Post Views 01
January 15, 2026
सिविल लाइन थाना अंतर्गत हर्ष विहार कॉलोनी में डॉक्टर के सुने मकान को चोरों ने बनाया निशाना,सोने के आभूषण सहित नगदी लेकर हुए फरार
सीसीटीवी में एक वारदात हुई कैद,पीड़ित ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराया मामला, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अज्ञात चोर की तलाश में जुटी
अजमेर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत जयपुर रोड माया मंदिर सिनेमा हॉल के पास हर्ष विहार कॉलोनी में डॉक्टर के सुने मकान को चोरों ने शाम के समय लोगों की चहल पहल के बीच निशाना बनाकर लाखों के आभूषण और नगदी में चोरी कर ली ,चोर ने घर के ताले तोड़कर कमरों में रखा सभी सामान अस्त-व्यस्त कर दिया और सोना-चांदी के जेवरात सहित 22 हजार रुपए की नगदी चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित डॉक्टर अपनी पत्नी के साथ बेटी से मिलने के लिए देहरादून गए हुए थे। इसी बीच चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित डॉक्टर की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।
हर्ष विहार कॉलोनी निवासी डॉ. मनोज शर्मा की पत्नी ने बताया कि वह अपने पति के साथ घर पर रहती हैं। बेटी देहरादून में पढ़ाई कर रही है। दोनों पति-पत्नी बेटी से मिलने देहरादून गए थे। महिला ने बताया कि घटना 9 जनवरी की शाम 7 से सवा 7 के बीच की है पति जब घर पहुंचे तो घर के ताले टूटे मिले घर के कमरों में लाइट और पंखे चल रहे थे। सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने किसी को शक ना हो इसके लिए घर की लाइट और पंखे चालू कर दिए थे। करीब तीन कमरों के सामान को अस्त-व्यस्त कर अलमारी से 22 हजार रुपए नगद और 2 तोला वजनी सोने की चेन चांदी के गोल्ड प्लेटेड 8 जोड़ी झुमके चोरी कर लिए गए। वारदात करने एक चोर घर में घुसा जबकि दूसरा घर के बाहर खड़े रहकर पहरेदारी कर रहा था। दूसरा चोर अपने साथी को टॉर्च लाइट से अलर्ट कर रहा था। इसके बाद चोरी की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved