Post Views 51
January 14, 2026
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार समावेशी विकास के संकल्प के साथ कर रही है कार्य : भागीरथ चौधरी
सूरज देवी पाटनी सभागार में केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय अजमेर द्वारा आयोजित दो दिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी के समापन सत्र में सम्मिलित हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी
किशनगढ़ (अजमेर), 14 जनवरी 2026
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की सही और समय पर जानकारी आमजन तक पहुँचना अत्यंत आवश्यक है, ताकि प्रत्येक पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सके। केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी किशनगढ़ स्थित श्रीमती सूरज देवी पाटनी सभागार में केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय अजमेर (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा आयोजित दो दिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार समावेशी विकास के संकल्प के साथ कार्य कर रही है और ऐसी प्रदर्शनी जनजागरूकता का सशक्त माध्यम हैं। प्रदर्शनी के जरिए केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं—कृषि, किसान कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण—से जुड़ी जानकारियाँ आमजन तक प्रभावी रूप से पहुँचाई जा रही हैं। केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने विद्यार्थियों, राष्ट्रीय सेवा योजना, स्काउट-गाइड से जुड़े युवाओं एवं आम नागरिकों की सक्रिय सहभागिता की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं की भागीदारी से योजनाओं का प्रभाव कई गुना बढ़ता है। प्रश्नोत्तरी, संगोष्ठी और सहभागिता आधारित गतिविधियों ने कार्यक्रम को उपयोगी और संवादपरक बनाया।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने सफल आयोजन के लिए केंद्रीय संचार ब्यूरो, जिला प्रशासन एवं सभी सहयोगी संस्थाओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे प्रयास आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में मजबूत आधार प्रदान करते हैं।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved