Post Views 11
June 9, 2017
मध्य प्रदेश में किसानों का आंदोलन जारी है. आजतक के साथ खास बातचीत में आंदोलन की अगुवाई करने वाले किसान नेता शिवकुमार काका ने विरोध प्रदर्शनों को देश के बाकी हिस्सों में ले जाने की बात कही. काका राष्ट्रीय किसान मोर्चा संघ के अध्यक्ष भी हैं. हिंसा के लिए सरकार जिम्मेदार शिव कुमार ने दावा किया कि किसान शांतिपूर्ण आंदोलन करना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को बातचीत के बहाने बुलाया और गोलियां चला दीं. उनकी मानें तो गाड़ियों में आगजनी भी सरकार के इशारे पर हुई है.बातचीत से उम्मीद नहीं काका ने कहा कि उनके और सरकार के बीच बातचीत जारी है. लेकिन उनका कहना था कि कर्ज माफी और फसलों का उचित दाम देना सरकार के बूते में नहीं है. लिहाजा आंदोलन देशभर में फैलेगा और 9 अगस्त को देशभर में हाइवेजाम किया जाएगा.काका ने कहा कि सरकार ने किसानों के एक गुट के साथ बातचीत करके आंदोलन के खत्म होने का ऐलान कर दिया. लेकिन हकीकत इससे इतर थी. उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया कि किसानों का आंदोलन कांग्रेस के इशारे पर हो रहा है. काका ने साफ किया कि उनके आंदोलन में कोई भी सियासी पार्टी शामिल नहीं है.
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved