Post Views 01
January 14, 2026
अजमेर मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष में आगरा गेट शिव सागर मंदिर स्थित मराठा कालीन श्री वैभव महालक्ष्मी व श्री पंचमुखी हनुमान जी मंदिर पर अवसर पर मंदिर में विशेष श्रृंगार व पूजन किया गया ।मंदिर के महंत पंडित प्रकाश चन्द्र शर्मा व पंडित कपिल शर्मा ने बताया नर सेवा नारायण सेवा के मूलमंत्र को चर्चित करते हुए कि इस अवसर पर प्रातः कालीन आरती दिनभर भक्तों द्वारा भगवान का पूजन किया गया ।भक्तों को गुलगुले भुजे व पकौड़ी का प्रसाद बांटा गया ।इस अवसर पर विशेष महाआरती व भगवानों का श्रृंगार किया गया। यह जानकारी पंडित प्रमोद शर्मा ने दी
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved