Post Views 831
June 9, 2017
जयपुर रिपोर्ट। राजस्थान एटीएस द्वारा पिछले माह सेना में भर्ती के नाम पर ठगने वाले चार लोगों के मामले में अब भारतीय सेना के अधिकारी को भी गिरफ्त में लिया गया है। सेना में मेडिकल अधिकारी के तौर पर कार्यरत जगजीत पुरी एटीएस ने बुधवार देर रात गिरफ्तार किया है। कर्नल पुरी गिरोह के अन्य दलालों के साथ मिलकर अभ्यर्थियों से भारतीय सेना में भर्ती के नाम पर पैसे वसूला करता था।राजस्थान एटीएस ने पिछले माह इस गिरोह से जुड़े 4 दलालों को गिरफ्तार किया था और उनसे करीब 1 करोड़ 79 लाख रुपए की राशि वसूल की गई थी। उस समय इस मामले में सेना के अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका जाहिर की गई थी। इसी पर काम करते हुए एटीएस ने जांच की तो जगजीत पुरी का नाम सामने आया।कर्नल पुरी फिलहाल जोधपुर में एआरओ के पद पर स्थापित है और राजस्थान के जोधपुर,सीकर,झुन्झुनूं,सवाई माधोपुर,अलवर और जयपुर में आयोजित हुई रैलियों में आर्मी मेडिकल बोर्ड द्वारा गठित टीम का सदस्य रहा है। इससे पहले कर्नल पुरी दिल्ली और बरेली में भी पदस्थापित रह चुका है और इसे सेेना द्वारा 2006 से कमिशन प्राप्त है।
ये था मामला
मिलिट्री इंटेलीजेंस लाइजन यूनिट जोधपुर और एटीएस ने सेना में भर्ती करवाने वाले गिरोह का भांडाफोड़ कर इस काम में लिप्त चार लोगों को 22 मई को गिरफ्तार किया था। एटीएस को उदयपुर में हुई भर्ती परीक्षा में इस गिरोह की सूचना मिली थी। जिस पर एटीएस ने उदयपुर से पहले बीकानेर निवासी अर्जुन सिंह को उदयपुर से गिरफ्तार किया।अर्जुन सिंह के बताने पर एटीएस ने जयपुर के मुरलीपुरा में पूर्व होमगार्ड नन्द सिंह के घर से 1.79 करोड रूपये कैश ओर अभ्यर्थियों के मूल दस्तावजे मिलें। इसके बाद एटीएस मे जयपुर में ही रहने वाले सुनील व्यास और महेन्द्र सिंह को भी गिरफतार किया। अारोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होने खुलासा किया है कि वो ये काम बीते 10 साल से कर रहे हैं।
आरोपियों ने दो एनसीसी की एकेडमी खोल रखी थी जिसमें प्रक्षिशण के लिए आने वाले युवकों को आरोपी अपने जाल में फंसा लेते थे। सेना भर्ती में इच्छुक हर युवक से आरोपी ढाई से तीन लाख लेते थे। कहा जा रहा है कि इस बार भी करीब 100 लोगों से इन्होने ये राशि ले रखी थी। जो आरोपी के घर से बरामद हुई है। अब इसी मामले में एटीएस ने सेना के बड़े अधिकारी को गिरफ्तार किया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved