Post Views 811
June 9, 2017
नई दिल्ली । मध्य प्रदेश में हिंसक हो चुके किसान आंदोलन में अब तक प्रदेश से जुड़े भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के जो नेता चुप थे, गुरुवार को वह भी खुलकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समर्थन में उतरे। इनमें मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री उमा भारती, राज्यसभा सांसद प्रभात झा व लोकसभा में पार्टी के चीफ ब्हिप राकेश सिंह आदि शामिल है।इन सभी नेताओं ने मंदसौर सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों में फैल चुके इस आंदोलन के पीछे किसी षड़यंत्र का आशंका जताई। साथ ही सीएम चौहान जमकर सपोर्ट किया। माना जा रहा है कि मप्र के इन नेताओं की सक्रियता पीएम की दखल के बाद सामने आई है।
आंदोलन को लेकर भाजपा की वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को किसानों की जलती हुई लाशों पर राजनीति करने से बाज आना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दे पर बात करना ठीक है, पर राजनीति करना गलत है।मप्र और महाराष्ट्र के किसानों के आंदोलन के पीछे किसी बड़ी साजिश की आशंका जताई है। साथ ही कहा धैर्य रखिए, दो-तीन दिन में सब सामने आ जाएगा। मप्र के सीएम का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि शिवराज खुद एक किसान परिवार से है। ऐसे में उनसे बेहतर किसानों का शुभचिंतक कोई नहीं हो सकता है।
इसके अलावा भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य प्रभात झा नेे कहा कि किसान आंदोलन के पीछे किसी और की साजिश है। कांग्रेस को इस मामले में राजनीति करने से बाज आना चाहिए। उन्होने इस दौरान राहुल गांधी के मंदसौर जाने की घटना को गलत बताया। लोकसभा के चीफ ब्हिप और सांसद राकेश सिंह ने भी बयान जारी कर कहा कि मप्र के किसान हिंसक हो ही नहीं सकते है।निश्चित ही इसके पीछे कोई साजिश है। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इस मामले में दखल देते हुए मुख्यमंत्री चौहान से बात की थी। इसके तुरंत बाद मप्र से जुड़े केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से बात की और आंदोलन के पीछे कांग्रेस की साजिश बताते हुए सीएम का सपोर्ट किया। खासबात यह है कि पिछले कई दिनों से चल रहे किसान आंदोलन के बाद भी अब तक यह सभी नेता चुप थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved