Post Views 21
April 30, 2025
पुष्कर तीर्थ नगरी में क्षत्रिय (राजपूत) सामूहिक विवाह समिति की ओर से अक्षया तृतीया के मौके पर आज जयमल कोट में समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया । जिसमें समाज के 21 जोड़े परिण्य सूत्र में बंधे ।
आयोजन समिति के अध्यक्ष महेंद्र सिंह कड़ैल ने बताया कि राजपूत समाज का 17वां सामूहिक विवाह सम्मेलन बुधवार को ब्रह्मा मंदिर के पास स्थित राजपूत सेवा सदन में आयोजित हुआ ।अधिवक्ता डूंगरसिंह ने बताया कि सुबह 8 बजे गायत्री शक्ति पीठ से 21 जोड़ों की सामूहिक बिंदौरी निकाली गयी जो मुख्य बाजार होते हुए आयोजन स्थल पहुची । जहां बारात स्वागत एवं तोरण हुआ।सत्यनारायण सिंह ने बताया बाद मे वरमाला व पाणिग्रहण संस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। आशीर्वाद समारोह के बाद विदाई दी गयी ।जिला प्रमुख सुशील कवर पलाड़ा,समाजसेवी भवरसिंह पलाड़ा,युवा भाजपा नेता शिवप्रताप सिंह पलाड़ा ने सभी 21 जोड़ो को फर्नीचर और उपहार प्रदान किये ।आरटीओ वीरेंद्र सिंह की तरफ से सभी जोड़ो को हेलमेट दिय गए ।नए जोड़ो को बधाई और आशीर्वाद देते हुए जिला प्रमुख सुशील कवर पलाड़ा ने कहा कि सामुहिक विवाह सम्मेलन दहेज जैसी कुप्रथा को रोकने के लिये समय की जरूरत है ।उन्होंने कहा कि जिस घर मे कन्या का विवाह होता है उसे चार धाम करने जितना पुण्य मिलता है ।समाजसेवी भवरसिंह पलाड़ा ने आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि यह बहुत ही पुण्य का काम है ।उन्होंने कहा कि जिस घर मे कन्या का जन्म होता है उस घर पर माता महालक्ष्मी का सदैव आशीर्वाद रहता है ।पलाड़ा ने सभी जोड़ो से अपील की कि वे एक दूसरे का सम्मान करें और सदैव एक दूसरे का साथ निभाये।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved