June 9, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट- मध्य प्रदेश के मंदसौर में फायरिंग में किसानों की मौत के विरोध की आग कन्नौज तक पहुंच गई है। आज कन्नौज में कांग्रेस के नेताओं ने मध्य प्रदेश में किसानों की मौत के विरोध में ट्रेक रोकी है।इत्रनगरी कन्नौज में कांग्रेस के कुछ नेताओं ने मध्य प्रदेश में किसानों की मौत के मामले में अनोखा विरोध किया। यहां पर कांग्रेसियों ने ट्रेन को रोककर अपना विरोध जताया। कन्नौज जिले के गुरसहायगंज रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस जिला इकाई के अध्यक्ष विजय मिश्र की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज दिन में फरुर्खाबाद-लखनऊ पैसेंजर को रोक लिया
June 9, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली- जेएनएन। राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले आगामी चुनावों में शिवसेना भाजपा को इस तरह घेरने की रणनीति बनाई है जिसमें पार्टी की हालत कहा भी न जाए और सहा भी न जाए जैसी हो सकती है। पिछले दो राष्ट्रपति चुनावों में विपक्ष के उम्मीदवार का समर्थन करके भाजपा को शर्मिंदा कर चुकी एनडीए की अहम सहयोगी शिवसेना ने गुरुवार को कहा कि वह इस चुनाव में अपना अलग रुख अपना सकती है।
June 9, 2017
June 9, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: दार्जीलिंग रिपोर्ट- पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग में गुरुवार को हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद हालात तनावपूर्ण हैं. पूरा शहर बंद है. सेना की 8 टुकड़ियां बुलाई गई हैं, जिनमें चार कलिंग्पोंग, 3 दार्जीलिंगऔर एक कुर्सियोंग में तैनात है. इसके अवाला दूसरे सुरक्षाबलों और राज्य पुलिस की भी तैनाती की गई है.यहां पहले से मौजूद सैलानी परेशान हैं कि कैसे यहां से जल्द से जल्द निकला जाए. गुरुवार को गोरखा मुक्ति मोर्चा के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था. पुलिस पर पथराव किया और कई गाड़ियों को आग लगा दी थी, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. हालात इतने बिगड़ गए कि ममता बनर्जी ने सेना बुला ली. गोरखा मुक्ति मोर्चा का विरोध ममता बनर्जी के उस ऐलान की वजह से है जिसमें उन्होंने 10वीं तक सरकारी स्कूलों में बंगाली भाषा की पढ़ाई अनिवार्य कर दी है
June 9, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली रिपोर्ट-जेट एयरवेज की सस्ती हवाई यात्रा का ऑफर आज पूरा हो रहा है. उनकी इस प्रमोशनल स्कीम के तहत जेट एयरवेज की टिकट चुनिंदा रूट्स पर 1111 रुपये से शुरू हो रही है. यह ऑफर सिर्फ 9 जून तक ही उपलब्ध है. इसके तहत कस्टमर 27 जून से लेकर 20 सितंबर तक ही यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकेंगे. यह प्रमोशनल ऑफर सिर्फ इकॉनमी क्लास के यात्रियों के लिए ही हैं.
June 9, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट- उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश हुई, जिससे पर्वतीय राज्य के लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली. क्षेत्रीय मौसम कार्यालय ने पूर्वानुमान में अगले 48 घंटों में पर्वतीय क्षेत्रों में भारी और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. राजधानी देहरादून और हरिद्वार और ऋषिकेश जैसे जिलों में बुधवार सुबह भारी बारिश हुई.
June 9, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट-दिल्ली के संजय गांधी स्मारक अस्पताल के पूर्व मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ एससी चंद्रा ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने एलजी को ई-मेल भेजकर शिकायत की है कि जो आरोप लगाकर मुख्यमंत्री ने उन्हें मेडिकल सुपरिटेंडेंट के पद से हटाया है, वो बेबुनियाद हैं. इससे उनकी छवि को खासा नुकसान पहुंचा है. लिहाजा अरविंद केजरीवाल या तो उनसे बिना शर्त माफी मांगें, नहीं तो उनके खिलाफ वो अवमानना का मामला दर्ज करवाएंगे
June 9, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट-मुंबई सीमा शुल्क विभाग ने 95 लाख रुपये मूल्य के तीन किलोग्राम सोने की तस्करी का प्रयास कर रहे एक हवाई यात्री को बुधवार को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने बताया, यात्री की पहचान गुजरात के सूरत निवासी विपुल नाथूभाई के रूप में हुई है. वह दुबई से आया था और संदेह के आधार पर उसकी तलाशी ली गई. उन्होंने कहा, सामान की तलाशी पर उसके पास से 10-10 तोले वजनी सोने के 27 बिस्कुट मिले. इनका कुल वजन 3.132 किलोग्राम और कीमत 95 लाख रुपये है.
June 9, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है. पिछले दिनों उन पर हुई हमले की कोशिश के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. बर्खास्त कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं.
June 9, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट-सेना में अफसर तैयार करने के लिए बना देश का सबसे नया प्री-कमीशनिंग सैन्य प्रशिक्षण संस्थान गया की अफसर प्रशिक्षण अकादमी अपनी पासिंग आउट परेड की तैयारी में जोश और उल्लास के साथ जुटी है. इस पासिंग आउट परेड में 11 वें बैच के जेंटलमैन कैडेट पास आउट होंगे. यह कार्यक्रम 10 जून को होगा.
June 9, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: छत्तीसगढ़ रिपोर्ट- कांग्रेस ने प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर शिकायत की है कि राज्य के अख़बारों ने पार्टी के उन विज्ञापनों को नहीं छापा जिनमें बीजेपी सरकार को निशाना बनाया गया था. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने प्रेस काउंसिल को लिखी चिट्ठी में कहा है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे के वक्त कांग्रेस बीजेपी से कुछ सवाल पूछना चाहती थी, लेकिन इन सवालों वाले विज्ञापनों को छापने से राज्य के तकरीबन सारे अख़बारों ने इनकार कर दिया
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved