Post Views 01
January 14, 2026
14 जनवरी, 2026 बुधवार। एसीबी, मुख्यालय के निर्देश पर ए०सी०बी० (एस०यू०) अजमेर इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये आरोपी श्री हरीराम यादव सहायक उप निरीक्षक पुलिस, पुलिस थाना सिविल लाईन, जिला अजमेर को परिवादी द्वारा दर्ज प्रकरण मे चालान पेश करने की एवज मे आज 20,000 रूपये भारतीय मुद्रा के नोट व 8,000 रूपये के डमी नोट(कुल 28,000) लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस श्री गोविन्द गुप्ता ने बताया कि ए०सी०बी० (एस०यू०) अजमेर को एक शिकायत इस आशय की प्राप्त हुई कि परिवादी द्वारा दर्ज प्रकरण मे चालान पेश करने की एवज मे दिनांक 13.01.26 को 70,000 रूपये की रिश्वत राशि लेना तय कर आज दिनांक 14.01.26 को 20,000 रुपये भारतीय मुद्रा के नोट व 8,000 रूपये के डमी नोट रिश्वत प्राप्त की।
जिस पर एसीबी, अजमेर रेंज, अजमेर के उप महानिरीक्षक पुलिस श्री आनन्द शर्मा के सुपरवीजन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वन्दना भाटी, भ्र०नि०ब्यूरो, एस०यू०-अजमेर के निर्देशन में श्रीमती मीरा बेनीवाल निरीक्षक पुलिस, ए०सी०बी० (एस०यू०) अजमेर द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए श्री हरीराम यादव सहायक उप निरीक्षक पुलिस, को 20,000 रुपये भारतीय मुद्रा के नोट व 8,000 रूपये के डमी नोट रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव एवं महानिरीक्षक श्री राजेश सिंह के सुपरवीजन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved