Post Views 01
January 15, 2026
जयपुर। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का गुरुवार को औपचारिक शुभारंभ हो गया। होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव की शुरुआत ‘मॉर्निंग म्यूजिक: नाद – ध्वनि और मौन के बीच’ विषय पर शास्त्रीय संगीत प्रस्तुति से हुई। इस अवसर पर ऐश्वर्या विद्या रघुनाथन ने शास्त्रीय संगीत की मनोहारी प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुर, लय और साधना के संगम के साथ महोत्सव का पहला दिन खास बन गया।
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में इस वर्ष दुनिया भर से 500 से अधिक लेखक, विचारक और बुद्धिजीवी भाग ले रहे हैं। गुरुवार का प्रमुख आकर्षण बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर का सत्र रहा। ‘जावेद अख्तर: दृष्टिकोण’ विषय पर आयोजित इस सत्र में उनके साथ वरीशा फरासत संवाद करेंगी। इस दौरान जावेद अख्तर कविता, सिनेमा और समाज से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा करेंगे।
इसके अलावा ‘अमर ज्योति: भारत का भविष्य’ विषय पर आयोजित सत्र में गोपाल कृष्ण गांधी से नारायणी बसु संवाद करेंगी। पांच दिनों तक चलने वाले इस साहित्यिक महोत्सव में प्रौद्योगिकी, साहित्य, राजनीति, खेल, इतिहास और सिनेमा जैसे विविध विषयों पर विचार-विमर्श होगा। अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य के अंतर्गत बांग्लादेश और वेनेजुएला के हालिया घटनाक्रमों पर भी चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले संगीत कार्यक्रम भी दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण बने रहेंगे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved