Post Views 01
January 15, 2026
बुआ ने भाभी ओर भतीजे पर लगाया सोने चांदी के आभूषण हड़पने का आरोप, भतीजे को शादी में दिए थे पहनने के लिए आभूषण, करीब 8 लाख रुपए के बताए जा रहे आभूषण,
पीड़ित बुआ ने गंज थाने में कराया मामला दर्ज,पुलिस ने कार्यवाही करते आरोपी भतीजे तरुण को किया गिरफ्तार,आरोपी को न्यायालय में पेश कर लिया रिमांड पर,पुलिस आभूषण की बरामदगी के कर रही है प्रयास,
गंज थाना अंतर्गत बोराज में रहने वाली राज कंवर ने 18 नवंबर 2025 को अपने भतीजे की शादी में गहने पहनने के लिए अपनी भाभी को दिए थे लेकिन भाभी ने अमानत में खयानत करते हुए सोने चांदी के लाखों रुपए की गहन लौटने से इनकार कर दिया ।जिसके बाद पीड़िता राज कंवर ने गंज थाने में भाभी और उसके बेटे यानी अपने भतीजे तरुण पुत्र शंकर लाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमें में जांच कर रहे सहायक पुलिस निरीक्षक आनासागर चौकी प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों को बिठाकर समझाइश की गई साथ ही आरोपी पक्ष से पीड़िता को उसके दिए गए गहने वापस करने के लिए भी कहा गया लेकिन नहीं बात बनने पर बोराज निवासी तरुण पुत्र शंकर लाल को 14 जनवरी को गिरफ्तार किया गया आज उसका पीसी रिमांड खत्म हो रहा है उसके लिए और पीसी रिमांड मांगेंगे साथ ही गहनों को बरामद कर पीड़िता को दिलाने की प्रयास किए जाएंगे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved