों के निर्माण की स्वीकृति दे सकेंगे। नगर विकास न्यास (UIT) व अन्य निकाय: 10,000 वर्ग मीटर तक के आवासीय भूखंडों और 5,000 वर्ग मीटर तक के गैर-आवासीय भूखंडों के पट्टे। 40 मीटर तक ऊंची इमारतों को मंजूरी। अन्य सभी नगरीय निकाय: 5,000 वर्ग मीटर तक के आवासीय भूखंडों और 2,500 वर्ग मीटर तक के गैर-आवासीय भूखंडों के पट्टे। 30 मीटर तक की ऊंचाई की इमारतों को निर्माण की स्वीकृति। यह निर्णय नगरीय प्रशासन में तेजी, पारदर्शिता और निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लिया गया है। इससे राज्य में रियल एस्टेट, वाणिज्यिक विकास और आवासीय योजनाओं को गति मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही निवेशकों को अनावश्यक अनुमतियों के लिए जयपुर या अन्य उच्च स्तरीय कार्यालयों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।
March 24, 2025
राजस्थान न्यूज़: शाहपुरा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा नगर में महलों के अंदर स्थित सुनसान पड़े रानी महल के कोने में इन दोनों चार लाख किलो लीटर की क्षमता की पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा है। इसके समर्थन में आज नगर कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद तोषनीवालंकी अगुवाई में उपखंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया तथा टंकी वही बनाये जाने के समर्थन में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोपा। नगर कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद तोषनीवाल ने बताया गया कि नगर में टंकी को लेकर किसी तरह का कोई विरोध नहीं है एवं टंकी निर्माण यथावत रहना चाहिए साथ ही सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है जो उचित नहीं है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य संदीप महावीर जीनगर ने बताया कि वर्षों से वीरान पड़े हुए रानी महल के एक कोने में टंकी का निर्माण किया जा रहा है आमजन भावना के अनुरूप शीघ्र काम पूरा होना चाहिए। पार्षद हमीद खा ने बताया कि परकोटे के अंदर करीब 40% आबादी निवास करती है जिनकी दैनिक जल की आवश्यकता को पूर्ति करने के लिए यह टंकी बनाई जा रही है क्योंकि महलों के बाहर बनी हुई टंकी क्षतिग्रस्त हो चुकी है और यह स्थान शाहपुरा में ऊंचाई पर है जिसकी वजह से टेल तक पानी पहुंचाना संभव हो पाएगा। पार्षद डॉ. इशाक खान ने बताया कि शहर में इस टंकी से पानी की आपूर्ति होती है जिसमें महलों के पीछे, धुलकोट, बारी मोहल्ला, धाकड़ मोहल्ला, नजर बाग, नजर का भाटा,बांडी मोहल्ला, एजेंसी मोहल्ला, सदर बाजार, सिंचाई विभाग रोड आदि मुख्य क्षेत्र हैं इसलिए पानी की टंकी वही महल में बनानी चाहिए जिससे सभी को पर्याप्त पानी मिल सके। प्रत्येक व्यक्ति की जनभावना यह है की टंकी यही बने जिससे लोगों को पानी की समस्या से हमेशा के लिए निजात मिल सके। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा सभी मानकों को तय करके ही उनके वार्ड में इस टंकी का निर्माण हो रहा है लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए यहीं पर टंकी बने ऐसी जनभावना है। इस दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद तोषनीवाल, पीसीसी सदस्य संदीप महावीर जीनगर, पार्षद हमीद खान, पार्षद डॉ. इशाक खान, वरिष्ट नेता अशोक भारद्वाज, रमेश शर्मा,जगदीश श्रोत्रिय अजय मेहता ओम थारवानी, पूर्व पार्षद सद्दीक पठान, शंकर खटीक, प्रभु सुगंधि, मदन सर्वा, उस्मान छिपा, ताजुद्दीन उस्ता, इरफान खान, पूर्व सरपंच कालूराम मीणा,वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राम प्रसाद चौधरी आशीष भारद्वाज,दुर्गालाल शर्मा,अभिषेक सोनी,रजत जेन,पप्पू खान, अधिवक्ता शरीफ मोह
March 24, 2025
राजस्थान न्यूज़: उदयपुर । शहर के सूरजपोल थाना इलाके के नाडा खाडा इलाके में एक युवक के साथ समुदाय विशेष के युवकों ने मारपीट कर दी, इसमें दो-तीन लोगों को चोट आई है। जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल हो गया। ऐसे में सूरजपोल और धान मंडी थाने से जाब्ता मौके पर पहुंचा है। सूचना मिलती ही हिंदू संगठन से जुड़े हुए कई युवा भी मौके पर पहुंचे और वहां पर नारेबाजी करने लगे। ऐसे में पुलिस स्थिति को संभालने की कोशिश कर रही है। इस बीच नाडा खाडा, नेहरू बाजार और सूरजपोल इलाके में बाजार भी बंद करवाए गए। बताया गया कि इस मारपीट में हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी शक्ति सिंह के भी चोट आई है। इसके अलावा एक-दो अन्य युवक घायल हो गए हैं। लोगों का कहना है कि नेहरू बाजार में दो पक्षों के बीच में सुबह वहां टकराने पर विवाद हुआ था। इसके कुछ घंटे बाद में कुछ लोग आए और जिससे वहां का विवाद हुआ था। युवक के साथ में मारपीट करने लग गए। वहीं पास में खड़े शक्ति सिंह ने छुड़ाने का प्रयास किया, उनके साथ में भी मारपीट की गई। यह भी आरोप है कि वहां पत्थर बाजी भी हुई।
March 21, 2025
राजस्थान न्यूज़: अलवर कृषि मंत्री और अलवर जिले के प्रभारी डॉ. किरोड़ी लाल मीणा गुरुवार शाम बिना पूर्व सूचना के यूआईटी कार्यालय पहुंच गए, जहां उन्होंने सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमणों का रिकॉर्ड तलब किया। उन्होंने अधिकारियों से सीधा सवाल किया कि अब तक कितनी जमीन पर कब्जा है और यूआईटी उसे हटाने में क्यों असफल रही है।अधिकारियों ने जब पुलिस जाब्ता नहीं मिलने को कार्रवाई न करने का कारण बताया, तो कृषि मंत्री और अलवर जिले के प्रभारी डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "क्या अधिकारी इतने हेल्पलैस हैं? मंदिर माफी की जमीन पर कब्जा करना कुकर्म करने जैसा है। अब कोई भी गलत काम करने वाला बख्शा नहीं जाएगा। अवैध प्लॉटिंग वालों की सूची तैयार, कार्रवाई के आदेश अधिकारियों ने कृषि मंत्री और अलवर जिले के प्रभारी डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को बताया कि कृषि भूमि पर अवैध प्लॉटिंग करने वालों की लिस्ट तैयार है, लेकिन कार्रवाई के लिए पुलिस बल की आवश्यकता है। इस पर मंत्री ने कहा कि "यूआईटी को अब कार्रवाई पर ही फोकस करना होगा, मैं समय-समय पर इसकी समीक्षा खुद करूंगा। अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" उन्होंने यह भी कहा कि "कुछ दलालों के कारण अधिकारी दबाव में रहते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। किसी भी पार्टी के हो, गलत करने वालों पर कार्रवाई होगी।"
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved