June 9, 2017
June 9, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट- भारत के ग्रामीण इलाके में यातायात की व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने महिला स्वयंसेवी समूहों (एसएचजी) की मदद लेने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि इस साल 15 अगस्त को प्रधानमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना का शुभारम्भ किया जाएगा जिसमें महिलाओं की अहम भूमिका होगी। भारत के ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव अमरजीत सिन्हा ने बताया कि ये योजना पहले देश के 250 ब्लॉक में लागू की जाएगी जिनमें माओवाद प्रभावित क्षेत्र भी शामिल हैं। इन महिला स्वयंसेवी समूहों को सरकार ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा और 10-12 सवारी क्षमता वाली मिनी-बस चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
June 9, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: जब से कैमरा हर हाथ का खिलौना हो गय़ा. कैमरे की नज़र घर, बाजार, सड़क, गली, मोहल्ले का कोना-कोना हो गया. तब से जुर्म और जुर्म की दुनिया की पूरी तस्वीर ही बदल कर रह गई है. वारदात में हम आपकों एक ऐसी वारदात दिखाने जा रहे हैं जो जब हुई तब कैमरा ऑन था. इसीलिए इस वारदात को कैमरे ने रिकार्ड कर लिया. बात करते हैं लखनऊ के करीब हुए एक ट्रिपल मर्डर से. लूट के इरादे से बदमाशों ने कैसे एक कारोबारी, उसकी बीवी और बेटे को सरेआम मार डाला. आप खुद देखिए और सोचिए कि य़ोगी के यूपी में कानून-व्यवस्था की क्या हालत है.
June 9, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट- भारत के अगले राष्ट्रपति के लिए 17 जुलाई को चुनाव होगा। चुनाव नतीजे 20 जुलाई को आएंगे। अभी तक सत्ताधारी भाजपा नीत गठबंधन एनडीए या विपक्षी कांग्रेस नीत गठबंधन यूपीए ने राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट की मानें तो प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की कुछ अंतिम नामों पर सहमति बन चुकी है।
June 9, 2017
June 9, 2017
June 9, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिसिया गोलीबारी से 5 किसानों की मौत हुई थी. अपनी मांगों को पूरा करने के लिए आंदोलन कर रहे किसानों पर गोली चलने के मुद्दे से देश की राजनीति गर्मा गई है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, आम आदमी पार्टी समेत समूचे विपक्ष ने इस मुद्दे पर राज्य की शिवराज सिंह चौहान को घेरा है. गोलीबारी के दौरान जिन 5 किसानों की मौके पर ही मौत हो गई थी, पढ़ियें उनके बारे में...
June 9, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: जयपुर रिपोर्ट। राजस्थान एटीएस द्वारा पिछले माह सेना में भर्ती के नाम पर ठगने वाले चार लोगों के मामले में अब भारतीय सेना के अधिकारी को भी गिरफ्त में लिया गया है। सेना में मेडिकल अधिकारी के तौर पर कार्यरत जगजीत पुरी एटीएस ने बुधवार देर रात गिरफ्तार किया है। कर्नल पुरी गिरोह के अन्य दलालों के साथ मिलकर अभ्यर्थियों से भारतीय सेना में भर्ती के नाम पर पैसे वसूला करता था
June 9, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: मंदसौर। कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को प्रशासन ने मप्र की सीमा में घुसने नहीं दिया। खोर गेस्ट हाउस में रखने के बाद वे शाम को फिर उदयपुर जा रहे थे। लौटते समय निम्बाहेड़ा-उदयपुर रोड पर निम्बाहेड़ा से लगभग 5 किमी दूर निंदवा गांव में पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने मृतक किसानों के परिजनों से राहुल गांधी की मुलाकात कराई
June 9, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली । मध्य प्रदेश में हिंसक हो चुके किसान आंदोलन में अब तक प्रदेश से जुड़े भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के जो नेता चुप थे, गुरुवार को वह भी खुलकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समर्थन में उतरे। इनमें मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री उमा भारती, राज्यसभा सांसद प्रभात झा व लोकसभा में पार्टी के चीफ ब्हिप राकेश सिंह आदि शामिल है।इन सभी नेताओं ने मंदसौर सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों में फैल चुके इस आंदोलन के पीछे किसी षड़यंत्र का आशंका जताई। साथ ही सीएम चौहान जमकर सपोर्ट किया। माना जा रहा है कि मप्र के इन नेताओं की सक्रियता पीएम की दखल के बाद सामने आई है।
June 9, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: पुणे रिपोर्ट । मध्यप्रदेश में किसानों का विरोध प्रदर्शन हिंसक बना हुआ है। प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद हालात बेकाबू ही बताए जा रहे हैं। इस बीच, महाराष्ट्र से खबर है कि वहां भी सरकार और किसानों के बीच किसी तरह की सहमति नहीं बन पाई है। अब आशंका जताई गई है कि किसान 13 जून से रेल पटरियों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। इससे रेल सेवा बाधित होने का खतरा पैदा हो गया है।इससे पहले गुरुवार को नासिक में 21 सदस्यीय समन्वय समिति की बैठक हुई। इस समिति में प्रदेश के बड़े किसान नेता और कृषि विशेषज्ञ शामिल हैं। बैठक के बाद इन नेताओं की ओर से धमकी दी गई है कि सरकार ने मांगे नहीं मानीं तो 12 जून को कलेक्टर और तहसीलदारों के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा और 13 जून से रेलें रोकी जाएंगी। मालूम हो, महाराष्ट्र में किसान सम्पूर्ण कर्जमाफी की मांग को लेकर 1 जून से हड़ताल पर हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved