Post Views 01
January 15, 2026
सीसीटीवी में कैद हुआ हिट एंड रन का मामला, हरि भाव उपाध्याय नगर थाना अंतर्गत स्पीड ब्रेकर पर स्लो हुई बाइक को तेज रफ्तार कार ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर, कार चालक फरार,
पीड़ित ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवा कर की कार्यवाही की मांग
अजमेर के हरि भाऊ उपाध्याय नगर थाना क्षेत्र में हिट एंड रन का एक मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि कोटड़ा में स्पीड ब्रेकर पर बाइक सवार अपनी गति धीमी करता है वहीं पीछे से तेज रफ्तार कार बाइक को टक्कर मार कर निकल जाती है। जोरदार टक्कर के बाद बाइक सवार युवक उछलकर दूर जाकर गिरता है। घटना हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना अंतर्गत सिनेवर्ल्ड चौराहे के पास बुधवार रात करीब 10 बजे की है। हादसे में कोटड़ा निवासी 27 वर्षीय अमरदीप घायल हो गया। आनन-फानन में घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने अमरदीप को अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित अमरदीप ने बताया कि वह ज्ञान विहार के नजदीक साहू मैरिज गार्डन में काम करता है। बुधवार रात को उसे गार्डन मालिक ने कॉल कर घर पर काम के लिए बुलाया तो वह गार्डन से बाइक लेकर निकला और ब्रेकर आने पर बाइक की स्पीड स्लो इतने में पीछे से तेज रफ्तार कार आई और उसे जोरदार टक्कर मार कर निकल गई। उसके मालिक की ओर से हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना पुलिस को शिकायत देकर फरार कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved