For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 116309644
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: विधानसभा अध्यक्ष ने शहर के केंद्र में आधुनिक बहुमंजिला गांधी भवन लाइब्रेरी की रखी नींव |  Ajmer Breaking News: ग्रीन ग्रोथ स्किल प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ, विद्यार्थियों में पर्यावरणीय चेतना व कौशल विकास को मिलेगी नई दिशा - श्री राठौड़ |  Ajmer Breaking News: भारतीय ज्ञान परम्परा , अतीत, वर्तमान एवं भविष्य विषय पर त्रिदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ भव्य शुभारम्भ, वसुधैव कुटुम्बकम् भारत का वैश्विक संदेश - श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: आदर्श नगर थाना अंतर्गत माखुपुरा गांव में बंद मकान में मिली महिला की लाश, बेटे ने अपने ही पिता पर जताया हत्या का शक, पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कर शुरू की जांच |  Ajmer Breaking News: रेलवे से रिटायर्ड कर्मचारी की बॉडी को जेएलएन अस्पताल के एनाटॉमी विभाग में किया डोनेट, |  Ajmer Breaking News: हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना अंतर्गत हाथीखेड़ा में जमीनी विवाद में परिवार के लोगों पर परिवार के ही लोगों द्वारा किए गए हमले के 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, |  Ajmer Breaking News: अजमेर के गांधी भवन में सार्वजनिक पुस्तकालय के उन्नयन एवं नवीन निर्माण कार्य का शिलान्यास, |  Ajmer Breaking News: आप आपरे साथे अभियान के साथ आम आदमी पार्टी ने बजाया चुनावी बिगुल और ठोकी ताल |  Ajmer Breaking News: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज, ऐश्वर्या विद्या रघुनाथन ने शास्त्रीय संगीत की मनोहारी प्रस्तुति |  Ajmer Breaking News: सिविल लाइन थाना अंतर्गत हर्ष विहार कॉलोनी में डॉक्टर के सुने मकान को चोरों ने बनाया निशाना,सोने के आभूषण सहित नगदी लेकर हुए फरार  | 

अजमेर न्यूज़: ग्रीन ग्रोथ स्किल प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ, विद्यार्थियों में पर्यावरणीय चेतना व कौशल विकास को मिलेगी नई दिशा - श्री राठौड़

Post Views 01

January 16, 2026

  शुभारंभ अवसर पर श्री राठौड़ ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा निर्धारित सतत विकास के 17 लक्ष्यों को प्राप्त करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

ग्रीन ग्रोथ स्किल प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ, विद्यार्थियों में पर्यावरणीय चेतना व कौशल विकास को मिलेगी नई दिशा - श्री राठौड़

अजमेर, 16 जनवरी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तत्वावधान में राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप राजकीय सावित्री बालिका विद्यालय में शुक्रवार को राज्य स्तरीय सतत् विकास एवं ग्रीन ग्रोथ स्किल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन संभागीय आयुक्त एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक श्री शक्ति सिंह राठौड़ द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में सतत विकास, पर्यावरण संरक्षण, नवाचार एवं कौशल विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

  शुभारंभ अवसर पर श्री राठौड़ ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा निर्धारित सतत विकास के 17 लक्ष्यों को प्राप्त करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि आर्थिक, सामाजिक एवं पर्यावरणीय संतुलन को आधार बनाकर निर्धारित किए गए इन लक्ष्यों को समझाने तथा भावी पीढ़ी में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 2030 तक ठोस कार्ययोजना पर कार्य किया जा रहा है और इसमें विद्यार्थियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

  प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यालयों एवं विभिन्न विभागों द्वारा सतत विकास लक्ष्यों एसडीजी पर आधारित 17 स्टॉलों की प्रदर्शनी लगाई गई है, जो विद्यार्थियों एवं आमजन के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इन स्टॉलों में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्वायत्त शासन विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा अपने विभागों से संबंधित सतत विकास लक्ष्यों, योजनाओं एवं नवीन व उन्नत तकनीकों को जीवंत मॉडलों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इससे विद्यार्थियों को व्यवहारिक एवं ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त हो रही है।

 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव श्री गजेन्द्र सिंह ने कहा कि अत्यधिक वृक्ष कटाई, मृदा अपरदन एवं कोयले के अंधाधुंध उपयोग से पृथ्वी का तापमान लगातार बढ़ रहा है। इस समस्या से निपटने के लिए अधिकाधिक वृक्षारोपण आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सरकार सौर एवं पवन ऊर्जा जैसे वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा दे रही है तथा हम सभी को प्लास्टिक के उपयोग को सीमित कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

 राजकीय सावित्री बालिका विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती कविता अजवानी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के दौरान निबंध लेखन, क्विज सहित कुल चार प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। राज्यभर से आने वाले विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक भ्रमण की व्यवस्था की गई है तथा उनके साथ आने वाले शिक्षकों के लिए भोजन एवं ठहरने की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।

  इस अवसर पर निदेशक शैक्षणिक श्रीमती दर्शना शर्मा, सहायक निदेशक श्री अरुण जोशी, श्री राजीव चतुर्वेदी, श्री अजय बंसल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, विद्यार्थी एवं आमजन उपस्थित रहे।


© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved