June 9, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नीति का मसौदा तैयार कर लिया गया है और इसे जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की नई औद्योगिक नीति के मसौदे को कुछ संशोधनों के साथ अपनी सहमति भी दे दी है .मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2017 के प्रस्तुतिकरण के दौरान नीति से जुड़े सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया और इसमें संशोधन के बारे में अपने कुछ सुझाव भी दिए. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा दिए सुझाव मसौदे में शामिल करने के बाद इसे अवस्थापना और औद्योगिक विकास विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. नीति के मसौदे पर वेबसाइट पर ही ..............
June 9, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट- फेसबुक पोस्ट करने की इतनी बड़ी भी सजा हो सकती है इसका किसी को अंदाजा भी नहीं होगा। थाइलैंड में एक व्यक्ति को एक फेसबुक पोस्ट के कारण 35 साल की सजा सुनाई गई है। उस पर आरोप है कि उसने थाइलैंड की रॉयल फैमिली को लेकर कोई अपमानजनक फेसबुक पोस्ट लिखा था। एक बैंकाक की सैन्य अदालत ने 34 साल के व्यक्ति को एक फेसबुक अकाउंट पर शाही परिवार के फोटो और वीडियो पोस्ट करने के लिए दस मामलों में दोषी ठहराया है। बता दें कि दोषी विचै का नाम पहले भी अपने पुराने दोस्त को बदनाम करने के लिए उसके अकाउंट का इस्तेमाल करने में आ चुका है। शाही मानहानि के मामलों को देखने वाले ग्रुप आईलॉ ने कहा कि शाही परिवार की मान- मर्यादा को दाग लगाने के लिए किया गया इसलिए यह मामला मानहानि के तहत आता है।
June 9, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट- हरियाणा में गत वर्ष राज्यसभा चुनाव में स्याही को लेकर हुए विवाद के बाद निर्वाचन आयोग ने 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में वोट देने के वास्ते मतदाताओं के लिए विशेष पेन का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है। वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। 17 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव कराए जाएंगे जिसके नतीजे 20 जुलाई को आएंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने कहा, मतदान के लिए आयोग खास तरह का पेन उपलब्ध कराएगा। जब मत पत्र दिया जाएगा तो नामित अधिकारी मतदान केंद्र में मतदाताओं को यह पेन देंगे। मतदाताओं को इस विशेष पेन से ही वोट देना होगा ना कि किसी दूसरे पेन से। किसी दूसरे पेन से वोट देने पर वोट को अमान्य घोषित किया जा सकता है।
June 9, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट- वॉट्सएप ने कहा है कि इस महीने के आखिर तक करोड़ों वॉट्सएप यूजर्स का यह मैसेंजर ऐप बंद हो जाएगा। दरअसल वॉट्सऐप खुद को लगातार अपडेट कर रहा है। वॉट्सऐप ने पिछले साल भी कुछ फोन्स में वॉट्सऐप को बंद करने की बात की थी लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया था। वॉट्सऐप जिन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करना बंद कर देगा उनमें नोकिया सिंबियन एस60, नोकिया एस 40, विंडोज 7.1, ब्लैकबेरी, ब्लैकबेरी 10, आईफोन 3जीएस, आईफोन iOS 6, एंड्रॉयड 2.2 और एंड्रॉयड 2.1 ऑपरेटिंग सिस्टम शामिल हैं। यानी ऐसे यूजर्स जिनके स्मार्टफोन में इनमें से कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम है, वो 30 जून, 2017 के बाद वॉट्सऐप नहीं चला सकेंगे।
June 9, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: मध्य प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ के किसान भी बीजेपी से नाराज लग रहे हैं. यहां के किसान संगठनों ने 11 जून से रमन सिंह सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है. किसानों का कहना है कि राज्य सरकार ने पिछले चुनाव के दौरान किये वायदों को पूरा नहीं किया है.हालांकि आंदोलन पर आमादा किसान मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ बातचीत कर रहे हैं. कुछ किसान नेताओं ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात की है. शाह तीन दिनों के छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं.................
June 9, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट- जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। यहां घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया है। ये आतंकी सेना को चकमा देकर भारतीय सीमा में घुसने की फिराक में थे लेकिन सतर्क सुरक्षा बलों ने इनकी मूवमेंट भांप ली और इन्हें बॉर्डर पर ही ढेर कर दिया
June 9, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट- जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। यहां घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया है। ये आतंकी सेना को चकमा देकर भारतीय सीमा में घुसने की फिराक में थे लेकिन सतर्क सुरक्षा बलों ने इनकी मूवमेंट भांप ली और इन्हें बॉर्डर पर ही ढेर कर दिया
June 9, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट- भारतीय रिजर्व बैंक और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के बीच दरार खुलकर सामने आ गयी है। आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के नेतृत्व वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने रिजर्व बैंक के रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट की दरें यथावत रखीं जबकि मोदी सरकार चाहती थी कि ये दरें कम की जाएं। टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों पर फैसला लेने से पहले वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक का अनुरोध ठुकरा दिया था।
June 9, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: मध्य प्रदेश में किसानों के आंदोलन बीच उन्हें हिंसा और आगजनी के लिए भड़काते कुछ कांग्रेस नेताओं का वीडियो सामने आया है. शिवपुरी से कांग्रेस विधायक शकुंतला खटिक जहां एक वीडियो में लोगों को थाने में आग लगाने के लिए भड़काती दिख रही है.वहीं कांग्रेस नेता और रतलाम जिला परिषद के उपाध्यक्ष डीपी धाकड़ भी एक वीडियो में किसानों को हिंसा के लिए भड़काते दिख रहे हैं. पुलिस ने इस संबंध में धाकड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. धाकड़ फिलहाल फरार हैं.
June 9, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट-मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिस फायरिंग में मारे गए किसानों के परिजनों से मिलने जा रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्हें पीड़ित परिजनों से मिलने नहीं दिया गया। राहुल गांधी ने मंदसौर पहुंचने के लिए राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के रास्ते बाइक से सवारी की थी। इस दौरान उन पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। आरोप है कि राहुल गांधी ने बाइक पर बिना हेलमेट पहने तीन लोगों के साथ यात्रा की है। राजस्थान पुलिस के मुताबिक राहुल गांधी ने चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में यातायात नियमों को तोड़ा है। वहां के एसपी प्रसन्न कुमार ने कहा है कि पुलिस इस बात की जांच करेगी कि राहुल ने यातायात नियमों की अवहेलना की है या नहीं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा करते हुए पाया गया तो उन पर कानूनी कार्रवाई होगी।
June 9, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट- भारत में अदालती कार्यवाही में लेट लतीफी कोई नई बात नहीं है। लेकिन ये लेटलतीफी इतनी लंबी खींच सकती है ये किसी को उम्मीद नहीं थी। जी हां, भारत में मात्र 20 दिन तक शादीशुदा ज़िंदगी गुजारने वाले शख्स को तलाक लेने में लगभग 20 साल लग गये। अंग्रेजी वेबसाइट डेली मेल के मुताबिक अब 53 साल के हो चुके त्रिमूर्ति रामकृष्णन ने 1998 में सुभाषिनी बाला सुब्रमण्यम(49) से 1998 में शादी की थी। इनकी जिंदगी में ऐसा वाकया हुआ कि इन्हें शादी करने के महज 20 दिनों के बाद ही तलाक लेने की नौबत आ गई। लेकिन अदालत से इस कार्यवाही को पूरा होने में 20 साल लग गये। इसी हफ्ते ये अदालती प्रक्रिया पूरी हुई है और दोनों अब आधिकारिक रुप से तलाकशुदा हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved