Post Views 51
April 30, 2025
अजमेर में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 11 लाख की ऑनलाइन ठगी, साइबर थाने में मामला दर्ज
अजमेर में ऑनलाइन ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ताजा मामला सुभाष नगर रोड निवासी कपिल देव माथुर के साथ सामने आया है, जिनसे ट्रेंडिंग इन्वेस्टमेंट स्कीम के नाम पर 11 लाख रुपए की ठगी की गई। पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित कपिल देव को एक अनजान व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया था, जिसमें इन्वेस्टमेंट के नाम पर बड़ी कमाई का झांसा दिया गया। शुरुआत में कुछ लाभ दिखाकर उनका विश्वास जीता गया और फिर उन्हें अलग-अलग चरणों में निवेश करने के लिए कहा गया। इस तरह कपिल देव से कुल 11 लाख रुपए की ठगी कर ली गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने साइबर अपराध की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल किया। इसके बाद मामला रामगंज थाने स्थानांतरित हुआ, लेकिन वहां मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। अंततः पीड़ित ने साइबर थाना अजमेर में शिकायत दी, जहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved