Post Views 01
January 17, 2026
अजमेर टेन्ट डीलर्स समिति,शहर-जिला-संभाग का दिनांक 18 जनवरी 2026 (रविवार) को नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।अजमेर टेन्ट डीलर्स समिति, शहर-जिला-संभाग अध्यक्ष मोहम्मद अज़ीम (अज्जू भाई ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि अजमेर बाग, होटल ग्रैंड जीनिया के पास,वरुण सागर रोड (फॉय सागर), अजमेर पर रविवार को सुबह से शाम तक आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. रवि जी जिंदल राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश चेयरमैन,अति विशिष्ट अतिथि रासबिहारी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष,विशिष्ट अतिथि पर्वत सिंह भाटी, प्रदेश संरक्षक,रजनीश शर्मा, प्रदेश महासचिव
मुकेश छिपा, प्रदेश कोषाध्यक्ष सहित प्रदेश व संभाग के बड़ी संख्या में टेंट डीलर उपस्थित रहेंगे।इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर मीटिंग, शहर-जिला-संभाग, अतिथि स्वागत,भोजन,शपथ ग्रहण,अतिथि उद्बोधन,मोमेंटो वितरण आदि के साथ कार्यक्रम सम्पन्न होगा।इस आयोजन के दौरान समस्त टेंट डीलर शपथ लेंगे की कोई भी बाल विवाह में टेंट नहीं लगाएगा और प्रशासन का पूरा सहयोग करेगा।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved