Post Views 771
June 9, 2017
रिपोर्ट- भारत के अगले राष्ट्रपति के लिए 17 जुलाई को चुनाव होगा। चुनाव नतीजे 20 जुलाई को आएंगे। अभी तक सत्ताधारी भाजपा नीत गठबंधन एनडीए या विपक्षी कांग्रेस नीत गठबंधन यूपीए ने राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट की मानें तो प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की कुछ अंतिम नामों पर सहमति बन चुकी है। रेडिफ डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार वित्त मंत्री अरुण जेटली और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पत्रकारों के संग हुई एक अनौचपचारिक बातचीत में माना कि पीएम मोदी और शाह के जहन में कुछ नाम हैं। रिपोर्ट के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी भाजपा के गठबंधन दलों से पार्टी के होने वाले उम्मीदवार के लिए समर्थन भी मांग चुके हैं।मोदी मई के शुरुआत में वाईएस जगन मोहन रेड्डी से हुई मुलाकात में वाईएसआर कांग्रेस के समर्थन का आश्वासन ले चुके हैं। पीएम मोदी एआईएडीएमके के ओ पन्नीरसेल्वम और एआईएडीएमके के नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी से भी मुलाकात कर चुके हैं और समर्थन का भरोसा हासिल कर चुके हैं। पीएम मोदी तेलुगु देशम पार्टी के चंद्रबाबू नायडू से भी मुलाकात करके उनसे समर्थन की हामी भरवा चुके हैं।
मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति शपथ लेंगे। रिपोर्ट के अनुसार अमित शाह ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए लोक सभा चुनाव और विधान सभा चुनाव जैसी तैयारी कर रखी है। शाह ने भाजपा के तीन महासचिवों और पांच युवा इलेक्ट्रानिक मीडिया विशेषज्ञों की एक टीम बनाई है जो राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी तक काम करेगी।संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार को भाजपा के सहयोगी दलों से राष्ट्रपति चुनाव के लिए तालमेल बैठाने की जिम्मेदारी दी गई है। भाजपा संसदीय दल के चीफ व्हिप राकेश सिंह अनंत कुमार के सहयोगी के तौर पर काम करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार अनंत कुमार सहयोगी दलों के विधायकों, सांसदों और मुख्यमंत्रियों से भाजपा के राष्ट्रपति उम्मीदवार की मुलाकात सुनिश्चित कराएंगे।शाह ने केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान, राजीव प्रताप रुडी, निर्मला सीतारमन और पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव को अपनी कोर टीम में शामिल किया है। शाह की कोर टीम भाजपा के एमपी, एमएलए, मुख्यमंत्रियों और विधायक दलों के नेताओं से तालमेल बैठाएगी। अभी पिछले ही महीने अमित शाह ने नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत और भैयाजी जोशी के संग एक घंटे मुलाकात की थी। रिपोर्ट के अनुसार शाह ने संघ के शीर्ष दो नेताओं से राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर चर्चा की थी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved