Post Views 41
April 30, 2025
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जातिगत जनगणना के मुद्दे को केंद्र सरकार ने किया स्वीकार-राठौड़
अजमेर/जयपुर। पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने केंद्र सरकार की जातिगत जनगणना की घोषणा का स्वागत करते हुए केंद्र सरकार से धरातल पर उतारने की मांग की है। पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा निरंतर उठाए जा रहे जातिगत जनगणना के मुद्दे को केंद्र सरकार द्वारा स्वीकार किया जाना एक स्वागत योग्य एवं सराहनीय कदम है। यह निर्णय सामाजिक न्याय और समानता की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रगति है, जिसका हम पूर्ण समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि, देश की जनता के मन में अब यह स्वाभाविक प्रश्न उठ रहा है कि इस प्रक्रिया को ज़मीन पर उतारने के लिए केंद्र सरकार कब तक ठोस कदम उठाएगी? जातिगत जनगणना की औपचारिक शुरुआत कब होगी, इसकी स्पष्ट समय-सीमा क्या है?। यह चिंता भी स्वाभाविक है, क्योंकि पूर्व में कई भाजपा नेताओं और मुख्यमंत्रियों द्वारा जातिगत जनगणना का विरोध किया गया है। ऐसे में देशवासी यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या यह निर्णय केवल घोषणा मात्र है या वास्तव में इसे शीघ्र लागू किया जाएगा। जनता अब केवल शब्द नहीं, कार्यवाही चाहती है।"
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved